Home न्यूज़ WhatsApp पर आया ये मैसेज और गुडगाँव के इस इंजीनियर ने गँवा...

WhatsApp पर आया ये मैसेज और गुडगाँव के इस इंजीनियर ने गँवा दिए 42 लाख! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती !

0

ऑनलाइन ठगी को के रोज़ नए केस बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन इस बार मामला थोड़ा हैरान कर देने वाला है, क्योंकि इसका शिकार एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जो गुरुग्राम का निवासी है। इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर को एक्स्ट्रा कमाई का ज़रिया देने के नाम पर 42 लाख रूपए ठग लिए गए। इस बार जालसाज़ों ने WhatsApp द्वारा इन्हें ढेर सारा पैसा कमाने वाली एक पार्ट-टाइम ऑनलाइन नौकरी का झाँसा दिया, जिसमें इन्हें कोई पैसा मिला तो नहीं, बल्कि ये 42 लाख रूपए भी इनके हाथ से चले गए।

ये पढ़ें: ऑनलाइन स्कैम को रोकने के लिए WhatsApp ने मांगी आम जनता की मदद

गुरुग्राम सॉफ्टवेयर इंजीनियर से कैसा ठगे गए 42 लाख रूपए ?

ये घटना 24 मार्च, 2023 की है, जब इस व्यक्ति को WhatsApp पर एक पार्ट-टाइम जॉब का मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि YouTube पर वीडियो लाइक करने के बदले में इन्हें अच्छी तन्खवा या इनकम मिल सकती है। इन्होने दिलचस्पी दिखाई तो दिव्या नाम की लड़की ने इन्हें एक Telegram ग्रुप पर जोड़ दिया, जिसमें अन्य व्यक्तियों ने इन्हें बताया कि अगर ये अपने कुछ पैसे निवेश करते हैं, तो वो इन्हें बड़े मुनाफे के साथ जल्दी वापस मिलेंगे।

इस इंजीनियर ने बताया कि, “दिव्या के अलावा कमल, अंकित, भूमि, इत्यादि लोगों ने भी मुझे Telegram ऐप पर यही सब कहा और मैंने कुल 42,31,600 रूपए बताये गए अकाउंट में डाल दिए। इन लोगों ने बाद में मुझे बताया कि मैंने कम से कम 69 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है। लेकिन मुझे पैसे निकालने से मना कर दिया गया और अतिरिक्त 11,000 रूपए फिर जमा करने को कहा गया। जब मुझे अजीब लगा तो मैं पुलिस में गया।”

इसके बाद जब इन्होंने अपने पैसे निकालने की कोशिश की, तो इन्हें रोक दिया गया। अब पुलिस ने FIR लिख ली है, लेकिन फिलहाल इनका पैसा भी एक ऑनलाइन स्कैम में ठग लिया गया है। ये ऑनलाइन स्कैम साधारण कॉल, WhatsApp, Facebook, Instagram और मेल द्वारा किये जा रहे हैं, जिसमें एक ऑनलाइन और पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर लोगों का पैसा चोरी हो रहा है। ये जालसाज़ नकली ऑनलाइन जॉब के नाम पर बेरोज़गारी और अचानक एक बड़े पैमाने में रोज़गार खो देने वाले लोगों का लाभ उठा रहे हैं। ये ऑफर काफी आकर्षक होते हैं, जैसे एक दिन में कमाएं 5,000 रूपए, बिना 12वीं किये भी केवल मोबाइल पर काम करके कमाएं अच्छी सैलरी, वीडियो लाइक करने पर मिलेंगे अच्छे पैसे, इत्यादि। इंटरनेट पर इस तरह के ठगों से आप सावधान रहें। अपने या अपने अकाउंट की निजी जानकारी किसी को न दें और ना ही पैसे ट्रांसफर करें।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version