iPhone 15 सीरीज़ को लेकर अफवाहें काफी आ चुकी हैं। हर बार की तरह Apple से यही उम्मीद है कि ये सीरीज़ भी सितम्बर में ही लॉन्च होगी। लेकिन फिर भी इस बार इस iPhone सीरीज़ को लेकर कुछ तो अलग होने वाला है और वो ये है कि इस बार iPhone 15 सीरीज़ भारत में ही बनेगी। हालांकि कंपनी ने ये घोषणा नहीं की है, लेकर नयी रिपोर्ट का कहना कुछ ऐसा है।
ये पढ़ें: Jio Cinema Premium Subscription: अब Jio यूज़र भी फ्री में नहीं देख सकेंगे Jio Cinema
TrendForce द्वारा सामने आयी नयी रिपोर्ट बताती है कि इस बार iPhone 15 भारत में बनेंगे और इन्हें बनाने का काम Tata Group को मिला है, जो भारत में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इसके साथ ही पूरी दुनिया में iPhone बनाने वाली चार कंपनियों में अब भारत भी शामिल है। Tata के अलावा ये काम Foxconn, Luxshare और Pegatron करते हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार कोविड महामारी के बाद Apple को अपनी सप्लाई चैन की व्यवस्था को मज़बूत बनाये रखने के लिए ये कदम उठाना पड़ा है।
साथ ही ये भी ख़बर आयी है कि Tata को Pro मॉडल बनाने में शामिल नहीं किया गया है। फिलहाल भारत में Tata द्वारा iPhone 15 और iPhone 15 Plus ही असेम्ब्ल किये जायेंगे और भारत में डिस्ट्रीब्यूशन का काम भी Tata का ही होगा।
इसी ब्लॉग द्वारा इस रिपोर्ट में इन चारों कंपनियों के बीच नयी iPhone 15 सीरीज़ को लेकर अस्मेबल ऑर्डरों का वितरण भी बताया गया है, जिसकी तस्वीर आप नीचे देख सकते हैं।
इस वितरण के अनुसार अभी Tata को या भारत को iPhone 15 Pro मॉडलों को बनाने या असेम्ब्ल करने का काम नहीं दिया गया है, इन पर फिलहाल अन्य तीन विदेशी कंपनियां ही काम करेंगी। जबकि Tata को iPhone 15 और iPhone 15 Plus के 5% यूनिट असेम्ब्ल करने के राइट्स मिले हैं, जो भारत में ही बनेंगे। हालांकि 5% राइट्स मिलने के बाद भी भारत में बनने वाले iPhones यूनिट का नंबर बड़ा ही होगा। Tata ने कुछ समय पहले बेंगलुरु स्थित Wistron प्लांट भी टेक ओवर किया था और आसार हैं कि इन फोनों का निर्माण वहीँ होगा।
भारत में iPhone निर्माण के बाद क्या सस्ते होंगे iPhone ?
भारत में iPhones बनने के बाद ये सस्ते मिलेंगे या नहीं, इस सवाल से पहले ये बात ज़रूर जान लेनी चाहिए कि ये पहली बार नहीं है, जब भारत में iPhones बन रहे हैं। इससे पहले Foxconn अपने तमिलनाडु प्लांट में iPhone 12 का निर्माण कर चुका है और iPhone SE 3 फोनों को भी भारत में Wistron द्वारा बेंगलुरु में असेम्ब्ल किया गया है। लेकिन इन फोनों को लेकर हमने कीमतों में कोई अंतर नहीं देखा।
दरअसल, Apple का दृष्टिकोण अपने ग्राहकों को सस्ते से सस्ते में फ़ोन देना नहीं, बल्कि एक अच्छा, एडवांस और मज़बूत स्मार्टफोन देना है और इसीलिए ये अपनी कीमतें सभी देशों में लगभग एक जैसी ही बनाये रखते हैं। हालाँकि इम्पोर्ट या आयात के कारण लगने वाली ड्यूटी से ये भारत में थोड़ा और महंगा हो जाता है। इसीलिए ये सोचना गलत होगा कि iPhone 15 सीरीज़ की कीमतों में भारत में असेंबली होने के कारण कुछ कमी आएगी। हालांकि आयात के कारण लगने वाली ड्यूटी में राहत मिल सकती है और नयी सीरीज़ भारत में इस कारण थोड़ी सस्ती हो सकती है, लेकिन वर्तमान में मौजूद iPhones की कीमतें वही रहेंगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।