भारत में Elon Musk की Starlink को लेकर महीनों से चर्चा चल रही थी। अब आखिरकार कंपनी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए सबसे बड़े सवाल का जवाब दे दिया है। वो ये है कि Starlink की कीमत क्या होगी?
कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट भी अपडेट कर दी है और ये भी साफ हो गया है कि सैटेलाइट इंटरनेट सस्ता नहीं होने वाला है। लेकिन कीमत वो ही है जिसकी उम्मीद इंडस्ट्री पहले से कर रही थी।

Starlink की रेज़िडेंशियल सर्विस ₹8,600 महीने में मिलेगी। इसके साथ ₹34,000 का हार्डवेयर किट अलग से खरीदना होगा। किट मिलने के बाद आप इसे खुद सेट कर सकते हैं। बस प्लग इन करो और कनेक्शन तुरंत शुरू। कंपनी 30 दिन का ट्रायल, 99.9% uptime और खराब मौसम में भी ऑनलाइन रहने का वादा कर रही है।
ये भी पढ़ें: Sanchar Saathi पर इतना शोर क्यों? क्या यह सच में आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा है? पूरी सच्चाई जानें

लॉन्च अभी पेंडिंग, लेकिन तैयारी तेज
हालांकि दाम सामने आ चुके हैं, लेकिन Starlink की साइट अभी भी भारत को “Pending Regulatory Approval” दिखाती है। यानि सर्विस शुरू नहीं हुई है, लेकिन सारे संकेत बताते हैं कि कंपनी काफी करीब पहुंच चुकी है।
DoT पहले ही Starlink को कई अहम अनुमति दे चुका है और उद्योग से जुड़े लोगों का मानना है कि फाइनल क्लियरेंस भी जल्द मिल सकता है।
वेबसाइट पर जब आप अपने शहर का प्लान देखते हैं, तो मैसेज आता है कि “Starlink Residential isn’t available in your region.” यानि रोलआउट फिलहाल रुका हुआ है, लेकिन अपडेट्स के लिए ईमेल डालने का ऑप्शन मौजूद है।
Starlink की एंट्री के बाद भारत का सेटकॉम बाज़ार पूरी तरह बदलने वाला है, क्योंकि इसे सीधा मुकाबला Jio-SES और Eutelsat OneWeb से करना होगा। फर्क ये है कि जहां बाकी कंपनियाँ ज्यादातर एंटरप्राइज़ ग्राहकों पर ध्यान दे रही हैं, वहीँ Starlink शुरुआत से ही direct-to-consumer पर फोकस कर रही है।
ये भी पढ़ें; पासपोर्ट वेरिफिकेशन आसान – DigiLocker में नया PVR फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
Starlink के साथ खुलेंगी नई भर्तियाँ और कई Gateway Stations
कंपनी ने हाल ही में बेंगलुरु ऑफिस के लिए पेमेंट, एकाउंटिंग, ट्रेज़री और टैक्स से जुड़े चार पद LinkedIn पर निकाले हैं। इसका मतलब है कि भारत में Starlink की भौतिक मौजूदगी तेज़ी से बढ़ रही है।
इसी के साथ चंडीगढ़, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और नॉएडा में Gateway Earth Stations सेट करने की भी तैयारी चल रही है। यही स्टेशन सैटेलाइट और ग्राउंड यूज़र्स के बीच लिंक बनाते हैं और लो-लेटेंसी इंटरनेट को संभव बनाते हैं।
अंतिम चरण में Starlink का भारत मिशन
इस साल DoT ने Starlink को 5 साल का लाइसेंस दे दिया था। अब कीमत भी साफ हो चुकी है और regulatory approvals लगभग खत्म होने को हैं। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला, तो Starlink भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट ब्रॉडबैंड का नया दौर शुरू करने के बिल्कुल करीब है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































