Home Uncategorized Samsung ने Galaxy S8 और Galaxy S8+ के लिए ओरेओ अपडेट देना...

Samsung ने Galaxy S8 और Galaxy S8+ के लिए ओरेओ अपडेट देना फिर से शुरू किया

0

सैमसंग ने अपने डिवाइसों को एंड्राइड ओरेओ अपडेट देने में थोड़ा समय लगा दिया है क्योकि अभी तक सिर्फ सैमसंग गैलेक्सी S8 ही एकमात्र फ़ोन है जिसको ये अपडेट मिला है। लेकिन अपडेट रोल-आउट को पिछले हफ्ते ही अचानक रोक दिया गया जिसका कारण कंपनी ने एक बग बताया जिसकी वजह से डिवाइस अचानक री-बूट हो जाती थी।(Read in English)

कंपनी द्वारा इस प्रॉब्लम को हल कर लिया गया है और पुनः एंड्राइड ओरेओ अपडेट को गैलेक्सी S8 डिवाइस के लिए शुरू कर दिया है।

नए फर्मवेयर वर्जन G950FXXU1CRB7 और G955XXU1CRB7 को क्रमश:गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8+ के लिए रोल-आउट कर दिया है। अगर आप पहले से ही एंड्राइड ओरेओ चला रहे है अपने फ़ोन पर तो यह अपडेट आपके लिए 530MB का होगा। जो अभी भी अपने फ़ोन में एंड्राइड नोगत बेस्ड सॉफ्टवेर चला रहे है उनके लिए इसका साइज़ कुछ ज्यादा हो सकता है।

यह अपडेट लॉग साफ़ साफ़ दिखता है की फर्मवेयर को नयी डेट (19 फरवरी) और सिक्यूरिटी पैच को 1 फरवरी(पुराने अपडेट की तरह) डेट दी हुई है। अपडेट लॉग में बदलाव होना साफ़ बताता है की अपडेट की स्टेबिलिटी पहले से बेहतर हुई है जिसका मतलब है की री-बूट की प्रॉब्लम अब हल हो गयी है।

यह भी पढ़े: Smasung Galaxy S9 और S9+ होंगे Flipkart Exclusive: टीज़र पेज हुआ लाइव

अभी यह रोल-आउट सिर्फ जर्मनी में शुरू किया गया है, लेकिन आप जल्दी ही इसके अन्य बाजारों में भी शुरू होने की उम्मीद कर सकते है।

सैमसंग का पहला एंड्राइड ओरेओ पर चलने वाली डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी S9/S9+ होगी . इस दोनों ही डिवाइस को लेकर काफी लीक्स और रिपोर्ट आ चुकी है और साउथ कोरियाई कंपनी अपने इन फ्लैगशिप फ़ोनों को 25 फरवरी, 2018 को पेश करेगा।

Source

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version