Pushpa 2: The Rule ने रिलीज होते ही थियेटर में धमाल मचा दिया था, लेकिन ऐसे कई लोग होंगे जो इस मूवी को देख नहीं पाए होंगे। आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आपको बता दूं, कि ये मूवी जल्द ही OTT पर रिलीज होने वाली है, आगे Pushpa 2 OTT रिलीज़ और इससे संबंधित अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
ये पढ़ें: लॉन्च से पहले iPhone SE 4 का वीडियो लीक हुआ, इस शानदार डिजाइन के साथ होगा जल्द लॉन्च
Pushpa 2 OTT रिलीज़
इतने इंतजार के बाद आखिरकार Pushpa 2 OTT पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को Netflix पर जनवरी के आखिर या फरवरी के शरुआत में रिलीज किया जा रहा है, हालांकि सटीक तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इसे 30 जनवरी 2025 को रिलीज किया जा सकता है।
OTT पर Pushpa 2 का एक्सक्लूसिव एक्सटेंडेड कट भी उपलब्ध होगा
यदि आपको फिल्मों का ज्यादा ही शौक है, और आप उन पार्ट्स को देखना भी पसन्द करते हैं, जिन्हें थिएटर रिलीज के समय नहीं दिखाया गया है, तो ये आपके लिए खुशखबरी हो सकती है, क्योंकि Netflix पर इस फिल्म की 20 मिनट की अनदेखी फुटेज को भी शामिल किया जाएगा।
Pushpa 2 की कहानी
कहानी पहले पार्ट के बाद से ही शुरू होती है, जिसमें pushpa एक बड़ा आदमी बन चुका होता है, और बड़े पैमाने पर चंदन की लड़कियों की तस्करी करता है। इस बीच पूरे इलाके में लोग उसे मानने लगते है। दूसरी ओर SP भंवर सिंह शेखावत पुराने बदले की आग में उसको पकड़ने में लगा होता है, इस बीच दोनों के बीच झड़प चलती रहती है। आखिर में कुछ गुंडे पुष्पा की भतीजी को किडनैप कर लेते हैं, तब पुष्पा उनसे लड़ने जाता है, और इससे उसका एक और नया दुश्मन पैदा हो जाता है। आखिर में पुष्पा अपने सौतेले भाई के घर किसी कार्यक्रम में जाता है, वहां एक ब्लास्ट होता है, और Pushpa 3 का संकेत दिया जाता है।
अन्य जानकारी
फिल्म न बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, इस फिल्म द्वारा 1800 करोड़ की कमाई की गई है। फिल्म को कहानी, एक्शन, और Pushpa के एटीट्यूड ने सबका दिल जीत लिया है। बस कुछ दिनों का इंतजार है, फिर इस फिल्म को आप अपने फोन में देख पाएंगे।
ये पढ़ें: इस NPS योजना से मिलेगी हर महीने 1 लाख रूपये पेंशन, इस तरह उठाए लाभ
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।