Nothing Phone (1) को खरीदने के 5 कारण 

Nothing का ये पहला स्मार्टफोन है, जो डिज़ाइन के मामले में सबसे अलग है, आइये जानते हैं कि इसमें कौन-से ऐसे फ़ीचर यहीं, जिनके लिए इसे हम अपनी पहली पसंद बना सकते हैं।

डिज़ाइन 

Nothing Phone (1) पहला फोन है, जो आधे पारदर्शी डिज़ाइन के साथ आया है। फ़ोन में आगे व पीछे गोरिल्ला ग्लास 5 है। रियर पैनल पर लगी LED लाइट स्ट्रिप भी इसके डिज़ाइन को और अनोखा बनाती हैं। 

वायरलेस चार्जिंग 

Nothing फ़ोन में रियर पैनल ट्रांसपेरेंट है, जिस पर बीच में लगा चार्जिंग कोइल साफ़ दिखता है, इसके द्वारा ये वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इस बजट में इस फ़ीचर के साथ ये एकलौता फ़ोन है। 

कैमरा 

Nothing Phone (1 )में प्राइमरी 50MP कैमरा Sony IMX766 सेंसर, OIS, EIS के साथ और दूसरा 50MP कैमरा 114 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, Samsung JN1 सेंसर के साथ आएगा। सेल्फी कैमरा 16MP का है।

क्लीन सॉफ्टवेयर 

इसमें Android 12 पर Nothing OS स्किन है। कंपनी के अनुसार Nothing OS के लिए एंड्राइड में ज़्यादा बदलाव नहीं हुए हैं और इसका अनुभव स्टॉक एंड्राइड जैसा ही है। इसमें ब्लोटवेयर भी नहीं है। 

डिस्प्ले 

Nothing Phone (1) 6.5-इंच की 120Hz OLED डिस्प्ले है। इसमें HDR10+ सपोर्ट, 1200 निट्स ब्राइटनेस व गोरिल्ला ग्लास 5 भी है। डिस्प्ले की क्वालिटी गेमिंग या वीडियो देखने के लिए काफी अच्छी है।