Flipkart Big Saving Days Sale शुरू हो चुकी है और ये 27 जुलाई यानि बुधवार को ख़त्म होगी। इस सेल में कई बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक्स पर आप अच्छे ऑफर पा सकते हैं, जिनमें से एक टीवी भी है। अगर आप नया टीवी खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो इस समय Flipkart की इस सेल में 24-इंच के ऐसे स्मार्ट टीवी उपलब्ध हैं, जिन्हें आप मात्र 999 रूपए में खरीद सकते हैं। हालांकि ये कीमत बैंक ऑफर और एक्सचेंज पर मिलने वाली छूट के साथ ही है। आइये जानते हैं ये कौन-से स्मार्ट टीवी हैं, जो इस दाम में आपको मिल सकते हैं ।
Flipkart Big Days Sale 2022 में मिलने वाले सबसे सस्ते टीवी
MarQ By Flipkart 24-इंच HD Ready LED TV
Flipkart ब्रैंड MarQ का 24-इंच HD Ready LED TV
आप Flipkart’Big Saving Days Sale में काफी सस्ते में खरीद पाएंगे। इस टीवी की कीमत 14,999 रुपए है, लेकिन इस सेल के दौरान ये स्मार्ट टीवी 58% की छूट के साथ मात्र 6,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके बाद अगर आप इसे Axis Bank या Kotak Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं, तो 10% की छूट और मिलेगी, जिसके बाद इसकी कीमत 5,750 रूपए होगी। अगर ये कार्ड नहीं है, तो Flipkart Axis Bank कार्ड द्वारा भी इस पर 5% का डिस्काउंट आपको मिल सकता है (6,000 पर 625 रूपए और कम होंगे)। RBL Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी आपको 10% (1500 रुपये तक का) डिस्काउंट मिल सकता है।
इसके बाद अगर आप पुराना टीवी एक्सचेंज में लगाते हैं, तो उस पर 6,000 रूपए का एक्सचेंज ऑफर लगने से ये आपको लगभग मुफ्त में मिल सकती है। हालांकि एक्सचेंज ऑफर आपको 6,000 रूपए में से कितना मिलता है, ये आपके उस टीवी की कंडीशन यानि मौजूदा हालत पर निर्भर करता है, जिसे आप एक्सचेंज में लगा रहे हैं।
Kodak 24-इंच HD Ready LED TV
Kodak 24-इंच की HD Ready LED TV की कीमत भी 10,499 रूपए है और फिलहाल Flipkart सेल में ये 6,499 रूपए रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्ट टीवी पर भी Axis Bank क्रेडिट कार्ड से लगभग 1200 रूपए की छूट और Kotal Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर लगभग 1,500 रूपए की छूट मिलेगी।
इसके अलावा अगर आप Kodak की 24-इंच की HD Ready LED TV खरीदने के लिए RBL Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो भी आपको 10% का डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद टीवी की कीमत 5,300 रूपए तक रह जाएगी। इसके बाद आप इस पर पुरानी टीवी के साथ एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं। पुरानी टीवी एक्सचेंज में देने पर अधिकतम 5,600 रूपए की छूट मिल सकती है, लेकिन अगर आपकी टीवी सही कंडीशन में है, तो। आपकी टीवी को जाँचा जायेगा और उसके बाद एक्सचेंज में उसकी क्या कीमत मिलेगी, ये तय किया जायेगा। जिसके बाद ये आपको 999 रूपए आसानी से मिल सकती है।