Home बेस्ट 5 झड़ते बालों के लिए राम बाण हैं ये शैम्पू – Best Shampoos...

झड़ते बालों के लिए राम बाण हैं ये शैम्पू – Best Shampoos for Hair Fall

0

भारत में बहुत तेज़ी से मौसम बदलते हैं और हर बदलते मौसम के साथ बाल झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। ये केवल महिलाओं की ही नहीं, बल्कि अब तो पुरुषों के लिए भी बड़ी समस्या है। बाल झड़ने के कई कारण हैं, जैसे – सर्दी में गर्म पानी का इस्तेमाल, फैशन के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले हीटिंग अक्सेसरीज़, हॉर्मोन्स का संतुलन बिगड़ना, तनाव, या अन्य कोई स्वाथ्य सम्बन्धी समस्या। इस समस्या को देखते हुए, कई प्रचलित शैम्पू के ब्रैंड हेयर फॉल के लिए ख़ास शैम्पू करते हैं। इनमें आपको अलग अलग स्किन टाइप के अनुसार भी बालों के झड़ने के लिए बेस्ट शैम्पू मिल सकते हैं। हमने यहां कुछ ऐसी ही शैम्पू की लिस्ट ( Best Shampoos for Hair Fall ) तैयार की है, जिनमें से आप अपने बालों के अनुसार देख-परख कर, बेस्ट शैम्पू चुन सकते हैं।

नोट: यहां हमने जो भी शैम्पू लिस्ट में शामिल किये हैं, वो जेंटल फार्मूला पर आधारित हैं, जो आपके बालों के लिए नुक्सान नहीं होंगे। साथ ही कौन सा शैम्पू किस तरह की स्किन के लिए बेहतर है, वो भी आप यहां जान सकते हैं। लेकिन अगर कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या जैसे किसी पोषण (विटामिन, आयरन) की कमी के कारण अगर बाल झड़ते हैं, तो खान-पान पर ध्यान देने और डॉक्टर की सलाह से ही इसका हल मिलेगा।

हेयर फॉल के लिए शैम्पू खरीदते समय आपको अपने बालों के लिए क्या बेस्ट है, ये तो ध्यान रखना ही है, इसके अलावा शैम्पू का ब्रांड व उसकी कीमत भी मायने रखती है, जो यहां आपको बतायी गयी है, ताकि आप आसानी से निर्णय ले सकें।

ये पढ़ें: फरवरी का पहला ही हफ्ता होगा मनोरंजन से भरपूर, Farzi सहित OTT पर आएंगी यह सभी फिल्में

ये पढ़ें: ऐप्स जो सफर में EV चार्जिंग स्टेशन ढूँढ़ने में करेंगी आपकी मदद; इस तरह इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ बनाएं अपना सफर आसान

ये हैं हेयर फॉल के लिए बेस्ट शैम्पू – Best Shampoos for Hair Fall 2023

1. Love Beauty & Planet Hair Fall Control Shampoo

Love Beauty & Planet का ये हेयर फॉल शैम्पू, बाल झड़ने की समस्या के लिए काफी अच्छा है। आप खुद भी Amazon पर इसके रिव्यु चेक कर सकते हैं। ये एक माइल्ड शैम्पू है, जो सलफेट फ्री है। इसमें अनियन ऑइल (प्याज़ का तेल), नारियल तेल, कलौंजी का तेल, और पचौली ऑइल जैसी चीज़ें शामिल हैं। ये बालों को झड़ने से रोकता है और साथ ही बालों को बढ़ाने में भी सहायक है।

2. Mamaearth Onion Shampoo

Mamaearth का Onion Shampoo भी काफी प्रसिद्ध हुआ है। इसमें प्याज़ के रस के साथ विटामिन ई व डी, नेचुरल केराटिन जैसे तत्व भी हैं जो बालों के झड़ने जैसी समस्या के लिए काफी मददगार हैं और साथ ही बालों के बढ़ने में भी सहायता करते हैं। इस शैम्पू से बाल चमकते हैं, उलझते कम हैं, और ये केमिकल द्वारा ट्रीट किये गए बालों के लिए भी अच्छा है। ये भी एक सलफेट फ्री शैम्पू है।

3. Indulekha Bringha Shampoo

Indulekha Bringha शैम्पू बिलकुल आयुर्वेदिक शैम्पू है, जिसमें भृंगा के साथ आपको 6 अन्य जड़ी बूटियों और एसेंशियल ऑयल इसमें मिलते हैं। इस शैम्पू में नौ भृंगराज पौधों का रस, कई मिनरल व एंटीऑक्सिडेंट्स हैं, जो बाल झड़ने की समस्या को जड़ से खत्म करते हैं। इसके अलावा इसमें अमला, विटामिन सी, इत्यादि भी हैं, जो बालों को मज़बूती देते हैं। बालों को और खूबसूरत बनाने के लिए आपका इसका सीरम भी साथ में खरीद सकते हैं। ये सभी तरह के बालों के लिए लाभदायक है।

4. L’Oréal Paris Anti-Hair Fall Shampoo

L’Oreal का भी ख़ास हेयर फॉल की समस्या के लिए एक शैम्पू L’Oréal Paris Anti-Hair Fall Shampoo बाज़ार में उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार इसमें आर्गनाइन एसेंस है, जो 3 गुना ज़्यादा शक्ति से हेयर फॉल से लड़ता है और बालों को जड़ से टिप्स तक पोषण देता है। इसमें Arginine Essence और Salicylic Acid फार्मूला के साथ ये शैम्पू कमज़ोर बालों को मज़बूती भी देता है और बालों के बीच में टूटने की समस्या (हेयर ब्रेकेज) भी कम होती है।

5. Biotique Bio Kelp Protein Shampoo for Falling Hair

Biotique Bio Kelp shampoo भी एक माइल्ड शैम्पू है और महिलाएं और पुरुष, दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें केल्प का ब्लेंड, नीम, दारुहल्दी, भृंगराज, नेचुरल प्रोटीन, पुदीने की रस जैसी आयुर्वेदिक चीज़ें भी हैं। इन सभी चीज़ें से बालों में चमक, मज़बूती आती हैं और बालों में पोषण मिलता है।

6. BBlunt Hair Fall Control Shampoo

BBlunt के शैम्पू आपने नज़दीकी पार्लर या सैलून में देखे होंगे। BBlunt का ये शैम्पू कैफीन और पी प्रोटीन जैसी सामग्रियों से बना है, जो बालों को सॉफ्ट रखता है, नरिश करता है और बालों का झड़ना भी कम करता है। इसकी ख़ासियत है कि बालों को मज़बूत बनाने के साथ ये सर की सतह पर ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है।

7. Brillare Hair fall Shampoo

Brillare Hair fall control shampoo की ख़ास बात ये है कि ये 100% वीगन चीज़ों से बना है और अगर आप भी वीगन है और हेयर फॉल की समस्या से जूझ रहे हैं, तो इससे बेहतर प्रोडक्ट आपको नहीं मिल सकता। इसमें 86% प्राकृतिक प्रोडक्ट हैं और ये भी एक माइल्ड शैम्पू है। हेयर फॉल के साथ साथ ये हेयर ब्रेकेज की समस्या के लिए भी काम करता है। इसके इस्तेमाल से आपके बालों की डेंसिटी भी बढ़ती है और बाल झड़ने भी कम होते हैं, साथ ही ये हर तरह की स्कैल्प के लिए अच्छा है।

8. Himalaya Anti-Hair Fall Shampoo

Himalaya Anti-Hair Fall Shampoo में भी मुख्य घटक (ingredient) भृंगराज ही है, जो बालों के झड़ने को कम करता है और बालों को भी बेहतर बनाता है। इस शैम्पू के साथ आपके पतले, उलझे हुए बालों की क्वॉलिटी भी सुधरेगी और उनका टूटना भी कम होगा। इसमें मिलने वाले बुटिया फ्रोंडोसा और भृंगराज (Butea Frondosa and Bhringaraja) जड़ों से हेयर फॉलिकल की ग्रोथ भी बढ़ाते हैं और जड़ों को मज़बूती देते हैं। ये सभी तरह की स्कैल्प के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये पढ़ें: 2023 फरवरी में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in February 2023 )

9. Tresemme Hair Fall Defence Shampoo

Tresemme Hair Fall Defence Shampoo का ख़ास इंग्रीडिएंट है – केराटिन। ये बालों का उलझना, टूटना रुकता है और केराटिन बालों को प्रोटीन देता है, जिससे प्राकृतिक रूप से बालों के झड़ने में कमी आती है। हेयर फॉल और हेयर ब्रेकेज, दोनों समस्याओं के लिए आप Tresemme के इस शैम्पू को चुन सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ख़ासकर भारतीय बालों के लिए बनाया गया है और आप इसे सर में तेल मसाज या मालिश के बाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

10. Pantene Advanced Hair Fall Solution Shampoo

Pantene Advanced Hair Fall Solution शैम्पू बाल झड़ना रोकने के साथ, जड़ों से नीचे तक बालों को मज़बूत बनाता है। इसमें एडवांस्ड प्रो-विटामिन के साथ फर्मेन्टेड राइस वाटर फार्मूला का इस्तेमाल किया गया है। इसका प्रो-विटामिन B5 फार्मूला, जड़ों में अंदर तक जाकर बालों की इम्युनिटी को बढ़ाता है, ताकि वो बालों की समस्याओं से लड़ सकें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version