Home न्यू लांच Vivo T2 और T2x 5G लॉन्च: मात्र 12,999 रूपए में खरीद सकते...

Vivo T2 और T2x 5G लॉन्च: मात्र 12,999 रूपए में खरीद सकते हैं आप

0

Vivo ने भारत में आज T2 5G और Vivo T2x 5G स्मार्टफोनों को लॉन्च किया है। दोनों स्मार्टफोन भारत में किफ़ायती दरों पर आये हैं, जिनमें Vivo T2 Snapdragon 695 चिपसेट और Vivo T2x MediaTek Dimensity 6020 के साथ उपलब्ध होंगे। आइये जानते हैं कि ये दोनों भारत में कौन से फीचरों के साथ और किस कीमत पर उपलब्ध होंगे।

ये पढ़ें: लॉन्च से पहले सामने आ गयी ASUS ROG Phone 7 की कीमत; फ़ीचर भी हुए लीक

कीमतें और उपलब्धता

Vivo T2 5G काले (Velocity Wave) और नीले (Nitro Blaze) रंगों में उपलब्ध होगा। फ़ोन को आप दो स्टोरेज वैरिएंट में 18 अप्रैल 2023 से Flipkart और vivo India online store पर खरीद सकते हैं।

  • 6+128GB – 18,999 रूपए
  • 8+128GB – 20,999 रूपए।

Vivo T2x 5G में काले (Glimmer Black), सुनहरे (Aurora Gold) और नीले (Marine Blue) रंग के विकल्प उपलब्ध होंगे। इसकी सेल फ्लिपकार्ट व Vivo स्टोर पर 21 अप्रैल 2023 से शुरू होगी।

  • 4+128GB – 12,999 रूपए।
  • 6+128GB – 13,999 रूपए।
  • 8+128GB – 15,999 रूपए।

ICICI और HDFC बैंक के क्रेडिट / डेबिट कार्डों के साथ 1,500 रूपए की छूट मिलेगी।

ये पढ़ें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G रिव्यु

Vivo T2 5G स्पेसिफिकेशन

Vivo T2 5G में 6.38-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स ब्राइटनेस के साथ दी गयी है। इसी डिस्प्ले में ऊपर नौच है, जिसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। इसी AMOLED पैनल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है। फ़ोन Snapdragon 695 चिपसेट पर काम करता है, जो iQOO Neo 7 और हाल ही में लॉन्च हुए Nord CE 3 Lite में भी मौजूद है। इसके अलावा आपको इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर सेंसर मिलेंगे जिसमें प्राइमरी 64MP कैमरा और सेकेंडरी 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल हैं।

Vivo T2 5G में 4500mAh की बैटरी है, जो 44W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। सॉफ्टवेयर साइड पर आपको Android 13 आधारित Funtouch OS 13 मिलेगा।

Vivo T2X 5G स्पेसिफिकेशन

Vivo T2X 5G में थोड़ी सी बड़ी 6.58-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है, लेकिन यहां AMOLED नहीं पैनल है। इसमें भी वॉटरड्रॉप नौच है, जिसमें 8MP का सेल्फी सेंसर फिट किया गया यही। फ़ोन में आपको MediaTek का नया Dimensity 6020 चिपसेट, 8GB तक करें और 128GB स्टोरेज के साथ दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो, इस किफ़ायती फ़ोन के रियर पेनल पर आपको 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 2MP मैक्रो सेंसर के साथ नज़र आएगा। इस स्मार्टफोन में Vivo T2 5G से थोड़ी बड़ी 5000mAh की बैटरी है, लेकिन यहां आपको केवल 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ काम चलाना पड़ेगा।

अन्य फीचरों में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.1, GPS, USB टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, इत्यादि शामिल हैं।

ये पढ़ें: ऑनलाइन पोर्टल या YONO ऐप द्वारा SBI अकाउंट कैसे खोलें

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version