Home अफवाहे/लीक्स Xiaomi Mi A2 की स्पेसिफिकेशन आई सामने; हो सकता है जुलाई के...

Xiaomi Mi A2 की स्पेसिफिकेशन आई सामने; हो सकता है जुलाई के अंत तक लांच

0

शाओमी इस साल की शुरुआत से ही स्मार्टफोन में मार्किट के हर सेगमेंट में बेहतरीन फ़ोनों को लांच कर रही है चाहे वह Redmi Note 5 Pro हो, Redmi 6 हो या Mi 8 SE। अब आज एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह डिवाइस एक स्विस रिटेलर digitec.ch पर देखी गयी है जहाँ इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशन और लांच डेट बताई गयी है।

यह भी पढ़िए: LG X5 (2018) हुआ 4500mAh और एंड्राइड ओरियो के साथ लांच

यह डिवाइस चीन में पेश की गयी Mi 6X से काफी मिलती जुलती है और हार्डवेयर के मामले में भी कुछ ज्यादा अंतर नहीं है। फोन में आपको ड्यूल कैमरा, नवीनतम एंड्राइड ओरियो से अलावा 6GB / 128GB स्टोरेज की सुविधा भी दी जा सकती है।

Xiaomi A2 के स्पेसिफिकेशन (लीक)

रिटेलर द्वारा लीक हुई इमेज से अनुसार शाओमी की यह नयी डिवाइस आपको एंड्राइड वन प्रोग्राम के साथ मिलेगी। डिवाइस में सामने की तरफ आपको 5.99-इंच की FHD+ डिस्प्ले 18:9 रेश्यो के साथ पेश की जा सकती है। जिसमे प्रोसेसर के तौर पर 2.20GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दी जा सकती है। स्विस ऑनलाइन स्टोर के अनुसार ये डिवाइस 4GB/6GB रैम तथा 32GB/64GB/128GB स्टोरेज विकल्प के साथ उपलब्ध हो सकती है।

यह भी पढ़िए: Xiaomi Mi Max 3 को मिला 3C सर्टिफिकेशन; हो सकता है जल्द ही लांच

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 12MP + 20MP का ड्यूल रियर कैमरा तथा सामने की तरफ 20MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। लिस्टिंग के अनुसार यहाँ पर पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर, टाइप C चार्जिंग पोर्ट, तथा क्विक चार्ज सपोर्टेड 3010mAh की बैटरी दी जा सकती है। वैसे ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन हम उम्मीद करते है की यह स्टॉक एंड्राइड ओरियो के साथ पेश की जाएगी।

Xiaomi A2 की कीमत और उपलब्धता

स्विस रिटेलर की लिस्टिंग के अनुसार, Mi A2 के 32GB स्टोरेज वरिएन्त की कीमत 289 यूरो (लगभग 22,800 रुपए) तथा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के लिए 329 यूरो (लगभग 26,000 रुपए) कीमत तय की जा सकती है। डिवाइस का टॉप वरिएन्त आपको 369 यूरो यानि की लगभग 29,100 रुपए की कीमत में उपलब्ध हो सकता है। लेकिन हम उम्मीद करते है की शाओमी आपनी इस डिवाइस कोइंडिया में एक अलग प्राइस टैग के साथ लांच करेगा। लिस्टिंग में फोन की सेल डेट 8 अगस्त बताई गयी है तो अनुमान यही है की जुलाई महीने के अंत तक यह डिवाइस ग्लोबली लांच की जा सकती है।

यह भी पढ़िए: Apple iOS 12 बीटा: कैसे करे अपने फोन को iOS 12 बीटा में अपडेट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version