Home अफवाहे/लीक्स Redmi लाने वाला है सबसे तेज़ प्रोसेसर के साथ अपना नया फ्लैगशिप...

Redmi लाने वाला है सबसे तेज़ प्रोसेसर के साथ अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन

0

Redmi ने अभी हाल ही में Redmi Note 7 को चीन में लांच किया है और Redmi Note 7 Pro भी जल्द ही लांच किया जायेगा। अभी हाल ही में कंपनी के सीईओ Lu Weibing ने अपने Weibo अकाउंट पर यह सुनिश्चित किया है की कंपनी ने किफायती फ्लैगशिप फोन पर काम करना शुरू कर दिया है जिसमे आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट देखने को मिल सकता है।

Lu Weibing ने Weibo पर हाल ही में 2 इमेज पोस्ट की है जिनमे Shenzhen में बने R&D सेण्टर पर पूरी Redmi टीम को दिखाया गया है इसके अलाव अन्य इमेज में मीटिंग करते हुए दिखाया गया है। पोस्ट में यह भी बताया गया है की कंपनी को अपने Redmi Note 7 Pro और आगामी स्नैपड्रैगन 855 फ्लैगशिप फोन से काफी उम्मीद है। 

यह भी पढ़िए: स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ पेश होने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

Redmi लाएगी SD 855 जल्द?

इस साल के शुरुआत में Xiaomi CEO ने यह साफ़ किया था की जल्द ही शाओमी एक नया स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ पेश करेगी। और इसी क्रम में अभी Lu Weibing ने भी अपने Weibo अकाउंट से साफ़ किया है की कंपनी फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसमे आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट देखने को मिलेगी।

अभी के लिए Redmi के इस नए स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से जुड़े स्मार्टफोन के बारे में कोई ख़ास जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद यही की जा रही है की इस डिवाइस का नाम Redmi X रखा जा सकता है। शाओमी इस साल Poco F1 के अपग्रेड वर्जन Poco F2 को भी लांच करेगी तो कंपनी यहाँ पर सबसे किफायती SD 845 चिपसेट वाले Poco F1 की तरह सबसे किफायती SD 855 चिपसेट Poco F2 में उपलब्ध करवा सकती है।

Note 7 Pro में मिलेगा 48MP कैमरा?

Redmi Note 7 Pro भी इस महीने के अंत तक लांच किया जा सकता है। यह पहले ही सुनिश्चित हो चूका है की इस डिवाइस में Sony IMX586 का 48MP सेंसर इस्तेमाल किया जा सकता है। अफवाहे यह भी है की डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ०साथ आपको 128GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया जा सकता है।

इसके अलावा डिवाइस के सभी स्पेसिफिकेशन Note 7 के समान ही होंगी। जिसके तहत 6.3-FHD+ वाटर-ड्राप नौच डिस्प्ले, 6GB रैम, MIUI 10 कस्टम स्किन के साथ एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर भी दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 48MP+5MP का ड्यूल रियर कैमरा  तथा 13MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी बैकअप के लिए 18W चार्जर के साथ 4000mAh की बड़ी बैटरी भी दी जा सकती है।

Redmi Note 7 Pro स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

मॉडल Redmi Note 7 Pro
डिस्प्ले 6.3-इंच FHD+ डिस्प्ले; 2340*1080 रेज़ोलुशन, वाटर-ड्राप नौच
प्रोसेसर 2.2GHz स्नैपड्रैगन 675 ओक्टा-कोर प्रोसेसर
रैम 3GB/ 4GB/6GB LPDDR4X
इंटरनल स्टोरेज 32GB/ 64GB, हाइब्रिड सिम स्लॉट
सॉफ्टवेयर MIUI 10 (एंड्राइड 9 पाई )
रियर कैमरा 48MP + 5MP
फ्रंट कैमरा 13MP
अन्य  4G ड्यूल VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, 3.5 mm ऑडियो जैक, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, और एक्सेलेरोमीटर
बैटरी 4000mAh, 18W चार्जर
कीमत अभी घोषित नहीं

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version