Home टिप्स एंड ट्रिक्स जल्द आने वाला है WhastApp में यह अहम फीचर; जाने कैसे कर...

जल्द आने वाला है WhastApp में यह अहम फीचर; जाने कैसे कर पाएंगे इसका इस्तेमाल

0

WhatsApp काफी समय से अपनी एप्लीकेशन को iOS, एंड्राइड और विंडो फ़ोनों के लिए और भी बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर अपडेट पेश करते रहते है। WhatsApp ने अब यूजर के लिए चाट को और भी बेहतर करने के लिए स्टीकर फीचर को भी उपलब्ध करवाने की तैयारी आकर ली है। अभी यह फीचर बीटा टेस्टिंग वर्जन में उपलब्ध है और इस महीने के अंत तक सभी से लिए रोल-आउट कर दिया जायेगा।

iOS के 2.18.100 वर्जन और एंड्राइड के 2.18.329 में एप्लीकेशन को अपडेट करने पर ही यह सुविधा उपलब्ध हो पायेगी. स्टीकर के अलावा आपको स्टीकर स्टोर भी दिए गये है जिसके माध्यम से आप बिना किसी कीमत के फ्री में स्टीकर पैक को डाउनलोड कर सकते है। सबसे ख़ास बात यह है की आप इनका उपयोग WhatsApp Web पर भी आकर सकते है।

यह भी पढ़िए: OnePlus 7 हो सकता है कंपनी का पहला 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन

जाने कैसे कर पाएंगे WhatsApp में स्टीकर का इस्तेमाल

चैट में स्टीकर में इस्तेमाल करने के लिए आपको निम्लिखित प्रक्रिया को पूरा करना होगा तो चलिए शुरू करते है:

चरण 1: सबसे पहले अपनी डिवाइस में WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन (बीटा 2.18.329) में अपडेट करना जरुरी है।

 

चरण 2: अपडेट होने के बाद आप किसी भी ग्रुप या कांटेक्ट की चैट को ओपन करे और नीचे दिए गये एमोजी आइकॉन पर टैप करे।

चरण 3: इसके बाद नीचे Emoji आइकॉन और GIF के ही बराबर में आपको नया स्टीकर आइकॉन देखने को मिलेगा इस पर टैप करे।

चरण 4: यहाँ पर आपको सभी डिफ़ॉल्ट स्टीकर दिखाई देते है जिनके साथ + का निशान भी बना हुआ है जिसपर क्लिक करने पर Sticker Store ओपन हो जाता है जहाँ से आप मनपसन्द स्टीकर डाउनलोड कर सकते है।

चरण 5: इसके बाद आप आसानी से किसी भी स्टीकर को टैप करके कांटेक्ट को भेज सकते है।

नोट: स्टीकर प्राप्त करने के लिए दोनों लोगो के WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा।

स्टीकर पैक का इस्तेमाल करने के लिए आप चाहें तो गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम या फिर APK मिरर साइट से APK  फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। WABetaInfo रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन के लिए फीचर को धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है। बता दें कि यह फीचर iOS 7.0 और इससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version