Home न्यू लांच Xiaomi Mi Pocket Speaker 2 हुए इंडिया में लांच; एक बार चार्ज...

Xiaomi Mi Pocket Speaker 2 हुए इंडिया में लांच; एक बार चार्ज होने पर देंगे 7 घंटे का म्यूजिक

0

वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर शाओमी ने आज भारतीय बाज़ार में अपना लेटेस्ट ऑडियो प्रोडक्ट Mi Pocket Speaker 2 को लांच कर दिया है। यह एक छोटा स्पीकर है जो 5W स्पीकर और कंपनी के अनुसार 7 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करेगा, मतलब एक बार फुल-चार्ज होने पर यह आपको 7 घंटे का म्यूजिक आउटपुट प्रदान करने में सक्षम होगा।

Mi Pocket Speakers 2 के मुख्य फीचर:

  • 5W स्पीकर
  • 7 घंटे का बैकअप
  • ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टिविटी विकल्प
  • कीमत 1,499 रुपए

यह भी पढ़िए:  Redmi 6 Pro के आधिकारिक रेंडर आये सामने; नौच डिस्प्ले होगी खासियत

Mi Pocket speaker 2 के फीचर

शाओमी द्वारा पेश किये गये ये पॉकेट स्पीकर ब्लूटूथ 4.1 अनुकूल है जिसका मतलब है की इनकी रेंज लगभग 10 मीटर तक होगी। 1200mAh की बैटरी आपको लगभग 7 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करेंगी। यह स्पीकर्स -10 डिग्री से 40- डिग्री सेल्सियस तम्प्मन के बीच में आराम से काम करेंगे जिसकी USB इनपुट पॉवर 5V/1A दी गयी है।

स्पीकर्स की बॉडी पॉलीकार्बोनेट और ABS मटेरियल से बनी हुई है जिसका बाहरी आवरण एल्युमीनियम एलाय से बना हुआ है। स्पीकर्स की बॉडी को जर्मनी की कंपनी Tymphany के साथ मिलकर डिजाईन किया गया है। कंपनी ने कहा है की स्पीकर पर दिया गया फैब्रिक नेट डिजाईन एक साफ़ आवाज के साथ ‘परफेक्ट बेस और ट्रेबल’ प्रदान करने में सक्षम होगा।

सामने की तरफ आपको LED स्टेटस इंडिकेटर भी दिए गये है। यहाँ पर आप बिल्ट-इन माइक्रोफोन की सहायता से कॉल कर सकते है जबकि म्यूजिक अपने आप रुक जायेगा तथा कॉल पूरी होने पर अपने आप दोबारा चालू हो जायेगा।

स्पीकर में ऊपर की तरफ कण्ट्रोल बटन भी दिए गये है जिनके माध्यम से आप म्यूजिक को स्टॉप/प्ले तथा वॉल्यूम को कम/ज्यादा कर सकते है। इसके अलावा आपको एक स्मार्ट पुश बटन भी दिया गया है जिसके द्वारा आप स्पीकर को ऑन/ऑफ तथा दो बार प्रेस करने पर किसी नयी डिवाइस से जोड़ सकते है।

Mi Pocket Speaker 2 की कीमत और उपलब्धता

शाओमी ने Pocket Speaker 2 को इंडिया में 1,499 रुपए की कीमत में लांच किया है जो 21 जून से mi.कॉम पर ब्लैक और वाइट कलर विकल्प में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने आज ही भारत में अपना 1000 वाँ सर्विस सेटर खोला है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version