Qualcomm के Snapdragon चिपसेट आपको लगभग हर दूसरे स्मार्टफोन में देखने को मिलेंगे, फिर चाहे वो किसी भी स्मार्टफोन ब्रैंड का हो। Samsung Galaxy S सीरीज़ के स्मार्टफोन से लेकर Xiaomi, OnePlus तथा अन्य ब्रैंडों के फ्लैगशिप फोनों तक और साथ ही मिड-रेंज व बजट रेंज फोनों भी आपको Qualcomm के Snapdragon प्रोसेसर नज़र आएंगे। इस बात की भी पूरी संभावना है कि जो फ़ोन आप अभी इस्तेमाल कर रहे है उसमें भी कोई Snapdragon प्रोसेसर ही हो। इसी बात से आप इसकी लोकप्रियता तथा खूबियों का अंदाज़ा लगा सकते है।
अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको Snapdragon चिपसेट से संबंधित पूर्ण जानकारी देंगे।
ये पढ़ें: Chipset FAQ : चिपसेट या प्रोसेसर क्या है? जानिये चिपसेट से जुड़े अपने सभी सवालों के जवाब
Snapdragon 8 सीरीज़ चिपसेट
Qualcomm ने Snapdragon प्रोसेसर सिर्फ फ्लैगशिप नहीं, बल्कि मिड-रेंज और बजट रेंज के लिए भी अलग अलग Snapdragon सीरीज़ पेश की हैं। हालांकि इनमें कीमतों के अनुसार फीचरों का अंतर भी है। इसमें आपको अलग-अलग सीरीज़ के कई प्रोसेसर देखने को मिल जाएंगे।
यहाँ सबसे बेहतर यानी कि अगर हम नंबर 1 प्रोसेसर की बात करें तो वह Snapdragon 8 सीरीज़ है, जो कि आपको फ्लैगशिप मोबाइल फोनों देखने को मिलेंगी जैसे Xiaomi 12 सीरीज़, Galaxy S22 सीरीज़, OnePlus 10T इत्यादि।
बाज़ार में अधिकतर प्रीमियम स्मार्टफोनों में Snapdragon 8 सीरीज़ के चिपसेट देखने को मिलते हैं, जैसे इस साल Snapdragon 8 Gen 1, 2021 में Snapdragon 888 और 888+। हालांकि अब Snapdragon 8 Gen 1 का सक्सेसर और Qualcomm का नया फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2 भी लॉन्च हो चुका है, जिसे हम 2023 के प्रीमियम स्मार्टफोनों में देख पाएंगे। Snapdragon 8 Gen 1 में बेहतरीन मल्टीमीडिया फीचर्स जैसे कि 8k HDR (high dynamic range), 200 MP सिंगल कैमरा सपोर्ट, 36 MP ट्रिपल कैमरा सपोर्ट औ साथ ही 960 fps स्लो-मो रिकॉर्डिंग मौजूद हैं। और इन्हीं खूबियों के साथ ये snapdragon 8 gen 1 चिपसेट इस साल का बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाला प्रोसेसर रहा। अब नया चिपसेट Gen 2 इससे कितना बेहतर है, ये आप तस्वीर में इनके फीचरों को देखकर जान सकते हैं।
इसके अलावा 2021 में Snapdragon 888 और 888 plus फ्लैगशिप स्मार्टफोनों में नज़र आये, जिनमें प्राइमरी cortex- X1 कोर, तीन cortex-A78 कोर और बाकी चार Cortex A55 कोर देखने को मिले।
साथ ही Snapdragon 8 सीरीज़ में कुछ मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon 870 और 860 भी पिछले सालों में आये हैं, जिन्हें हमने iQOO Neo 6 5G, Realme GT Neo 2, OnePlus 9R, PocoX3 Pro और Xiaomi Pad 5 इत्यादि डिवाइसों में देखा।
Snapdragon 7 सीरीज़ चिपसेट
इसके अलावा Snapdragon 7 सीरीज़ भी मिड-रेंज स्मार्टफोनों में काफी पॉपुलर है। पिछले साल Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर आया लेकिन ये ज़्यादा स्मार्टफोनों में नहीं दिखा। इसके अलावा Snapdragon 778G, Snapdragon 750G चिपसेट भी 20,000 से 25,000 रूपए तक के कई स्मार्टफोनों में उपलब्ध हैं।
Snapdragon 7 सीरीज़ के अंतर्गत भी अलग अलग कई चिपसेट हैं जैसे –
Snapdragon 7gen 1, snapdragon 780G, snapdragon778G/778GPlus, snapdragon768G/765/765G
snapdragon 7 Gen 1 को 35,000 – 45,000 बजट रेंज के स्मार्टफोनों के लिए बनाया गया था और कंपनी के अनुसार ये 778G चिपसेट से 20% बेहतर परफॉरमेंस देता है, लेकिन ये इस साल ज़्यादा स्मार्टफोनों में नज़र नहीं आया और आज कंपनी ने इसी सीरीज़ में Snapdragon 782 चिपसेट को लॉन्च कर दिया है, जो नए मिड-रेंज फोनों को पावर देगा।
वहीँ मार्च 2021 में भी Snapdragon 780G आया जो कि 5nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर डिज़ाइन किया गया है और इसमें ट्रिपल टियर आर्किटेक्चर है, जिसमें एक Cortex-A78 कोर 2.4GHz की स्पीड पर क्लॉक्ड है, तीन Cortex-A78 कोर की क्लॉक स्पीड 2.2GHz यही और चार Cortex-A55 एफिशिएंसी कोर शामिल हैं। हालांकि ये चिपसेट भी ज़्यादा स्मार्टफोनों में नहीं दिखा।
वहीँ 2021 में आया Snapdragon 778G ज़्यादा पॉपुलर रहा। इस सीरीज में भी आपको वहीँ कोर मिलते हैं, जो 780G में हैं, हालांकि ये 5nm नहीं बल्कि 6nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर डिज़ाइन किया गया है। इसमें 64MP सिंगल / 36+22MP ड्यूल / 22MP ट्रिपल कैमरा सपोर्ट मिलता है। इसकी परफॉरमेंस Nothing Phone 1 जैसे स्मार्टफोनों में नज़र आयी।
फिलहाल मिड-रेंज स्मार्टफोनों में Snapdragon 870 और Snapdragon 778G ही सबसे ज़्यादा स्मार्टफोनों में नज़र आये हैं और इनकी परफॉरमेंस भी अच्छी है।
Snapdragon 6 सीरीज़ चिपसेट
Snapdragon 6 Gen 1 की बात करें तो इसमें पिछली 6gen सीरीज के मुकाबले और बेहतर SoCs का दावा किया गया है, इसके साथ ही इसमें एक दमदार CPU(4x Cortex-A78, 4x cortex-A55) है। इसमें हमें 4nm design, 200mp स्नैपशॉट सपोर्ट तथा 4k वीडियो जैसी और भी खूबियां देखने को मिलती है।
इसी सीरीज में फिलहाल सबसे पॉपुलर Snapdragon 695 और इसका प्रेडेसर Snapdragon 690 ही हैं। हालांकि इस सीरीज़ का लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 6 Gen 1 है, जिसमें Snapdragon 695 से 35% परफॉरमेंस मिलता है, लेकिन इसके साथ अभी कोई फ़ोन नहीं आया है। वहीँ Snapdragon 695 चिपसेट में 4 x cortex-A77 तथा 4 x cortex -A55 कोर हैं और साथ में Adreno 619 GPU मिलता है। इस चिपसेट में 13 MP ट्रिपल कैमरा / सिंगल 108MP कैमरा सपोर्ट भी मिलता है। लेकिन हमें इसमें 4k वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट की एक कमी भी देखने को मिलती है।
इसके अलावा कंपनी ने एंट्री-लेवल स्मार्टफोनों के लिए Snapdragon 4 Gen 1 को भी लॉन्च किया, जिसे 6nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर डिज़ाइन किया गया है। इसमें 2x cortex-A78, 6x cortex- A55 कोर हैं। Snapdragon 4 सीरीज़ में ये पहला 5G चिपसेट है। इसमें X51 5G मॉडम, फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। साथ ही कंपनी का दावा है कि इसमें Snapdragon 480 प्रोसेसर के मुकाबले 10% बेहतर GPU परफॉरमेंस मिलती है।