Home न्यूज़ हवाईजहाज़ में लैंडिंग के समय लगी इस फ़ोन में आग; अगर आपके...

हवाईजहाज़ में लैंडिंग के समय लगी इस फ़ोन में आग; अगर आपके पास भी है ये एंट्री-लेवल फ़ोन, तो हो जाएँ ख़बरदार

0

स्मार्टफोनों में ब्लास्ट होने की प्रथा सी शुरू हो गयी है, लेकिन फिर भी जब कभी स्मार्टफोन के फटने की चर्चा शुरू हो तो Galaxy Note 7 का ही नाम याद आता है, जिसकी कई यूनिट ब्लास्ट हुई और कंपनी को बड़े पैमाने पर ग्राहकों से फ़ोन वापस मंगवाने पड़े। ऐसी ही एक घटना फिर सामने आयी है। एक रिपोर्ट के अनुसार आलस्का एयरलाइन में एक पैसेंजर के फ़ोन में उस समय आग लग गयी जब हवाईजहाज़ लैंड कर रहा था। जांच करने पर पता चलता कि ये फ़ोन भी Samsung का ही था और इसे 2020 में लॉन्च किया गया था।

अलास्का के एक हवाईजहाज़ flight 751 में सीएटल में Tacoma International Airport पर लैंड करते ही तुरंत फ़ोन में एक ब्लास्ट हुआ और उसने आग पकड़ ली। जहाज़ को आपातकालीन स्थिति में तुरंत रोककर उसमें से यात्रियों को बाहर निकालना पड़ा। आग इतनी थी कि क्रू के कर्मचारियों को बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्युशर का इस्तेमाल करना पड़ा। बाद में हवाईअड्डे के ही एक कर्मचारी ने बताया कि ये फ़ोन Samsung का Galaxy A21 था।

ये भी पढ़ें: OnePlus के लिए बुरी ख़बर, Nord 2 की बैटरी फ़टने से ग्राहक का एक्सीडेंट, यहां जानें पूरी ख़बर

साथ ही ये भी कहा गया कि ये कोई छोटा धमाका नहीं था, इसके लिए वहाँ आपातकालीन स्थिति में कार्य किया गया और बैटरी कन्टेनमेंट बैग का भी इस्तेमाल किया गया जो कि 100 प्रतिशत फायरप्रूफ होता है। इस प्लेन में 135 लोग थे, जिनमें से 129 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें बस से हवाईअड्डे तक पहुंचाया गया और जिस यात्री का फ़ोन ब्लास्ट हुआ व् उसके साथ बैठे पैसेंजर को अस्पताल जांच के लिए भेजा गया।

बाद में सीएटल के इसी हवाईअड्डे से किसी ने पुष्टि की है कि, ” जो फ़ोन ब्लास्ट हुआ है, उसे पहचानना बेहद मुश्किल रहा, हालांकि सीएटल के पुलिस अफसर ने बताया है कि यात्री ने स्वयं कहा कि ये फ़ोन Samsung Galaxy A21 ही था”

अलास्का एयरलाइन अपने प्लेन में क्रू के साथ ख़ास बैटरी कन्टेनमेंट बैग रखती है जो 1760 डिग्री तक के तापमान को झेल सकते हैं और आग से पूर्णत: सुरक्षित हैं। और इसी के साथ उन्होंने इस स्थिति को अच्छे से संभाल किया और कोई दुर्घटना नहीं हुई।

Samsung Galaxy A21 एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जिसमें 4000mAh की बैटरी दी गयी है। फ़ोन में helio P35 चिपसेट है जिसके साथ 3GB की रैम और 32GB स्टोरेज दी गयी है। फ़ोन में HD+ डिस्प्ले है और 16MP क्वाड रियर कैमरा दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version