Home न्यूज़ Xiaomi Mi 6X (Mi A2) हुआ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Mi 6X (Mi A2) हुआ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

शाओमी ने Mi 5X को इंडिया में Mi A1 नाम से एंड्राइड वन प्रोग्राम के तहत लांच किया था। इसी की सफलता को देखते हुए कंपनी ने आज चीन में अपना नया शाओमी Mi 6X लांच कर दिया है। Mi 5X की ही तरह इसका अपग्रेडेड वर्जन Mi 6X भी शाओमी के अपने कस्टम MIUI OS पर रन करेगा। (Read In English)

Xiaomi Mi 6X के फीचर

Mi 6X के चीन लांच इवेंट में, शाओमी ने Mi 6X के कैमरे के बारे में काफी उत्साहित होकर बात की है की कैमरा इस फोन का मुख्य आकर्षण है। Mi 6X में आपको AI-पोवेरेड 12MP+20MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी दावा करती है की डे-लाइट में 12MP का सेंसर मुख्य सेंसर की तरह इस्तेमाल होगा जबकि लो-लाइट शूटिंग में 20MP सेंसर को प्राइमरी सेंसर के रूप में उपयोग करेगा। 20MP सेंसर फोन में f/1.75 अपर्चर और 2μm पिक्सेल साइज़ के साथ दिया गया है जो लो-लाइट में बेहतर इमेज लेने में मदद करेगा।

सामने की तरफ, शाओमी 6X में 20MP का Sony IMX376 सेंसर, सॉफ्ट LED फ़्लैश के साथ दिया गया है। शाओमी दावा करती है 6X के ड्यूल कैमरा 206 सीन्स के लिए ऑप्टीमाइज़्ड है जिससे यह अच्छे से इमेज को पहचान कर ऑप्टिमाइज़ करता है। शाओमी 6X सेल्फी कैमरा 12-सेल्फ पोर्ट्रेट सीन्स फीचर के साथ आता है जहाँ यह आपकी सेल्फी को पहचान कर ऑप्टिमाइज़ कर सकता है। पोर्ट्रेट मोड फ्रंट और रियर दोनों कैमरा में सपोर्टेड है। यह 4K विडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है जो Mi A1 में नहीं दी गयी थी।

शाओमी 6X में 5.99-इंच FHD+डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 2.5D कर्व ग्लास के साथ दी गयी है। Nokia 7 की तरह Mi 6X (A2) में भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 ओक्टा-कोर चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया जायेगा। Mi 6X के शीर्ष वरिएन्त में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गयी है।

यहाँ पर 2,910mAh की बैटरी दी गयी है जो रेड्मी नोट 5 प्रो से काफी कम है। लेकिन फोन में क्विक चार्ज 3.0 दिया गया है जो काफी मददगार साबित होगा। कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में, ड्यूल-सिम स्लॉट, 4G VoLTE , ब्लूटूथ, Wi-Fi और GPS दिए गये है।

Xiaomi Mi 6X की कीमत और उपलब्धता

शाओमी Mi 6X के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वरिएन्त की कीमत 1,599 युआन तथा 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वरिएन्त की कीमत 1,799 युआन रखी गयी है। Mi 6Xके शीर्ष वरिएन्त की कीमत 1,999 युआन तय की गयी है। डिवाइस 27 मई से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Xiaomi Mi 6X के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Xiaomi Mi 6X
डिस्प्ले 5.99-इच FHD+ (2160 x 1080), 18:9 डिस्प्ले
प्रोसेसर  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660
रैम 4GB/6GB LPDDR 4X
आंतरिक स्टोरेज 64GB/128GB eMMC 5.1
सॉफ्टवेयर  एंड्राइड नोगत 7.1.1
प्राथमिक कैमरा 12MP +20MP, f/1.75 अपर्चर और f/1.75 अपर्चर
सेकेंडरी कैमरा 20MP
बैटरी 2,910mAh; क्विक चार्ज
माप 7.3mm पतला
अन्य 4G VoLTE, Wifi, ब्लूटूथ, GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर
प्राइस  अभी घोषित नहीं

 

Asus Zenfone Max Pro M1 FAQ; आपके सभी सवालो के जवाब

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version