Vivo X90 सीरीज़ को कंपनी ने पिछले हफ्ते तीज किया था और आज इसकी भारत की लॉन्च की तारीख़ सामने आ गयी है। Vivo की ये फ्लैगशिप सीरीज़, जो चीन में पिछले साल नवंबर में आयी थी, 26 अप्रैल, 2023 को भारत में लॉन्च की जाएगी। Vivo X90 सीरीज़ में तीन प्रीमियम स्मार्टफोन, Vivo X90, Vivo X90 Pro, और Vivo X90 Pro+ शामिल हैं, हालांकि भारत में केवल दो स्मार्टफोन Vivo X90 और X90 Pro के लॉन्च होने के ही आसार हैं। इन दोनों स्मार्टफोनों में आपको MediaTek का हाई-एन्ड चिपसेट Dimensity 9000 मिलेगा और इनके कैमरा भी काफी पावरफुल हैं।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy M14 5G 15,000 से भी कम में भारत में लॉन्च हुआ
Vivo X90 सीरीज़ कब होगा भारत में लॉन्च
Vivo ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके ये जानकारी दी है। इस ट्वीट में एक वीडियो भी है और ये बताया गया है कि भारत में Vivo X90 सीरीज़ अगले हफ्ते 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। Flipkart पर भी इसका पेज लाइव है।
Vivo X90 और X90 Pro+ स्पेसिफिकेशन
Vivo X90 Pro और Vivo X90, दोनों में MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट है, जिसके साथ 12GB तक की RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। इन दोनों में 6.78-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। साथ ही सॉफ्टवेयर में भी ये एक ही जैसे हैं, जो Android 13 आधारित OriginOS 3 कस्टम UI पर काम करते हैं।
दोनों में मुख्य अंतर कैमरा सेटअप और बैटरी का है। Vivo X90 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का Sony IMX989 सेंसर, 50MP का 2x पोर्ट्रेट लेंस (Sony IMX758 सेंसर) और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। जबकि X90 में 50MP का Sony IMX866 सेंसर, 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP के 50mm 2X पोर्ट्रेट लेंस शामिल हैं। के साथ दिया गया है। हालांकि सेल्फी सेंसर दोनों में 32MP का है।
Pro वैरिएंट में 4870mAh की बैटरी है और Vivo X90 में 4810mAh की बैटरी। दोनों में 120W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट मौजूद है। अन्य फीचरों में 5G, WiFi 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-सी ऑडियो, इत्यादि शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































