Uber एप्लीकेशन के द्वारा अब करे ड्राईवर को फ्री में कॉल; जाने पूरी प्रक्रिया

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

पिछले साल जून में VoIP कालिंग फीचर को कुछ जगहों पर पेश करने के बाद Uber ने इस सर्विस को अब इंडिया में भी रोल-आउट कर दिया है। इस नए फीचर के तहत यूजर टैक्सी को बुक करने के बाद एप्लीकेशन के द्वारा ही ड्राईवर से कॉल पर बात कर सकते है जिसके लिए आपको अपना नंबर भी नहीं बताना पड़ेगा।

अभी तक ड्राईवर से बात करने के लिए आपके पास सिअर्फ़ SMS या सेलुलर कॉल की ही सुविधा मिलती है। अब आप नार्मल कॉल के अलावा आप ड्राईवर को VoIP के साथ बिना नंबर बताये कॉल कर सकते है और ठीक उसी तरह आपका ड्राईवर भी आपको कॉल कर सकता है बस मुख्य रूप से यहाँ पर नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध चाहिए होगी।

यह भी पढ़िए: TRAI के नए नियम के बाद चैनलों की नयी कीमत; जाने पूरी डिटेल्स

कैसे करे Uber एप्लीकेशन से फ्री कॉल?

यह फीचर मुख्य तौर पर इसलिए पेश किया गया है ताकि कम्युनिकेशन के लिए आपको पाने नंबर को सार्वजानिक ना करना पड़े। यहाँ पर आप आसनी से किसी भी कनेक्टेड Wi-Fi नेटवर्क के साथ भी कॉल की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपनी टैक्सी बुक करनी होगी और उसके बाद आप अपनी ट्रिप की डिटेल्स देख सकते है।

  • इसी डिटेल्स में आपको ड्राईवर के नाद के साथ नीचे की तरफ कॉल करने का आइकन भी बना हुआ दिखाई देगा।

  • जिसपर टेप करने के बाद आपको ड्राईवर के नंबर के साथ फ्री कॉल का विकल्प भी दिखाई देगा

  • फ्री कॉल विकल्प को चुनने के बाद एप्लीकेशन को माइक्रो फ़ोन इस्तेमाल करने की परमिशन के लिए एक पॉप-अप दिखाई देगा।

  • परमिशन देने के बाद कॉल शुरू हो जाएगी जिस पर आपको म्यूट और स्पीकर जैसे फीचर भी दिए गये है।

फ्री कॉल होगी प्रोटेक्टेड?

VoIP सर्विस के तहत होने वाली कालिंग के साथ यह अभी साफ़ नहीं किया गया है की यहाँ पर आपको Whatsapp की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा दी जाएगी या नहीं।

यहाँ पर माइक्रोफोन को इस्तेमाल किये जाने की परमिशन मांगी जाती है जो इन-एप्प कालिंग के लिए अन्निवार्ये है लेकिन हो सकता है कि कंपनी ड्राईवर और यूजर के बीच की बात को रिकॉर्ड भी कर सके ताकि आगे किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर वह जान पाए की मामला क्या था? या जो ट्रिप बुक की गयी है उसको कैंसिल करने की वजह क्या रहती है की ड्राईवर कैंसिल करता है या यूजर ही कोई अनियमित सुविधा मांग कर टैक्सी को कैंसिल करता है?

अगर आप इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है तो अपनी Uber एप्लीकेशन को अभी अपडेट करे।

 

Related Articles

ImageiQOO Z9 सीरीज़ लॉन्च; 144Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8s Gen 3 जैसे फीचरों के साथ लॉन्च हुए ये फ़ोन

iQOO Z9 सीरीज़ में 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च किये गए हैं – जिनमें iQOO Z9x, iQOO Z9 और iQOO Z9 Turbo शामिल हैं। ये नयी सीरीज़ iQOO Z7 सीरीज़ की सक्सेसर है और 144Hz AMOLED स्क्रीन, 80W फ़ास्ट चार्जिंग और Snapdragon 8s Gen 3 जैसे फीचरों से लैस है। इनमें iQOO Z9x सबसे किफ़ायती विकल्प …

ImageHonor 10 Lite से जुडी 14 बेहतरीन टिप्स और ट्रिक्स

Huawei द्वारा पेश किया गया Honor 10 Lite अपनी कीमत के हिसाब से एक काफी अच्छा विकल्प साबित होता है और Huawei ने यह डिवाइस काफी किफायती कीमत पर लांच की है जो एंड्राइड पाई आधारित EMUI 9 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। यह पर EMUI सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मौजूद कस्टमाइजेशन …

ImageRedmi Note 8 Pro से जुडी कुछ बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स

Redmi Note 8 Pro शाओमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है जिसमे कंपनी ने एक बार फिर से MediaTek चिपसेट का इस्तेमाल किया है। Helio G90T के साथ पेश Note 8 Pro में बेहतरीन गेमिंग परफॉरमेंस देने के अलावा MIUI सॉफ्टवेयर पर रन करती है। शाओमी के सॉफ्टवेयर में आपको कस्टमाइजेशन के लिए फीचर काफी मिलते है …

Imageएलन मस्क का बड़ा फैसला, अब एक्स यूज़र्स को ट्वीट करने के लिए देना पड़ेगा शुल्क

एक्स पूर्व नाम ट्विटर को एलन मस्क द्वारा खरीदने के बाद उसमे कई बदलाव किये गए हैं और अभी हाल ही में खबर सामने आयी हैं कि नए उपयोगकर्ताओं को इस इस प्लेटफार्म पर ट्वीट पोस्ट करने, लाइक करने क्या किसी भी प्रकार से उपयोग करने के लिए एक वार्षिक शुल्क देना होगा। पहले ये …

ImageSongs Playlist को फ्री में दुसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कैसे ट्रांसफर करे?

यदि आप गाना सुनने के शौक़ीन हैं और आपने खुद की एक गानों की प्लेलिस्ट बना रखी है, लेकिन किसी अन्य सांग स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर भी वो ही पसंदीदा गानें सुनना चाहते हैं तो बहुत सारे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ये सुविधा दी जाती हैं कि आप अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट को एक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म से दूसरे …

Discuss

Be the first to leave a comment.