Home अफवाहे/लीक्स Snapdragon 7 Gen 2 की स्पेक्स लीक, जल्दी ही हो सकता है...

Snapdragon 7 Gen 2 की स्पेक्स लीक, जल्दी ही हो सकता है लॉन्च

0

Qualcomm का Snapdragon Summit नवंबर में होता है और लगता है कि इस बार की भी तैयारी कंपनी ने शुरू कर दी है। Qualcomm की तरफ से इस बार 15 नवंबर 2022 को Snapdragon इवेंट हवाई (Hawai)में होने जा रहा है, जहां कंपनी अपना फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2 और मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon 7 Gen 2 पेश कर सकती है। इनमें से Snapdragon 7 Gen 2 को लेकर खबरें भी आनी शुरू हो गयी हैं।

Qualcomm की तरफ से अभी ये जानकारी नहीं आयी है, कि इस इवेंट में क्या कुछ सामने आएगा, लेकिन एक नयी लीक में Snapdragon 7 Gen 2 चिपसेट के कई फ़ीचर सामने आ चुके हैं। आइये जानते हैं कि Qualcomm Snapdragon 7 Gen2 चिपसेट में क्या स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं

ये पढ़ें: Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro खरीदें या नहीं ; स्पेसिफिकेशन, डिज़ाइन, फ़ीचर के साथ पूरी गाइड

Qualcomm Snapdragon 7 Gen 2

Qualcomm के इस आने वाले नए मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon 7 Gen 2 की डिटेल ऑनलाइन लीक हुई है। ये जानकारी प्रसिद्ध टिपस्टर Roland Quandt द्वारा सामने आयी है। जो जानकारी सामने आयी है, वो Qualcomm के Snapdragon SM7475 की है, इसे ही Snapdragon 7 Gen 2 बताया जा रहा है। ये ट्राई-क्लस्टर आर्किटेक्चर के साथ आ सकता है, जिसमें एक प्राइम कोर जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4 GHz, तीन गोल्ड कोर जिनकी क्लॉक स्पीड 2.36 GHz हो सकती है और बाकी चार सिल्वर कोर जिनकी स्पीड 1.8 GHz हो सकती है, मिल सकते हैं।

इस आने वाले चिपसेट में नए कोर मिल सकते हैं, जिनमें Cortex A715 प्राइम कोर और गोल्ड कोर व Cortex-A510 सिल्वर कोर होने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि इनके साथ इस चिपसेट की परफॉरमेंस इसके प्रेडेसर Snapdragon 7 Gen 1 के मुकाबले 5-10 प्रतिशत बेहतर हो जाएगी।

इसके अलावा कंपनी यहां Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट को भी पेश कर सकती है, जो हमें iQOO 11 Pro, OnePlus 11 Pro जैसे स्मार्टफोनों में इस साल के अंत तक देखने को मिल सकता है ,जबकि Snapdragon 7 Gen 2 के साथ कुछ फ़ोन शायद इस साल के अंत तक और कुछ 2023 में देखने को मिल सकते हैं। हालांकि ये अभी ख़बरें हैं, लेकिन Snapdragon 7 Gen 1 के साथ भी अभी ज़्यादा फ़ोन सामने नहीं आये हैं, तो देखना ये है कि 15 नवंबर को कंपनी इस चिपसेट के साथ आने वाले पहले कौन से स्मार्टफोनों के नाम पेश करेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version