Home न्यूज़ Xiaomi MIUI 11 में होगा डार्क मोड, अल्ट्रा पॉवर सेव मोड और...

Xiaomi MIUI 11 में होगा डार्क मोड, अल्ट्रा पॉवर सेव मोड और ऐड से भी मिलेगा छुटकारा

0
MIUI 11

Xiaomi की MIUI कस्टम स्किन Mi एप्लीकेशनों के माध्यम से काफी ऐड दिखाती है। शाओमी के प्रशसंक और शाओमी स्मार्टफोन यूजर इस बात से काफी परेशान दिखाई देते है और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा भी करते है। तो कंपनी ने अपने कस्टमर फीडबैक के चलते आगामी MIUI 11 को और अधिक यूजर फ्रेंडली बनाते हुए ऐड से छुटकारा दे सकती है।

ऐड ना दिखाने का फैसला कंपनी के CEO Lei Jun ने 3 घंटे तक चलने वाले MIUI डेवलपर कांफ्रेस के बाद लिया है। यह फैसला कंपनी ने एड को लेकर अभी के यूजर एक्सपीरियंस को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा कदम कहा जा सकता है।

यह भी पढ़िए: Xioami Mi Pay पेमेंट सर्विस हुई इंडिया में लांच कैशलेस सिस्टम के लिए एक और विकल्प

Xiaomi MIUI 11 के फीचर

MIUI 11 पर कंपनी जनवरी से ही काम कर रही है जिसका मुख्य उद्देश्य यूजर को ‘नया और बेहतर सॉफ्टवेयर’ देना है। शाओमी के प्रोडक्ट डायरेक्टर Wang Teng Thomas ने भी CEO Lei Jun के ऐड-हटाने वाले फैसले की पुष्ठी की है। इसी के साथ उन्होंने लगभग 3 घंटे की MIUI डेवलपर के साथ मीटिंग की आगे यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा सकता है।

अपने यूजर के फीडबैक और MIUI कम्युनिटी के पॉइंट ऑफ़ व्यू को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है। यूजर अपनी पसंद के 3 फीचर को वोट दे सकते है और जो सबसे ज्यादा वोट प्राप्त करेगा डेवलपर इउसको डिवाइस में उपलब्ध करवाएंगे।

MIUI 11 में जो फीचर दिए जा सकते है:

  • WeChat / QQ एप्प में कॉल रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  • SMS, फोटो, डॉक्यूमेंट और अन्य फाइलों के लिए लोकल रीसायकल बिन
  • मैग्नीफाइंग ग्लास ताकि यूजर आसानी से टेक्स्ट या पिक्चर को ज़ूम करके देख सके
  • नया नोटिफिकेशन बॉक्स जिसमे आपको कुछ कस्टम फ़िल्टर भी मिलेंगे।
  • अल्टीमेट पॉवर सेविंग मोड
  • कैलेंडर में इवेंट को लेकर बदलाव

यह भी पढ़िए: Xiaomi Redmi Go का रिव्यु हिंदी में: फीचर फोन का स्मार्ट विकल्प

इनके अलावा सिस्टम-लेवल डार्क मोड भी आगामी अपडेट में देखने को मिल सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version