जहां सभी कंपनी अपने चैटबॉट को बेहतर बनाने में लगी है, वहीं चीन की एक स्टार्टअप कंपनी इस मामले में आगे निकलती नजर आ रही है। हाल ही में इस कंपनी ने DeepSeek R1 नाम से एक AI मॉडल लॉन्च किया है, जो लॉन्च होते ही काफी प्रचलति हो गया है। आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Allu Arjun की Pushpa 2 जल्द मचाएगी OTT पर धमाल, इस तारीख को हो रही रिलीज़
DeepSeek R1 AI मॉडल क्या है?
ये DeepSeek नामक चीनी कंपनी द्वारा तैयार किया गया एक एडवांस्ड AI मॉडल है, जिसे रीजनिंग मॉडल भी कहा जा सकता है। इसे v3 की तरह एक हाइब्रिड आर्किटेक्चर पर बनाया गया है, और इसे R1 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया गया है। हालांकि, अभी ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी नहीं है।
DeepSeek R1 के पॉपुलर होने का कारण
इस AI मॉडल को ChatGPT की टक्कर में पेश किया गया है, और रिपोर्ट्स के अनुसार जिस एडवांस्ड लेवल के लिए जहां ChatGPT प्रतिमाह मोटी रकम चार्ज करता है, वहीं इस AI मॉडल में उसका लाभ मुफ्त में लिया जा सकता है।
इतना ही नहीं बात करें API की तो उस मामले में भी ये ChatGPT से काफी सस्ता है, क्योंकि Open AI 01 की कीमत प्रति मिलियन इनपुट के लिए 15 USD और प्रति मिलियन आउटपुट के लिए 60 USD है, जबकि DeepSeek R1 की कीमत प्रति मिलियन इनपुट के लिए मात्र 0.55 USD और प्रति मिलियन आउटपुट के लिए मात्र 2.19 USD है।
DeepSeek कंपनी की शुरुआत Lian WenFeng द्वारा साल 2023 में की थी। कंपनी को बनाने का उद्देश्य आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस को डेवलप करना है। कंपनी का हेड क्वार्टर चीन के हांग्जो शहर में स्थापित किया गया है।
ये पढ़ें: लॉन्च से पहले iPhone SE 4 का वीडियो लीक हुआ, इस शानदार डिजाइन के साथ होगा जल्द लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।