2023 मार्च में आने वाले स्मार्टफोन्स ( Upcoming smartphones in March 2023 )

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

फरवरी में हमने और आपने Samsung Galaxy S23 सीरीज़ और OnePlus 11 5G जैसे स्मार्टफोन देखे। इसके अलावा भारत में Vivo Y100, OnePlus 11R और iQOO Neo 7 जैसे मिड-रेंज हैंडसेट भी नज़र आये। पिछले महीना में कई नए स्मार्टफोनों को पेश करने के बाद, मार्च में कंपनियां अपनी नयी नयी टेक्नोलॉजी के साथ MWC 2023 में शिरकत कर रही हैं। साथ ही मार्च में भारत में फिर कुछ नए और दिलचस्प फ़ोन आपको देखने को मिलने वाले हैं, जिनमें महीने के पहले ही दिन यानि कल 1 मार्च 2023 को Vivo V27 Pro लॉन्च होगा, इसके अलावा Realme, OnePlus और Samsung जैसी बड़ी कंपनियां भी नए स्मार्टफोनों के साथ बाज़ार में दस्तक देने को तैयार हैं। आइये जानते हैं कि मार्च 2023 में आने वाले स्मार्टफोन्स ( Upcoming smartphones in March 2023 ) कौन से हैं।

ये पढ़ें: iQOO 7 Neo 5G रिव्यु: एक मिड-रेंज पावरफुल परफ़ॉर्मर

मार्च 2023 में आने वाले मोबाइल फ़ोन्स ( Upcoming Mobile Phones in March 2023 )

Vivo V27 Pro 

Vivo V27 Pro 1 मार्च यानि कल ही भारत में लॉन्च होने वाला है। इसमें ओक्टा कोर Dimensity 8200 चिपसेट आ सकता है, जिसके साथ 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। इसमें 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है।

इसमें ट्रिपल रियर कैमरे हैं, इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर Sony IMX766V सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर व 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। 50MP का सेल्फी सेंसर आपको आगे पंच-होल कटआउट में नज़र आएगा।

अन्य फीचरों व कीमतों के लिए आपको कल तक का इंतज़ार करना होगा।

Xiaomi 13 Pro

Xiaomi 13 Pro आज, 28 फरवरी 2023 को भारत में लॉन्च हुआ है। फ़ोन को Snapdragon 8 Gen 2, 6.78-इंच 2K फ्लेक्सिबल E6 AMOLED डिस्प्ले, LTPO पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचरों के साथ आप भारत फ़ोन को 10 मार्च 2023 से खरीद पाएंगे।

इसमें ट्रिपल Leica रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी 50MP Sony IMX989 सेंसर, 50MP टेलीफोटो लेंस (3X ऑप्टिकल ज़ूम) और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मौजूद हैं। 32MP के फ्रंट कैमरा को आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा इसमें आपको 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,820mAh की बैटरी भी मिलती है। फ़ोन का 12GB+256GB वैरिएंट 79,999 रूपए की कीमत पर रिलीज़ किया गया है, लेकिन बैंक डिस्काउंट के साथ इस पर 10,000 रूपए की छूट ले सकते हैं।

Realme GT 3

Realme GT 3 को भी MWC 2023 में ही पेश किया जाना है, लेकिन इसके बाद ये भी जल्दी ही भारत की तरफ ही रुख करेगा। फ़ोन की ख़ासियत है इसकी 240W की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी। इसके अलावा फ़ोन में पिछले साल का फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8+ Gen 1 होगा। बताया जा रहा है कि ये फ़ोन चीन में लॉन्च हुए Realme GT Neo 5 का ही ग्लोबल वर्शन होगा।

इसके अलावा फ़ोन में आपको इसमें 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 1.5K रेज़ॉल्यूशन, Sony IMX890 सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा जैसे फ़ीचर आने के आसार हैं। भारत में ये फ़ोन मार्च 2023 के दूसरे सप्ताह में आ सकता है।

Oppo Find N2 Flip

Oppo ने अपने इस नए फ्लिप फ़ोन को MWC 2023 में पेश किया है और साथ ही कंपनी ने कन्फर्म किया है कि ये फ़ोन जल्दी ही भारत में दस्तक देगा। Oppo Find N2 Flip में 3.26-इंच की वर्टीकल कवर डिस्प्ले है जो इसके लगभग आधे हिस्से पर नज़र आती है। वहीँ Flip को खोलने पर 6.8-इंच की फुल एचडी+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गयी है।

कंपनी के अनुसार, ये फ़ोन 5 साल के रिसर्च का नतीजा है और TUV Rheinland द्वारा फ़ोन को 4,00,000 बार फोल्ड और अनफोल्ड करने का सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है।

इसमें आपको 50+8 MP के ड्यूल रियर सेंसर और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीँ बैटरी इसमें 4300mAh की है, जो 44W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।

फ़ोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आयी है, लेकिन आसार हैं कि ये मार्च ( March 2023 ) में ही भारत में आ सकता है।

ये पढ़ें: सामने आई Xiaomi 13 Pro की भारतीय कीमत; जानिए बैंक ऑफर्स और अन्य जानकारी यहाँ

Poco X5 GT

Poco भी Poco X5 सीरीज़ में नया स्मार्टफोन Poco X5 GT लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो सर्टिफिकेशन साइट (BIS) पर देखा गया है। ये फ़ोन भी मार्च 2023 में आने की उम्मीद है।

इसमें 6.5-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। ये एक मिड-रेंज फ़ोन होगा, जिसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट आने की अफवाहें हैं, लेकिन ये चिपसेट अभी लॉन्च नहीं हुआ है। वहीँ कुछ रिपोर्ट कहती हैं कि इसमें Snapdragon 7 Gen 1 आएगा। इसके अलावा आपको इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी सेंसर मिलेगा। इसके अलावा फ़ोन में 67W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी आने के कयास लगाए जा रहे हैं।

OnePlus Nord 3

OnePlus Nord 3 भी मार्च में ही आ सकता है। ये फ़ोन चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus Ace 2V का ही ग्लोबल वर्ज़न होगा। चीन में ये फ़ोन 7 मार्च 2023 को लॉन्च होगा। प्रचलित टिपस्टर Max Jambor ने भी अपने ट्वीट में पुष्टि की है कि यही फ़ोन OnePlus Nord 3 के नाम से अन्य देशों में आएगा।

OnePlus Nord 3 में 6.72-इंच की AMOLED डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और 120Hz मिलने के आसार हैं। लीक हुई रिपोर्ट्स कहती हैं कि ये फ़ोन ओक्टा कोर Dimensity 9000 चिपसेट के साथ आएगा और इसमें 256GB तक के स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध होंगे। इसके अलावा फ़ोन 50MP प्राइमरी कैमरा समेत ट्रिपल रियर सेंसर, 80W फ़ास्ट चार्जिंग सुर 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

Lava Agni 2

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता LAVA का पिछले साल लॉन्च हुआ Lava Agni एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हुआ। अब कंपनी इसी के सक्सेसर LAVA Agni 2 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये एक मिड-रेंज फ़ोन होगा, जिसके लीक सामने आ चुके हैं। टिपस्टर पारस गुगलानी ने LAVA Agni 2 5G के लॉन्च को लेकर कहा है कि ये फ़ोन मार्च 2023 में लॉन्च हो सकता है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, Agni 2 5G में 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। फ़ोन में Dimensity 1080 चिपसेट आने के आसार हैं, जिसके साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज आ सकती है। इसके अलावा फ़ोन में 5000mAh की बैटरी 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने के कयास लगाए जा रहे हैं। अधिकतर मिड-रेंज फोनों की तरह, इसमें भी 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट सेंसर आ सकता है।

Moto G73

Moto G73, एक किफ़ायती स्मार्टफोन है, जो मार्च 2023 के पहले या दूसरे सप्ताह में भारत में आ सकता है। Moto का ये फ़ोन यूरोप में जनवरी में लॉन्च हो चुका है इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, ओक्टा को MediaTek Dimensity 930 चिपसेट और साथ में 8GB की रैम व 128GB की स्टोरेज है। इसमें 6.5-इंच की FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। इसके अलावा इसमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है। सेल्फी के लिए आपको इसमें 16MP पंच-होल फ्रंट सेंसर मिलेगा।

Moto G73 में भी 5000 mAh की ही बैटरी है, लेकिन इसमें केवल 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट ही मिलेगा। ये फ़ोन भारत में लगभग 25,000 रूपए की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy A14 4G

सैमसंग का ये बजट फ़ोन भी हाल ही में मलेशिया में लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। ये फ़ोन ओक्टा कोर Helio G80 प्रोसेसर पर काम करेगा। यहां स्क्रीन में वॉटरड्रॉप नौच भी है, जिसमें आपको सेल्फी सेंसर नज़र आएगा।

वहीँ इसके रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी सेंसर, 5MP अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा फिट किया गया है। चूँकि Samsung है, तो यहां आपको इस बजट फ़ोन में केवल 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही काम चलाना पड़ेगा, हालांकि बैटरी 5000mAh की है, जो काफी लम्बी चलती है।

Realme 10T 5G

Realme भी एक अफोर्डेबल (किफ़ायती) फ़ोन जल्दी ही पेश कर सकती है। अफवाहों की मानें तो, ये फ़ोन Realme 9i का ही रिब्रांडेड वर्ज़न होगा, जिसमें पावर देने के लिए Dimensity 810 चिपसेट मौजूद है। फ़ोन को NBTC और BIS से भी सर्टिफिकेशन मिल चुका है, जिसके बाद अब ये कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।

इसके अलावा इसमें आपको 6.6-इंच की LCD डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है l इसमें 6GB की रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी होगी और माइक्रो एसडी स्लॉट द्वारा आपके पास मेमोरी को बढ़ाने का विकल्प भी है। अन्य फीचरों में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh की बैटरी और Android 12 आधारित realmeUI 3.0 स्किन मौजूद हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageAndroid में नंबर कैसे ब्लॉक करे, जाने सबसे आसान तरीका

जब से हमनें फोन का उपयोग करना शुरू किया है, कही न कही हम अननॉन नंबर से आने वाले कॉल्स से परेशान रहते है, कोई हमे अननॉन नंबर से कॉल करके परेशान करता है तो कभी कभी स्पैम कॉल्स से परेशानी होती है, लेकिन हमारे फोन में ये ऑप्शन है कि हम अननॉन नंबर से …

Image2022 नवंबर में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in November 2022)

दिवाली का महीना यानि अक्टूबर अब खत्म हो गया है और साथ ही Amazon और Flipkart की दिवाली सेल भी। इस सेल में हमें कई नए स्मार्टफोन अच्छी कीमतों पर देखने को मिले। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि नवंबर में स्मार्टफोन कंपनियों की गति धीमी होने वाली है। इस महीने काफी नए स्मार्टफोन …

ImageMediaTek Dimensity 8100 के साथ आने वाले स्मार्टफ़ोन

MediaTek ने मार्च 2022 में ही Dimensity 8100 चिपसेट को लॉन्च किया है, जो कि एक पावरफुल मिड-रेंज चिपसेट है। इससे पहले कंपनी ने Qualcomm कजे फ्लैगशिप चिपसेट के साथ टक्कर लेने के लिए Dimensity 9000 को पेश किया था और अब इस नए चिपसेट के साथ कंपनी Qualcomm के मिड-रेंज चिपसेटों को भी अच्छी …

Imageअप्रैल 2024 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in April 2024

मार्च में भारतीय बाज़ार में हमने कई बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन जैसे Realme Narzo 70 Pro, Samsung Galaxy A55, iQOO Z9, Nothing Phone 2a के साथ Xiaomi 14 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन भी लॉन्च होये देखे। अब बारी है अप्रैल 2024 की, जिसमें कई स्मार्टफोन ब्रैंड अपने नए स्मार्टफोनों के साथ बाज़ार में उतरने वाली हैं। अप्रैल …

Imageदिसंबर 2023 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in December 2023

नवंबर 2023 का महीने में नए स्मार्टफोन बहुत ज़्यादा लॉन्च नहीं हुए हैं, लेकिन नए फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 के साथ पहला फ़ोन ज़रूर नज़र आया। इसके अलावा Google Pixel 8 सीरीज़ जैसे प्रीमियम फ़ोन से लेकर Lava Blaze Pro जैसे किफ़ायती फ़ोन हमने नवंबर में देखे। लेकिन आने वाले महीने में, दिसंबर …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products