Home Uncategorized Vivo X21 होगा अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 19 मार्च को लांच;...

Vivo X21 होगा अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 19 मार्च को लांच; रिपोर्ट

0

चीनी स्मार्टफोन मेकर विवो भारत में अपने नए विवो 9 को लांच करने वाली है। वैसे कंपनी ने अभी तक किसी नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह भारत में विवो का पहला अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर युक्त स्मार्टफोन हो सकता है। लेकिन हाल में आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 27 मार्च को भारत में लांच इवेंट से पहले चीन में 19 मार्च को अपना एक और स्मार्टफोन विवो X21 लांच करने वाली है जिसके मीडिया इनवाइट भी शेयर किये जा चुके है।

अभी कुछ ही दिन पहले कंपनी ने चीन में एक्स20 यूडी प्लस लांच किया था, जिसमे आपको अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया था। अब लगता है कंपनी इसका अपग्रेड वर्जन लांच करने वाली है जिसमे अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ नवीनतम एंड्राइड दिया जा सकता है।

यह भी पढ़े: Redmi Note 5 की खूबियाँ और कमियाँ

विवो X21 के स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

3C सर्टिफिकेशन के समय पर वीवो X21A चार संस्करणों में दिखाया गया था तो पूरी सम्भावना है की X21A का थोडा किफायती वर्जन के रूप में X21 को पेश किये जाये।

कंपनी ने अभी इस फ़ोन के बारे में कोई जानकारी आधिकारिक रूप में शेयर नहीं की है, इसलिए स्पेसिफिकेशन के बारे अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन अफवाहे और मीडिया इनवाइट से इतना अंदाजा लगाया जा सकता है की फ़ोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ ड्यूल कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है। प्रोसेसर के लिए, स्नैपड्रैगन 670 SoC के साथ 6GB रैम का विकल्प भी मौजूद हो सकता है। बाकि रियल स्पेसिफिकेशन तो  आधिकारिक लांच के बाद ही पता चल पाएंगी।

Samsung Galaxy S9+ First Impressions (हिंदी में)

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version