Oppo Reno 2-सीरीज होगी 28 अगस्त को क्वैड कैमरा सेटअप और 20x ज़ूम सपोर्ट के साथ इंडिया में लांच

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

ओप्पो ने पहले ही ट्विटर के माध्यम से ये साफ कर दिया था कि कंपनी अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन Oppo Reno 2 को 28 अगस्त के दिन इंडिया में लांच करने के लिए पूरी तरह तैयार है जिसके मीडिया इन वाइट भी भेजने शुरू कर दिए गए है।

सबसे पहले यहाँ पर सबसे ख़ास बात यही है की यह स्मार्टफोन सबसे पहले इंडिया में लांच किया जा रहा है और दूसरी बात ये की कंपनी ने इमेज में सीरीज का इस्तेमाल किया है यानि की आपको यहाँ पर 1 से ज्यादा स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे और लेटेस्ट लीक जानकारी के मुताबिक यहाँ Reno 2, Reno 2Z और Reno 2F को लांच किया जा सकता है। तो चलिए नज़र डालते है इन्ही सामने आई कुछ जानकारियों पर:

यह भी पढ़िए: Redmi K20 Pro vs Oppo Reno 10x Zoom

Oppo Reno 2 से जुड़ी जानकारियाँ

Oppo Reno 2 में आपको सामने की तरफ 6.5-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ फुल-व्यू डिस्प्ले दी जाएगी। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी दिया जायेगा। Reno 2 में आपको स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट के साथ 8GB रैम का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है।

oppo-reno-2-official-teaser

इसके अलावा इसमें आपको एंड्राइड पाई आधिरत Color OS  सॉफ्टवेयर भी दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP Son IMX586 सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 13MP का हाइब्रिड ज़ूम लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है।

Oppo Reno 2Z और Reno 2F के फीचर

इस Reno 2 सीरीज के Reno 2Z फोन में आपको 6.53-इंच की AMOLED डिस्प्ले FHD+ रेज़ोलुशन के साथ मिल सकती है। यहाँ पर आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर के साथ-साथ गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी देखने को मिल सकती है। अगर लीक्स की माने तो इसमें आपको MediaTek Helio P90 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

Image result for oppo reno
ओप्पो रेनो 10x इमेज

फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ Reno 2Z में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड तथा 2MP डेप्थ और मैक्रो सेंसर के साथ दिखाई दे सकता है। उम्मीद है की यह स्मार्टफोन आपको 24,000 से 27,000 रुपए की कीमत के बीच में पेश किया जा सकता है।

इसके अलावा इस सीरीज के अन्य फोन Reno 2F में भी आपको 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा इस डिवाइस से जुडी अभी कोई जानकरी सामने नहीं आई है लेकिन इतना जरुर है की यह फोन 20,000 रुपए की कीमत में उपलब्ध हो सकता है।

Related Articles

ImageApple के डायनामिक आइलैंड जैसे सेटअप के साथ 7 मार्च को लॉन्च होगा Realme C55

Realme C55 को अभी हाल ही में ऑनलाइन वेबसाइट पर देखा गया था, जिसके बाद से फोन की चर्चा तेज़ हो गयी थी। अब खबर मिली है, कि यह नवीनतम स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। दरअसल, Realme की इंडोनेशियाई शाखा ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रोमो पेज के माध्यम से फोन के लॉन्च …

ImageOppo ने भी पेश किया अपना Reno सब-ब्रांड; 10 अप्रैल को करेगा नया फोन स्नैपड्रैगन 855 के साथ लांच

पिछले साल Realme को सब-ब्रांड के रूप में लांच करने के बाद अब Oppo अपने नए सब-ब्रांड Reno को पेश कर रहा है। कंपनी के वॉयस प्रेजिडेंट शेन यिरेन ने इस बारे में जानकारी दी। ओप्पो के वाईस प्रेसिडेंट शेन यिरेन ने बताया कि कंपनी Reno सब-ब्रैंड लाने जा रही है। कंपनी द्वारा पेश लोगो को देखने …

ImageReno6 5G सीरीज हुई 90Hz OLED डिस्प्ले और 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच

Oppo ने आज कंपनी ने 5G कनेक्टिविटी के साथ Reno सीरीज के दो स्मार्टफोन Oppo Reno6 5G, Oppo Reno6 Pro 5G को लांच कर दिया है। दोनों फ़ोनों को एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर के साथ पेश किया है। Reno 6 Pro में क्वैड कैमरा के साथ दोनों ही फ़ोनों में 65W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी …

ImageOppo Reno 3 Pro और Reno 3 हुए 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट और क्वैड कैमरा सेटअप के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo शायद से पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस को इस्तेमाल करने वाली पहली कंपनी थी तथा अपनी Reno सीरीज में हाइब्रिड ज़ूम के तौर पर इसको पेश किया था। इसके बाद आज कंपनी ने 5G कनेक्टिविटी के साथ Reno सीरीज के 2 स्मार्टफोन Oppo Reno 3 और Reno 3 Pro को लांच कर दिया है। दोनों फ़ोनों …

ImageOppo Reno5 Pro 5G और Reno5 5G हुए 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट और क्वैड कैमरा सेटअप के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo ने आज कंपनी ने 5G कनेक्टिविटी के साथ Reno सीरीज के 2 स्मार्टफोन Oppo Reno5 5G और Reno5 5G Pro को लांच कर दिया है। दोनों फ़ोनों को एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर के साथ पेश किया है। 64MP क्वैड कैमरा के साथ यहाँ पर दोनों फ़ोनों में 65W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। तो …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products