Home न्यूज़ Xiaomi, Vivo और Oppo ने पेश किया क्रॉस-ब्रांड फाइल ट्रान्सफर फीचर: 20Mbps...

Xiaomi, Vivo और Oppo ने पेश किया क्रॉस-ब्रांड फाइल ट्रान्सफर फीचर: 20Mbps से ज्यादा की मिलेगी डाटा ट्रान्सफर स्पीड

0

Xiaomi, Oppo और Vivo ने आज अपने क्रॉस ब्रांड फाइल ट्रान्सफर फीचर की घोषणा कर दी है। जिसका मतलब है की ये तीनो चीनी स्मार्टफोन मेकर अब यूजर को आपस में फाइल ट्रान्सफर करने की सुविधा प्रदान करेगी। इस ग्रुप ट्रान्सफर सपोर्ट के बाद आपको इन तीनो ब्रांड के फ़ोनों के बीच 20Mbps की स्पीड से डाटा शेयर करने की सुविधा मिल जाती है जिसके लिए आपको किसी थर्ड-पार्टी एप्प का इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ता। तो चलिए नज़र डालते है इस फीचर पर:

यह भी पढ़िए: Samsung ने Xiaomi के साथ पार्टनरशिप में पेश किया 108MP कैमरा सेंसर

Xiaomi, Oppo और Vivo का Cross-Brand Data Transfer फीचर

ये तीनो ही स्मार्टफोन मेकर अभी के लिए अपने-अपने फ़ोनों में फाइल ट्रान्सफर एप्लीकेशन देती है लेकिन इनका इस्तेमाल आप सिर्फ इन्ही की डिवाइसों में कर सकते है। तो इस क्रॉस-ब्रांड फाइल ट्रान्सफर फीचर के बाद यह आपको एप्पल के AirDrop जैसा शेयरिंग सपोर्ट मिलता है जो iOS प्लेटफार्म के अनुकूल है।

गूगल भी काफी दिनों से AirDrop जैसे एंड्राइड फाइल ट्रान्सफर जैसे फीचर पर काम आकर रहा है लेकिन यह सिर्फ पिक्सेल फ़ोनों में मिलेगा या सभी एंड्राइड फ़ोनों में यह साफ़ नहीं किया गया है। अभी के लिए यह AirDrop का एक अच्छा अल्टरनेटिव भी कहा जा सकता है।

इस डाटा ट्रान्सफर फीचर में पेश करने के साथ ही साफ़ किया है की इस से आप काफी अलग-अलग फॉर्मेट फाइल को ट्रान्सफर कर सकते है जिसमे फोटो, विडियो, गानें और सभी डाक्यूमेंट्स आदि को शामिल किया गया है। थर्ड पार्टी एप्लीकेशनों की तुलना में यहाँ पर 20Mbps के डाटा ट्रान्सफर स्पीड से फाइल ट्रान्सफर करेगा।

अभी के लिए यह सर्विस सिर्फ पेश की गयी है यूजर के लिए पब्लिक बीटा वर्जन के तौर पर यह इस महीने के अंत में उपलब्ध होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version