ऑनलाइन पोर्टल या YONO ऐप द्वारा SBI अकाउंट कैसे खोलें

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का सबसे बड़ा बैंक है, जिसकी कुल 22,000 ब्रांच और 45 करोड़ से ज़्यादा ग्राहक हैं। अगर आप बैंकिंग सेवाओं की बात करें तो, ये बैंक एक मात्र सामाधान के रूप में सामने आता है, जिसमें आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, सभी तरह के लोन, ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, इत्यादि सेवाएं मिलती हैं। इसके अलावा इसमें NRO, NRE, NRI, भारतीय नागरिक सभी अकाउंट खोल सकते हैं। अगर आप भी इस विश्वसनीय बैंक के साथ अपना खाता खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए घर बैठे ही ऑनलाइन या SBI YONO ऐप के साथ अपना SBI अकाउंट बना सकते हैं।

ये पढ़ें: SBI YONO यूज़र नेम और पासवर्ड कैसे रीसेट करें

इस बैंक की सभी ब्रांच अक्सर भीड़ से भरी रहती हैं, ऐसे में आप ऑनलाइन ही अपना अकाउंट आसानी से बना सकते हैं। हालांकि अकाउंट पूरी तरह बना लेने के बाद, आपको एक बार नज़दीकी SBI ब्रांच में फॉर्म कमा करने जाना पड़ेगा, लेकिन फिर भी घर पर सारी कार्यवाही ऑनलाइन हो जाने से कामी समय बचता है और अंत से केवल फॉर्म जमा करने की फॉर्मेलिटी ही आपको बैंक जाकर पूरी करनी है।

ऑनलाइन SBI अकाउंट कैसे बनाएं ? इसके दो तरीके हैं। पहला आप SBI ऑनलाइन पोर्टल द्वारा ये कर सकते हैं और दूसरा SBI YONO ऐप से अकाउंट बना सकते हैं। आइये विस्तार से आपको दोनों तरीकों से अकाउंट कैसे बनेगा, बताते हैं –

SBI ऑनलाइन वेबसाइट द्वारा SBI अकाउंट कैसे खोलें – How To Create an SBI Bank Account via SBI Online Portal?

SBI Bank Account Open Online
  • सबसे पहले ww.onlinesbi.sbi पर जाएँ।
  • अब इसमें “Apply for SB/ Current Account” पर जाएँ और इसमें “for Residents Individuals” में “Small SB Account” चुनें।
  • अब इसमें “Account Opening Forms” चुनें और इसमें New account opening form” चुनें।
  • अब इसमें “Start Now” पर क्लिक करें और “Fill Customer Information System” पर जाएँ।
  • एक अन्य पेज पर फॉर्म खुलेगा, उसमें सारी जानकारी ठीक तरह से भरें और “Proceed” बटन दबा दें।
  • इसके बाद आपको Small Customer Reference Number (SCRN) नंबर मिलेगा, जिसे आप आगे Account Opening Form में भरेंगे।
  • अब Proceed का बटन दबा दें और आगे आप  “Account Information”  सेक्शन में जाएंगे, जहां ये उपरोक्त नंबर भरना है। इसके अलावा यहां पूछी गयी अन्य जानकारी भरें। जैसे आपको डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग की सेवा चाहिए या नहीं।
  • इसके बाद आप अपना नॉमिनी चुनने के लिए क्लिक करेंगे, वैसे ही एक Form DA-1 खुल जायेगा। यहां आप जानकारी भरें और फिर “Proceed” पर क्लिक करें।
  • अब सामने जो जानकारी आएँगी, उन्हें एक बार फिर ध्यान से देख लें और कहीं कुछ बदलना है, तो बदलें और फिर  “Print Account Opening Form” पर क्लिक करें।
  • इसके लिए आपको SCRN नंबर, जन्म तिथि, भरकर “Proceed” का बटन दबाना है।
  • अब इस फॉर्म, अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो और एड्रेस व पहचान प्रमाण पत्र लेकर आप नज़दीकी SBI ब्रांच में जाएँ।
  • जैसे ही ये फॉर्म प्रोसेस होगा, 1 हफ्ते में आपका SBI अकाउंट खुल जायेगा।

ये पढ़ें: अब SBI यूज़र इन सिंपल स्टेप्स के साथ WhatsApp पर भी जान सकते हैं अपना अकाउंट बैलेंस

YONO ऐप से SBI अकाउंट कैसे खोलें ? – How To Create an SBI Bank Account via YONO App?

YONO ऐप से SBI अकाउंट कैसे खोलें
  • Play Store या Apple स्टोर से SBI YONO app डाउनलोड करें।
  • अब “New to SBI में जाकर “Open Savings Account” में जाएँ।
  • यहां “Without branch visit” पर क्लिक करें और Insta Plus Saving Account में जाकर “Apply Now” पर क्लिक करें।
  • यहां “Open with Aadhaar using e-KYC” का विकल्प चुनें।
  • अब यहां अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल एड्रेस चुनें और इस मोबाइल पर आये OTP के साथ आगे बढ़ें।
  • इसके बाद FATCA / CRS declaration, PAN नंबर, इत्यादि भरकर डिस्क्लेमर में “tick” करें और “Next” का बटन दबाएं।
  • अब यहां 6 पन्नों का फॉर्म खुलेगा, उसमें “Personal Details” भरें।
  • जब इसमें आधार कार्ड भरने का नंबर आये, तो आपसे पुछा जायेगा Virtual ID द्वारा, मैन्युअली नंबर भरना या QR कोड से स्कैन करना है। तो आप जो चाहे उस विकल्प के साथ आधार नंबर दे सकते हैं। ध्यान रहे की मोबाइल नंबर वही दें, जो आधार से लिंक हो। अब “Submit” का बटन दबा दें।
  • अब आगे राज्य, जिला, गांव, शहर, इत्यादि भरकर “Next” का बटन दबा दें।
  • अब आगे आपसे PAN card number पुछा जायेगा और आधार कार्ड की फोटो मांगी जाएगी।
  • आगे आपकी शिक्षा की जानकारी, माता-पिता / पति की जानकारी और नॉमिनी की जानकारी भरनी होगी। इसके बाद “Next” का बटन दबा दें।
  • अब अपनी नज़दीकी SBI ब्रांच चैन और फिर “Next” का बटन दबाएं।
  • आगे सारी शर्तों को मंज़ूर करते हुए, terms and conditions को मानें और “Next” का बटन दबाएं।
  • अब OTP भरें और कन्फर्म करें।
  • इसके आगे आप अपने आप Video KYC process पर पहुँच जायेंगे।
  • अब दोबारा SBI YONO app >> New to SBI >> Open Savings Account >> Without branch visit > Insta Plus Saving Account पर जाकर “Resume Application” पर क्लिक करें।
  • अब फ़ोन नंबर और पासवर्ड भरें।
  • आगे आपको एक token number नज़र आएगा और इसके बाद आप “Next” का बटन दबा दें और “Start/Scheduled a video call” पर क्लिक करें।
  • अब आगे गए गए निर्देशों का पालन करते हुए, Video KYC को पूरा करें। इस कॉल के ख़त्म होने पर आपकी जानकारी वेरीफाई हो जाएगी और कुछ ही दिनों में आपका अकाउंट चालू हो जायेगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageन कोई कॉल हिस्ट्री, न सिम की ज़रुरत – कैसे करें प्राइवेट कॉल

सिम कार्ड द्वारा कॉल करने पर, हमारे फ़ोन में उसकी हिस्ट्री और टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा उस कॉल लॉग के रिकॉर्ड रहते हैं और ऐसे में कई बार फ़ोन पर कोई डिटेल देते समय प्राइवेसी या डाटा लीक होने का डर होता है। हालांकि ऐसे में लोग WhatsApp कॉल की मदद लेते हैं, लेकिन WhatsApp द्वारा …

Imageएक मिस कॉल या ऐप द्वारा इस तरह SBI बैंक ग्राहक अपने स्मार्टफोन पर निकाल सकते हैं SBI मिनी स्टेटमेंट

डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन का उपयोग अब बहुत अधिक मात्रा में हो रहा है। इसका श्रेय काफी हद ताज टेक्नोलॉजी को जाता है और बाकी कोरोना को, क्योंकि लोग अब कैश में पेमेंट देने से डरने लगे हैं। ऐसे में जब साड़ी ट्रांसैक्शन सिर्फ एक स्मार्टफोन से हो रही हैं, तो अपने बैंक अकाउंट की मिनी …

ImageSBI YONO यूज़र नेम और पासवर्ड कैसे रीसेट करें

भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारत के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित बैंकों में से एक है, जिसके करीब 43 करोड़ ग्राहक हैं और इन्हीं ग्राहकों को साड़ी बैंकिंग सेवाएं एक जगह पर मिल सकें, इसके लिए SBI ने 2017 में YONO (यू ओनली नीड वन) प्लेटफॉर्म पेश किया। Yono प्लैटफॉर्म की ऐप भी है और इसे …

ImageInstagram account पर आप ऑनलाइन हैं या नहीं, लोगों से ये Activity Status को कैसे छुपाएं

Instagram पर मैसेज सेक्शन में ऊपर सभी लोग जो आपसे जुड़े हैं, उनके प्रोफाइल पिक्चर के पास एक हरे रंग की डॉट आती है, जो बताती है कि वो ऑनलाइन हैं या नहीं। नीचे मैसेज सेक्शन में भी लोगों के नाम के नीचे लिखा होता है वो अभी एक्टिव हैं या कितने समय पहले एक्टिव …

ImageSBI डेबिट कार्ड को ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करें

SBI डेबिट कार्ड से भुगतान करने या इसके द्वारा ATM से पैसे निकालने से पहले इस कार्ड को एक्टिवेट करना अनिवार्य होता है। नया कार्ड अक्सर बैंकों से पोस्ट द्वारा ग्राहक को भिजवाया जाता है और कोई और इसका दुरूपयोग न करे, इसीलिए ये एक्टिवेट करके नहीं दिया जाता। डेबिट कार्ड मिलने पर अभी तक …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products