Home न्यू लांच Xiaomi Mi Casual, City और Travel Backpacks हुए लैपटॉप स्टोरेज के साथ...

Xiaomi Mi Casual, City और Travel Backpacks हुए लैपटॉप स्टोरेज के साथ लांच; जाने कीमत

0

शाओमी ने भारत में अपने बैकपैक की श्रेणी में कुछ नए विकल्पों को जोड़ा है। कंपनी ने अपने 3 नए बैकपैक – Mi Casual Backpack, Mi City Backpack और Mi Travel Backpack को लांच किया है। तीनो ही बैकपैक Mi इ-स्टोर पर उपलब्ध है जिनकी कीमत 899 रुपए से शुरू होती है। (Read in English)

यह भी पढ़िए: 8 बेस्ट डॉक्यूमेंट और फोटो स्कैनर एप्लीकेशन; iOS और एंड्राइड के लिए

Mi Casual बैकपैक की विशेषता

Mi Casual बैकपैक को 600 checkered-डिजाईन पॉलिएस्टर मटेरियल से डिजाईन किया गया है जो इसको थोडा मोटा, टिकाऊ और वाटर-प्रूफ बनाता है। बैकपैक में आपको 2 कम्पार्टमेंट मिलते है जिनमे से एक थोडा बड़ा है जिसमे आप 15.6-इंच का लैपटॉप भी रख सकते है तथा दुसरे कम्पार्टमेंट में आप कार्ड्स, वॉलेट आदि रख सकते है।

बेकपैक पर आपको एक प्लास्टिक का हैंडल भी दिया गया है जिसके द्वारा आप अपने पुलोवर, जैकेट्स को रख सकते है जिस से आपके हाथ फ्री रहेंगे।

Mi Casual Backpack की मुख्य विशेषताएँ:

  • चेक-पैटर्न द्वारा बना गया क्लासिक डिजाईन
  • YKK क्वालिटी वाली ज़िप
  • दो कम्पार्टमेंट- 1 बड़ा और 1 छोटा
  • एंटी-स्प्लैश और टिकाऊ
  • 15.6 इंच लैपटॉप भी रख सकते है।
  • वाटर बोतल के लिए पॉकेट
  • ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर में उपलब्ध

कीमत: 899 रुपए

यहाँ से खरीदे 

Mi City बैकपैक की विशेषता

दूसरी तरफ, Mi सिटी बैकपैक, ग्रे वोवन सामग्री से बना चार स्टोरेज कम्पार्टमेंट के साथ उपलब्ध एक बेहतरीन बैकपैक है। इसकी मुख्य पॉकेट में 14-इंच के लैपटॉप तक फिट हो सकता है जो कि एक velcro starp  के माध्यम से बंद किया जा सकता है जबकि फोन, पावर बैंक, कलम और सभी अन्य छोटी वस्तुओं जैसे अन्य सभी पॉकेट में स्टोर किया जा सकता है।

इसके अलावा, बैकपैक के लेफ्ट साइड में गीले सामान रखने के लिए स्पेशल PVC कोटिंग युक्त पॉकेट दी गयी है।

Mi City Backpack की मुख्य विशेषताएँ:

  • ग्रे-वोवन मटेरियल और स्लीक डिजाईन
  • 4 कम्पार्टमेंट
  • वॉलेट और फोन के लिए छुपी हुई ज़िप पॉकेट
  • EPE फिलिंग ताकि कंधो पर जोर ना पड़े
  • 14-इंच का लैपटॉप रख सकते है
  • लैपटॉप और टेबलेट के लिए अलग से पॉकेट
  • डार्क ग्रे और लाइट ग्रे रंग में उपलब्ध

कीमत: 1,599 रुपए

यहाँ से खरीदे

यह भी पढ़िएXiaomi Mi Earphones हुए भारत में लांच; कीमत 399 रुपए से शुरू

Mi Travel बैकपैक की विशेषता

शाओमी का Mi ट्रैवल बैकपैक बहुत ही प्रीमियम का है। यह 14-इंच के लैपटॉप के साथ अपने सभी बड़े सामान को स्टोर करने के लिए अपने व्यक्तिगत सामान या खेल का सामान और बैक पॉकेट को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पॉकेट वाले अतिरिक्त कम्पार्टमेंट के साथ आता है। इसके अलावा, बैकपैक वाटर-प्रूफ है, छाता या पानी की बोतल के लिए स्टोरेज पॉकेट, और मोबाइल फोन, बैटरी और यूएसबी केबल्स रखने के लिए भी डेडिकेटेड पॉकेट।

Mi Travel Backpack की मुख्य विशेषताएँ:

  • मॉडर्न-मेश स्टाइल
  • दो एक्स्ट्रा कम्पार्टमेंट जिनमे थोडा एक्स्ट्रा स्पेस भी दिया गया है।
  • वाटरप्रूफ कोटिंग
  • छुपी हुई कार्ट-स्ट्राप
  • वाटर बोतल के लिए अलग से पॉकेट
  • ब्लू और ग्रे कलर में विकल्प

कीमत: 1,999 रुपए

यहाँ से ख़रीदे

Oppo F7 के स्पेसिफिकेशन आये सामने; Notch Screen और MediaTek Helio P60 के साथ हो सकता है लांच

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version