Image
EXPAND

Xiaomi Family; Redmi 5 vs Redmi Note 5 vs Redmi Note 5 Pro (हिंदी में)

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

शाओमी ने अभी कुछ दिन पहले ही अपने 2 किफायती स्मार्टफोन रेड्मी नोट 5 और रेड्मी नोट 5 प्रो को लांच किया था। कुछ ही दिनों में रेड्मी के ये दोनों ही फोन काफी लोकप्रिय हो गया है। कंपनी द्वारा दोनों ही डिवाइस रेड्मी नोट 4 का अपग्रेड वर्जन कहे गये है। लेकिन कल शाओमी ने अपने एंट्री लेवल फोन रेड्मी 4 का अपग्रेड वर्जन रेड्मी 5 लांच किया है। यह भी एक एंट्री लेवल फोन है।

शाओमी के तीनो ही स्मार्टफोन अपने प्राइस सेगमेंट में बेस्ट फ़ोनों में से एक है इसलिए हमने इन तीनो फ़ोनों की तुलना की है ताकि आपको अपने बजट के अनुसार एक बेहतर डिवाइस चुनने में सहायता मिले। चलिए डालते है एक नज़र:

Xiaomi Redmi 5, Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro का विवरण

मॉडल  Xiaomi Redmi 5 Xiaomi Redmi Note 5 Xiaomi Redmi Note 5 Pro
डिस्प्ले 5.7-इंच  (18:9),  720 x 1440 pixel HD+ डिस्प्ले 5.9-इंच full HD+ 1080×2160 डिस्प्ले 5.9-इंच full HD+ 1080×2160 डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 2.0GHz ओक्टा कोर स्नैपड्रगन 625 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636

 

रैम 2GB/3GB/4GB 3GB/4GB 4GB/6GB
इंटरनल स्टोरेज 16GB/32GB/64GB, 128GB तक बढ़ा सकते है 32GB/64GB (128GB तक बढ़ा सकते है) 64GB (256GB तक बढ़ा   सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड नोगट MIUI 9.0 के साथ एंड्राइड नोगट MIUI 9.0 के साथ एंड्राइड नोगट MIUI 9.0 के साथ
प्राथमिक कैमरा f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 12MP सेंसर, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, LED फ़्लैश f/2.2 एपर्चर लेंस के साथ 12MP सेंसर, फेज डिटेक्शन,ऑटोफोकस, ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश 12MP+5MP रियर कैमरा, LED फ़्लैश, f/2.2 और f/2.0 अपर्चर, फेज डिटेक्शन,ऑटोफोकस, HDR
सेकेंडरी कैमरा 5MP 5MP का सेल्फी कैमरा 20MP सेल्फी कैमरा, LED फ़्लैश
बैटरी 3200mAh 4,000mah 4,000mah
अन्य 4G, VoLTE, ViLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर, और GPS 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, ड्यूल-सिम ,Wi-Fi, NFC, 3.5 ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर,  और अन्य सामान्य सुविधाएँ 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, ड्यूल-सिम ,Wi-Fi, NFC, 3.5 ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर, और अन्य सामान्य सुविधाएँ
कीमत 7,999/ 8,999/ 10,999 रुपए 9,999 / 11,999 रुपए 13,999 / 16,999 रुपए

 

डिजाईन और डिस्प्ले

डिजाईन की बात करे तो, शाओमी के तीनो ही फ़ोनों का डिजाईन काफी हद तक सामान है। रेड्मी 5 अपने पुराने साथी रेड्मी 4 के ही सामान है जिसमे आपको मॉडर्न यूनीबॉडी मिलती है जिसका बेक पेनल मेटल का है जिसमे ऊपर और नीचे प्लास्टिक दे गयी है तथा सामने की तरफ 5.7-इंच की HD+ डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दी गयी है।

 

रेड्मी नोट 5 भी अपने पुराने वर्जन रेड्मी नोट 4 के ही सामान है वही बैक पेनल पर मेटल के ऊपर नीचे प्लास्टिक कैप दी गयी है। लेकिन अगर फ़ोन को सामने की तरफ से देखे तो 5.99-इंच की 18:9 रेश्यो की डिस्प्ले, ऑन-स्क्रीन बटन और स्क्रीन बॉर्डर का कम होना इसको थोडा अलग बनाता है।

रेड्मी नोट 5 प्रो में आपको शाओमी का वही पुराना पैटर्न, मॉडर्न यूनीबॉडी के साथ बेक पेनल पर मेटल के ऊपर और नीचे प्लास्टिक की कैप मिलता है। लेकिन सामने की तरफ आपको गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गयी है  और स्क्रीन साइज़ भी 5.99-इंच है जो काफी आकर्षक है।

परफॉरमेंस, स्टोरेज और सॉफ्टवेयर

जैसा की स्पेसिफिकेशन से साफ़ है रेड्मी 5 में आपको 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिया गया है जो 2GB/3GB/4GB रैम विकल्प के साथ आता है तथा इंटरनल स्टोरेज के लिए भी 16GB/32GB/64GB विकल्प दिए गये है जिसके आप 128GB तक बढ़ा सकते है।

रेड्मी नोट 5 में आपको थोडा बेहतर 2.0GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दी गयी है। जो 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प के साथ आता है। नोट 5 में भी आप इंटरनल स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते है।

रेड्मी नोट 5 प्रो यहाँ भी  सबसे बेहतर 1.8Ghz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट दी गयी है जो आपको 4GB/ 6GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज विकल्प के साथ मिलता है। बाकि दोनों डिवाइस की तरह यहाँ भी आप इंटरनल स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते है।

 कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए, शाओमी ने अपनी तीनो ही स्मार्टफ़ोनों की कैमरा क्वालिटी को बेहतर करने का पूरा प्रयास किया है। रेड्मी 5 में आपको f/2.2 अपर्चर के साथ 12MP का रियर कैमरा दिया गया है जो आपको अच्छी रौशनी में अच्छे परिणाम देता है लेकिन लो-लाइट में थोडा सा कमी रह जाती है। 5MP का सेल्फी कैमरा अपने प्राइस के हिसा से सामान्य परिणाम देता है।

रेड्मी नोट 5 में आपको f/2.2 अपर्चर के साथ 12MP का रियर कैमरा मिलता है। जो आपको काफी अच्छा कैमरा आउटपुट देता है और लो -लाइट में भी संतोष जनक इमेज प्रदान करता है। 5MP का सेल्फी कैमरा यहाँ पर सामान्य आउटपुट देता है जिसको आप कीमत के हिसाब से संतोषजनक बोल सकते है।

आधुनिक ट्रेंड के अनुसार f/2.2 अपर्चर के साथ आपको यहाँ 12MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। दूसरा लेंस यहाँ पर डेप्थ इफ़ेक्ट के लिए दिया गया है जो अपने प्राइस सेगमेंट में बेस्ट कैमरा है(Mi A1 के बाद)। 20MP का बोकहे मोड युक्त सेल्फी कैमरा फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है जिसका आउटपुट भी काफी बेहतर है।

रेड्मी 5 में आपको 3200mAh की बैटरी दी गयी है जबकि रेड्मी नोट 5 और नोट 5 प्रो में आपको 4,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है।

निष्कर्ष

तीनो ही फ़ोन अपने अपने कीमत के हिसाब से अच्छे है। रेड्मी 5 एक एंट्री लेवल फ़ोन है तो जाहिर सी बात है यह इन तीनो स्मार्टफ़ोनों के मुकाबले में थोडा पीछे ही रहेगा। वही नोट 5 प्रो अब तक का रेड्मी सीरीज का सबसे महंगा फ़ोन है तो इसका प्रदर्शन भी सबसे बेहतर ही होगा। वही नोट 5 एक किफायती स्मार्टफोन है जो दोनों फ़ोनों के बीच में एक ब्रिज का काम करता है। तीनो ही फ़ोनों को आप अपने बजट के अनुसार चुन सकते है।

Top 10 Xiaomi Redmi Note 5 Pro Features and Fact That You Should Know

Related Articles

ImageApple के डायनामिक आइलैंड जैसे सेटअप के साथ 7 मार्च को लॉन्च होगा Realme C55

Realme C55 को अभी हाल ही में ऑनलाइन वेबसाइट पर देखा गया था, जिसके बाद से फोन की चर्चा तेज़ हो गयी थी। अब खबर मिली है, कि यह नवीनतम स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। दरअसल, Realme की इंडोनेशियाई शाखा ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रोमो पेज के माध्यम से फोन के लॉन्च …

ImageXiaomi Redmi Note 10S हैंड्स ऑन

Xiaomi हमेशा से ही अपने Redmi लाइनअप के तहत काफी आकर्षक प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन कॉन्बिनेशन के साथ डिवाइसों को पेश किया है। कंपनी की यह Redmi Note सीरीज में आप काफी आकर्षक स्मार्टफोन देखते आए हैं जिसकी वजह से यह इंडियन मार्केट में काफी ज्यादा लोकप्रिय साबित होती है। कंपनी के दावे के अनुसार रेडमी …

ImageRedmi Note 10 Ultra हो सकता है Dimensity 1100 चिपसेट के साथ 26 मई को लांच

अपने फ्लैगशिप लाइनअप की तरह लगता है Xiaomi अपने सब ब्रांड Redmi की काफी लोकप्रिय Note10 सीरीज में भी एक अल्ट्रा वैरीअंट पेश करने वाली है। क्योंकि हाल ही में सामने आई अफवाहें तो इसी तरफ इशारा करती हैं। फोन के कुछ पोस्टर और ऑनलइन लिस्टिंग के अनुसार यह डिवाइस जल्द ही आपको मार्केट में …

ImageXiaomi के बेहतरीन Redmi Note 12 Pro Plus को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं ये पावरफुल फ़ोन

Xiaomi ने अभी हाल ही में भारत में Redmi Note 12 Pro सीरीज़ को लॉन्च किया है। इस सीरीज़ का हाई-एन्ड स्मार्टफोन Redmi Note 12 Pro Plus भारत में 200MP कैमरा के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इसके अलावा भी फ़ोन में आपको AMOLED स्क्रीन, बेहतर डिज़ाइन, Dimensity 1080 चिपसेट और 120W फ़ास्ट चार्जिंग …

ImageRealme 10 Pro+ 5G Vs Redmi Note 12 Pro+ 5G: कौन सा आपके लिए ज़्यादा बेहतर ?

Realme ने भी हाल ही में Realme 10 Pro सीरीज़ को भारत में लॉन्च किया है। और अब Realme की सबसे बड़ी प्रतियोगी कंपनी Redmi ने भी इसी बजट में Redmi Note 12 सीरीज़ को आज भारत में लॉन्च किया है। Realme 10 Pro सीरीज़ में जहां दो स्मार्टफोन आये हैं, वहीँ Redmi ने तीन …

Discuss

Be the first to leave a comment.