Home Uncategorized Samsung Galaxy M21 होगा 48MP ट्रिपल कैमरा के साथ 16 मार्च को...

Samsung Galaxy M21 होगा 48MP ट्रिपल कैमरा के साथ 16 मार्च को इंडिया में लांच

0

हाल ही में साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने इंडियन मार्किट में Galaxy M31 को किफायती कीमत में लांच किया था और आज सामने आई जानकरी के अनुसार कंपनी 16 मार्च को मार्किट में Samsung Galaxy M21 को भी लांच करने वाली है जो Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Amazon वेबसाइट पर फोन के कुछ मुख्य फीचर बता दिए गये है तो चलिए नज़र डालते है उन्हीं फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: साल 2020 में उपलब्ध ड्यूल-डिस्प्ले वाले बेहतरीन स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M21 के आपेक्षित फीचर

Samsung Galaxy M21 साफ़ तौर पर Galaxy M20 का ही अपग्रेड वरिएन्त होगा जिसको कुछ महीने पहले ही लांच किया गया है। सैमसंग यहाँ पर Exynos 9611 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकता है जो हाल ही में लांच किये गये Galaxy M31 और Galaxy A50s में भी देखने को मिल सकती है। फोन में आपको 4GB रैम तथा 64GB/128GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया जा सकता है क्योकि यह फोन M31 से कम कीमत में पेश किया जायेगा।

सामने की तरफ आपको FHD+ sAMOLED डिस्प्ले डी जाएगी जो की कंपनी ने टीजर में भी साफ़ कर दी है। बैटरी की जहाँ तक बात है तो M-सीरीज की बड़ी बैटरी को यहाँ भी कायम रखा गया है क्योकि फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी ही मिलने वाली है।

फ़ोटोग्राफी के लिए फोन में पीछे की तरफ आपको 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, और डेप्थ सेंसर भी मिलेगा है। सामने की तरफ 20MP का सेंसर आपको सेल्फी और विडियो कॉल के लिए दिया हो सकता है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो फोन एंड्राइड 10 आधारित OneUI पर रन करता हुआ मिलेगा। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है की Galaxy M21 USB टाइप C पोर्ट और 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

मॉडल Samsung Galaxy M21
डिस्प्ले 6.4-inch, Full HD+, AMOLED, इनफिनिटी-U (notch)
चिपसेट Octa-core Exynos 9611 (10nm),  Mali G72 MP3 GPU
रैम 4GB/6GB LPDDR4X
स्टोरेज 64GB/128GB, UFS 2.1
बैटरी 6000mAh, 15W फ़ास्ट चार्जर
माप और वजन 8.9mm मोटाई; 188 grams
फ्रंट कैमरा 20MP
रियर कैमरा 48MP प्राइमरी +वाइड-एंगल + डेप्थ सेंसर
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित OneUI 2.0
इंडियन प्राइस

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version