Home न्यूज़ Xiaomi Mi 6X (Mi A2) होगा 25 अप्रैल को लांच; ड्यूल कैमरा...

Xiaomi Mi 6X (Mi A2) होगा 25 अप्रैल को लांच; ड्यूल कैमरा होगा खासियत

0

यह आधिकारिक हो गया है की कंपनी अपने आगामी मिड-रेंज फोन Mi 6X को 25 अप्रैल को एक इवेंट के दौरान लांच करने वाली है। यह जानकारी शाओमी द्वारा की सार्वजनिक की गयी है जिन्होंने चीन की सोशल नेटवर्किंग साईट Weibo पर फोन के आधिकारिक टीज़र को शेयर किया था। तो, आखिरकार हम Mi 5X के अपग्रेड वर्जन Mi 6X को देख पाएंगे जो शायद भारत में Mi A2 के रूप में लांच किया जा सकता है। (Read in English)

यह भी पढ़िएReliance Jio जल्द करेगा इन्टरनेट आधारित JioHome TV सर्विस को लांच

शाओमी द्वारा एक नया टीज़र पेश किया गया है जिसमे ब्लू-कलर में Mi 6X को दिखाया गया है। फोन का डिजाईन काफी कुछ रेड्मी नोट 5 प्रो के समान प्रतीत होता है। इसके अलावा शाओमी में पीछे और आगे दोनों तरह 20MP का कैमरा सेंसर दिया जायेगा।

Xiaomi Mi 6X के फीचर (आपेक्षित)

इस से पहले, Mi 6X को TENAA पर देखा गया था जहाँ पर डिवाइस के जुड़े काफी स्पेसिफिकेशन सामने आये थे। जिनके अनुसार फोन में 5.99-इंच FHD+ डिस्प्ले (2160 x 1080) 18:9 स्क्रीन रेश्यो के साथ उपलब्ध हो सकता है। Mi A2 में 2.2GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट और 4GB रैम / 64GB इंटरनल स्टोरेज विकल्प के साथ लांच किया जा सकता है। अफवाहों के अनुसार डिवाइस में 2,910mAh की बैटरी दी जा सकती है।

यह भी पढ़िए: WhatsApp से करे अब डिलीट की गयी मीडिया फाइल्स को दोबारा डाउनलोड

फोटोग्राफी के लिए, Mi 6X में 20MP का रियर कैमरा 12MP के सेकंड्री सेंसर के साथ दिया गया है।

यह डिवाइस आपको एंड्राइड ओरियो आधारित MIUI 10 पर रन करते हुए उपलब्ध होगी, लेकिन Mi A2 मार्किट में स्टॉक-एंड्राइड के साथ उपलब्ध होगा।

Mi A2 इंडिया में Mi A1 ले अपग्रेड वर्जन के रूप में लांच किया जायेगा। Mi A1 जो पिछले साल लांच किया गया था शाओमी का एकमात्र स्टॉक-एंड्राइड डिवाइस है। यह 5.5-इंच HD डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट, ड्यूल 12MP रियर कैमरा और 3080mAh की बैटरी दी गयी थी। Mi A1 अभी के समय में 13,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है।

Xiaomi Mi A2/ 6X के स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

मॉडल Xiaomi Mi A2
डिस्प्ले 5.99-इच FHD+ (2160 x 1080), 18:9 डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626
रैम 4GB
आंतरिक स्टोरेज 64GB
सॉफ्टवेयर  एंड्राइड ओरियो 8.1
प्राथमिक कैमरा 20MP +8MP, f/2.0 अपर्चर और f/1.8 अपर्चर
सेकेंडरी कैमरा 20MP, f/2.0 अपर्चर
बैटरी 2,910mAh
माप 158.88×75.54×7.3mm
अन्य 4G VoLTE, Wifi, ब्लूटूथ, GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर
प्राइस  अभी घोषित नहीं

7 Smartphones Expected to Launch In April 2018 In India

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version