अगर Nothing Phone 1 आपको लुभाने में कामयाब नहीं हुआ, तो इन स्मार्टफोनों विकल्पों में से भी आप चुन सकते हैं। 

Nothing Phone 1 की जगह, उसी बजट में ये बेहरतीन 5 स्मार्टफोन भी बाज़ार में उपलब्ध हैं 

Nothing Phone (1) की ख़ास बातें 

इसमें  Glyph interface, रियर पैनल का ट्रांसपरेंट डिज़ाइन, LED स्ट्रिप, दो 50MP कैमरे जैसे बेहतरीन फ़ीचर हैं इस बजट में यही एक फ़ोन है, जो वायरलेस चार्जिंग के साथ आया है। 

Scribbled Arrow

1

OnePlus Nord 2T

Dimensity 1300 के साथ आने वाले Nord 2T की कीमत भी कम है और Nothing फ़ोन की 33W चार्जिंग के मुकाबले, इसमें 80W फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है। साथ ही इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है। 

2

iQOO Neo 6

iQOO Neo 6 की कीमत 29,999 रूपए है, लेकिन इसमें Nothing के Snapdragon 778G+ से बेहतर चिपसेट Snapdragon 870 मौजूद है। साथ ही ये फ़ोन भी 80W चार्जिंग के साथ उपलब्ध है। 

3

POCO F4 5G

Poco F4 भी इसी बजट में एक अच्छा फ़ोन है, जिसमें Snapdragon 870, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 67W चार्जिंग जैसे फ़ीचर हैं। इसमें VC कूलिंग सिस्टम भी है, जो Nothing Phone (1) में नहीं है। 

4

Motorola Edge 30

ये इस बजट में सबसे स्लिम फ़ोन है, जिसमें Snapdragon 778G+ चिपसेट है। इसके अलावा ये 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरा, 50MP ट्रिपल रियर कैमरे जैसे फीचरों के साथ आता है।