Home न्यूज़ Samsung जल्द लांच करेगा अपना पहला पॉप-अप कैमरा फोन: रिपोर्ट

Samsung जल्द लांच करेगा अपना पहला पॉप-अप कैमरा फोन: रिपोर्ट

0
Image credit: Pigtou with OnLeaks

पिछले साल स्मार्टफोन ब्रांड यूजर के फुल डिस्प्ले एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए पॉप-अप कैमरा का इस्तेमाल करने में पीछे नहीं दिखे और इसमें फ्लिप कैमरा सेटअप पेश करने के बाद लगता है सैमसंग अब एक पॉप-अप कैमरा फोन पर काम कर रहा है। सामने आई रिपोर्ट यह संकेत मिलते है लेकिन फोन से जुडी कोई और जानकरी सामने नहीं आती है। उम्मीद यही है की यह Galaxy A-सीरीज के तहत पेश किया जा सकता है।

सैमसंग पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन से जुडी ये लीक OnLeaks के जरिये सामने आई है। उम्होने डिवाइस का एक रेंडर पेश किया है जिसमे सैमसंग की डिवाइस पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ सामने फुल व्यू डिस्प्ले और पॉप-अप कैमरा सेंसर के साथ साफ़ तौर पर देखि जा सकती है।

सामने आये रेंडरों को ध्यान से देखने पर फोन का कलर ब्लैक नज़र आता है जबकि डिस्प्ले के चारों तरह आपको काफी पतले बेज़ेल के साथ कर्व एज भी देखने को मिलते है। पीछे की तरफ ही आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिखता है, हो सकता है ये मिड-रेंज सेगमेंट में पेश की जाएँ।

इसके अलावा रेंडर में आपको नीचे की तरफ USB टाइप C पोर्ट के अलावा माइक और स्पीकर ग्रिल भी देखने को मिल जाती है। सैमसंग का लोगो भी आप पीछे की तरफ देख सकते है।

अगर कुछ अफवाहों को सच माने तो फोन में सैमसंग सामने की तरफ 6.5-इंच की डिस्प्ले दे सकता है लेकिन रैम, प्रोसेसर और स्टोरेज से जुडी को भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

यह लीक रेंडर और सामने आई जानकारी दोनों ही अभी किसी आधिकारिक सोर्स से आमने नहीं आई है और ना ही कंपनी ने किसी पॉप-अप कैमरा फोन को टीज़ किया है तो इसमें बदलाव की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version