कैसा हो जब आप वीडियो कॉल पर हो और आपका कमरा अस्त व्यस्त होने पर आप एक क्लिक में अपना बैकग्राउंड बदल पाएं, ये सुनने में काफी दिलचस्प लग रहा है, और इसी चीज को मुमकिन करने के लिए Whatsapp एक नए फीचर को पेश कर रहा है। दरअसल अपने यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग के एक्सपीरियंस को और भी दिलचस्प बनाने के लिए Whatsapp AR फीचर को शामिल करने वाला है, जिसका उपयोग Android और iOS दोनों यूजर्स कर पाएंगे। फिलहाल ये फीचर बीटा टेस्टिंग में है, पर कंपनी जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन के साथ पेश कर सकती है।
ये पढ़े: Poco Pad 5G धमाकेदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता
WhatsApp AR फीचर की जानकारी
इसकी जानकारी WBBetaInfo द्वारा साझा की गयी है। जानकारी के अनुसार Whatsapp में वीडियो कालिंग के दौरान यूजर्स कई डायनामिक फेसिअल फिल्टर्स का उपयोग कर पाएंगे। इनमें रियल टाइम में अपने बैकग्राउंड को एडिट करना, कलर टोन को बदलना, आस पास की चीजों को ब्लर करना, और अपने वीडियो कॉल अपीयरेंस को पर्सनलाइज़ करने जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। इस फीचर के अंतर्गत पहले से डिज़ाइन किये गए कुछ बैकग्राउंडस को शामिल किया जायेगा।
Whatsapp ने इसके पहले low-light mode को भी पेश किया है, जो कम रौशनी वाली जगहों पर भी ज्यादा विजिबिलिटी की सुविधा देता है, ताकि यूजर्स अच्छे से इंटरैक्ट कर पाएं। इसका उपयोग करना काफी आसान है, इसके लिए वीडियो कालिंग के दौरान एक टॉगल बटन को चालू करना होता है, और वीडियो फीड की की विजिबिलिटी और भी बेहतर हो जाती है। इस फीचर को खास शाम या रात को होने वाले कॉल्स के लिए बनाया गया है।
इन सब के अतिरिक्त Whatsapp touch-up mode को भी पेश करने वाला है, जिसकी सहायता से वीडियो कालिंग के दौरान आपके चेहरे को और भी बेहतर लुक दिया जा सकता है, जैसे स्किन टोन या दाग धब्बो जैसी चीजों को चेहरे से हटाना आदि। ताकि किसी भी वीडियो कॉनफेरेन्स के दौरान आप बेहतर महसूस कर पाएं।
ये पढ़े: Realme Narzo 70 Turbo 5G स्पेसिफिकेशन्स और कलर वैरिएंट्स लीक; जल्द हो सकता है लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।