Home Uncategorized Vivo V9 की इमेज, स्पेसिफिकेशन और फीचर आधिकारिक पेज पर देखे गये

Vivo V9 की इमेज, स्पेसिफिकेशन और फीचर आधिकारिक पेज पर देखे गये

0

Vivo की आगामी iPhone नौच युक्त डिवाइस V9 लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार अब 23 मार्च को लांच की जाएगी। पहले चर्चा थी की यह डिवाइस 27 मार्चको लांच होगी लेकिन कंपनी ने फ़ोन के 22 मार्च को होने वाले ग्लोबल लांच के तुरंत बाद इसको भारत में लांच करने का मन बना लिया है।(Read in English)

सबसे पहले आधिकारिक पेज पर दी गयी V9 की पूरी जानकारी के बारे में भारतीय leakster ईशान अग्रवाल ने देखा और रिपोर्ट किया। यहाँ पेज पर फ़ोन के बारे में इ जानकरी दी गयी है सिवाए उसकी कीमत के क्योकि जो कीमत लिखी गयी है वह सामान्य नहीं है।

यह भी पढ़े: Xiaomi Redmi 5 Vs Infinix Hot S3 के स्पेसिफिकेशन की तुलना

Vivo V9 के स्पेसिफिकेशन

जैसा की उम्मीद थी विवो V9 में भी iPhone जैसा नौच दिया जायेगा। 6.3-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी जा सकती है जिसका स्क्रीन रेश्यो 19:9 होगा।

आन्तरिक रूप से विवो V9 में स्नैपड्रैगन 626 SoC 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प के साथ दिया जा सकता है। पेज पर दी गयी जानकारी द्वारा यह साफ़ हो जाता है की फ़ोन में एक अलग मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया जायेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में यहाँ पर एंड्राइड ओरेओ आधारित FunTouch OS 4.0 दिया जायेगा जिसमे आपको Apps Clone और FiturSmart Split 2.0 की सुविधा भी दी जाएगी।

यह भी पढ़े: Samsung Galaxy S9 और S9+ Hidden Feature, Tips and Trick; हिंदी में

फोटोग्राफी के लिए, विवो V9 में आपको 12MP + 8MP का ड्यूल कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 24MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जायेगा। यहाँ दिखाया गया है की फ़ोन में कैमरा AI और 4K विडियो रिकॉर्डिग की सुविधा के साथ पेश किया जायेगा।

अन्य सुविधाओ में, विवो V9 में 4G LTE सपोर्ट, फेस असेस, फिंगरप्रिंट सेंसर और AR स्टीकर शामिल होंगी तथा फ़ोन में 3,260mAh की फ़ास्ट चार्जिंग वाली बैटरी दी जाएगी।

विवो V9 की कीमत

विवो V9 की कीमत का अभी को कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन V7 का अपग्रेड फोन होने के कारण यह एक मिड-रेंज फोन होगा तो हम उम्मीद कर सकते है की इसकी कीमत 25,000 रुपए के आस पास होगी। यह फोन बिक्री के लिए गोल्ड और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।

विवो V9 का विवरण

मॉडल  Vivo V9
डिस्प्ले 6.3-इंच (19:9), FHD+ (2280 x 1080 pixel) डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.2Ghz स्नैपड्रैगन 626
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरेओ आधारित Funtouch OS 4.0
सेल्फी कैमरा 24MP, AI ब्यूटी
रियर कैमरा 12MP + 8MP, f/2.0 अपर्चर लेंस, ड्यूल -टोन LED फ़्लैश , 4k video
बैटरी 3260mAh बैटरी
अन्य 4G, VoLTE, 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ , फेस अनलॉक फिंगरप्रिंट सेंसर और GPS, AR stickers
कीमत अभी घोषणा नहीं

10 Best Phones with iPhone X Like Notch Display

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version