Home अफवाहे/लीक्स Sony Xperia 2 के IFA 2019 में लांच से पहले रेंडर हुए...

Sony Xperia 2 के IFA 2019 में लांच से पहले रेंडर हुए लीक: जाने क्या हो सकती है स्पेसिफिकेशन

0

Sony Xperia 2 हाल ही में लीक्स को लेकर काफी चर्चा में बना हुआ है। अभी एक रिपोर्ट भी सामने आई थी यह डिवाइस IFA 2019 ट्रेड शो में पेश की जा सकती है। Sony ने पिछला Xperia 1 MWC 2019 में लांच किया था तो उम्मीद है की यह भी किसी बड़े मंच पर ही लांच किया जायेगा। Sony IFA 2019 में 5 सितम्बर को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर रही है तो वही पर यह डिवाइस शो-केस होगी। तो चलिए एक बाद डिवाइस से जुड़े लीक और रेंडर पर नज़र डालते है।

यह भी पढ़िए: Realme चीन में 5 सितम्बर को लांच करेगी नयी Realme Q सीरीज

Sony Xperia 2 के फीचर

रिपोर्ट्स के अनुसार Sony Xperia 2 में आपको 6.1-इंच की डिस्प्ले FHD+ रेज़ोलुशन (1080×2520), AMOLED डिस्प्ले पैनलम HDR डिस्प्ले सपोर्ट के साथ मिलेगी। उम्मीद यही की जा रही है की इस डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट भी देखने को मिल सकती है।

लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ यहाँ 6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया जा सकता है। इसके अलावा पीछे की तरफ आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए जाने की भी सम्भावना है। इस कैमरा सेटअप में आपको 12MP के तीन सेंसर देखने को मिल सकते है जिनमे एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर होगा तथा एक 2x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस होगा। इसके अलावा आपको साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर, डेडिकेटेड कैमरा बटन जैसे कुछ फीचर भी देखने को मिल सकते है।

इसके अलावा डिवाइस की कुछ लाइव इमेज भी लीक हुई है जिनको आप देख सकते है। इस से यह साफ़ हो जाता ही की रियर कैमरा थोडा उठा हुआ मिलेगा साथ ही यह फोन Black कलर ऑप्शन में आएगा। वैसे तो डिवाइस जल ही लांच होने वाली है तो 5 सितम्बर को इसके सही स्पेसिफिकेशन आपके सामने होंगे।

Sony Xperia 2 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Sony Xperia 2
डिस्प्ले 6.1-इंच AMOLED स्क्रीन FHD+, नौच डिस्प्ले, 21:9
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855
रैम 6GB/8GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB (512GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई
रियर कैमरा 12MP + 12MP + 12MP
फ्रंट कैमरा 16MP (f/2.0)
बैटरी 3,500mAh
बायोमेट्रिक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version