अगर मैसेजिंग ऐप की बात हो, तो इस पूरी दुनिया में WhatsApp सबसे ज़्यादा लोकप्रिय ऐप है। और शायद लोकप्रिय या प्रचलित होने के कारण ही ये स्कैमर या ठगी करने वालों की भी पहली पसंद बन गयी है। क्योंकि करोड़ों की तादाद में लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, इसीलिए ऑनलाइन फ्रॉड करने के लिए यहां लोग आसानी से और ज़्यादा मिलते हैं। इस ऐप पर किसी भी तरह का आकर्षकण देते हुए कोई लिंक या मैसेज भेजकर, लोगों को फंसाना आसान है। हाल ही में WhatsApp पर इसी तरह का एक और मैसेज वायरल हो रहा है। इसे मुंबई पुलिस ने Pink WhatsApp scam का नाम दिया है। इसमें लोगों को एक लिंक भेजा रहा है, जिस पर क्लिक करके आप WhatsApp का नया लुक और बेहतर फ़ीचर पाने के लिए ऐप डाउनलोड करें। लेकिन ये एक फ्रॉड है।
Pink WhatsApp Scam पर क्लिक करने से डाटा और धन की हो सकती है हानि
मुंबई पुलिस ने खुद परामर्श जारी करते हुए कहा है कि लोगों को WhatsApp पर एक नया मैसेज मिल रहा है जिसका नाम ‘Pink WhatsApp’ है। इस सलाह या एडवाइजरी में लोगों को इस मैसेज द्वारा आये लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है। मुंबई पुलिस के अनुसार ये एक नया धोखा है, जो एक नए WhatsApp का लुक और फ़ीचर देने का लालच देते हुए, WhatsApp पर फैलाया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि ज़्यादा फीचरों के साथ नए पिंक लुक वाले WhatsApp के बारे में, WhatsApp पर ही काफी चर्चा हो रही है। ये सच नहीं केवल एक धोखा है, जिस पर क्लिक करने से किसी अंजान सॉफ़्टवेयर के माध्यम से आपके मोबाइल को हैक किया जा सकता है। ऑनलाइन या साइबर धोखाधड़ी करने के लिए ठग उपयोगकर्ताओं को नए नए तरीकों से अपने जाल में फंसाते हैं और ये भी उसी का एक उदाहरण है। ये एक फिशिंग लिंक है, जिस पर क्लिक करने से WhatsApp का नया लुक नहीं, बल्कि कोई गलत सॉफ्टवेयर आपके फ़ोन में प्रवेश कर सकता है, जिससे आपको कई तरह के नुक्सान हो सकते हैं। इनमें बैंक अकाउंट के पासवर्ड का चोरी होना, आपकी निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल, तस्वीरों व वीडियो पर हैकरों का कब्ज़ा, स्पैम अटैक, और अपने स्मार्टफोन पर आपका नियंत्रण न रहना, जैसे बड़े नुकसान हो सकते हैं।
Pink WhatsApp से कैसे सुरक्षित रहें ?
डिजिटल दुनिया के जितने फायदे हैं, उतने ही नुकसान भी, इसीलिए आपको यहां सतर्क रहने की ज़रुरत है।
- किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी जांच कर लें या वेरीफाई कर लें।
- कोई भी ऐप को, मैसेज पर आये लिंक से नहीं, बल्कि Google Play Store या Apple Store से ही डाउनलोड करें।
- दूसरों को कोई लिंक फॉरवर्ड करने या भेजने से पहले, वो सही है या नहीं इसकी जांच कर लें।
- अगर आपको किसी परिस्थति में अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर करनी भी है, तो ऑफलाइन ही करें। ऑनलाइन अपनी जानकारी शेयर ना करें।
- तकनीकी जगत में हो रहे स्पैम या ठगी के बारे में खबरों में आ ही जाता है, तो खबरों पर नज़र बनाये रखें और कुछ भी ऑनलाइन करने से पहले सावधान रहे और जांच करें।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।