Home Uncategorized भारत में आया Samsung Pay Mini : जानें इसके बारे में

भारत में आया Samsung Pay Mini : जानें इसके बारे में

Now You Need Not Own The S8 For Samsung Pay!

0

दक्षिण कोरिया में परीक्षण के बाद, सैमसंग ने अपनी ‘सैमसंग पे मिनी’ मोबाइल भुगतान सेवा को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह ‘सैमसंग पे’ ऐप का एक छोटा संस्करण है जिसे कंपनी ने कुछ ही समय पहले अपने कुछ चुनिंदा प्रीमियम गैलेक्सी स्मार्टफोनों के साथ पेश किया था।(Read in English)

सैमसंग पे मिनी केवल उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा देगा, यह सैमसंग के नॉक्स के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि यह 100 प्रतिशत सुरक्षित है।

Samsung Pay Mini पूर्ण Samsung Pay से किस तरह अलग है?

पे मिनी केवल ऑनलाइन भुगतानों के लिए काम करेगा, जबकि सैमसंग पे ऑफ़लाइन लेनदेन के साथ-साथ ऑनलाइन भुगतान का भी समर्थन करता है। पे मिनी में एनएफसी और मैग्नेटिक कार्ड रीडिंग की सुविधा भी नहीं दी गयी है, जो कि सैमसंग गैलेक्सी के S8 और S8+ में दी जा रही है।

इसका मतलब यह है कि मिनी संस्करण केवल यूपीआई और पेटीएम सपोर्ट के साथ आता है, जबकि पूर्ण संस्करण ‘सैमसंग पे ‘ एनएफसी के साथ-साथ सेल्स पॉइंट्स पर MST (मेगनेटिक सेक्योर ट्रांसमिशन) लेनदेन का भी समर्थन करता है।

तो यह कहा जा सकता है कि, सैमसंग पे मिनी को ऑनलाइन लेनदेन के लिए या पेटीएम वॉलेट के माध्यम से भुगतान करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन सैमसंग पे की तरह आप इसका उपयोग कार्ड स्वाइप के लिए नहीं कर सकते हैं।

फिर भी सैमसंग फोन का यह एप्प बहुत काम का है, क्यों कि आप आसानी से केवल एक स्वाइप-अप करके इसे एक्सेस कर सकते हैं।

सैमसंग पे मिनी ऐप का लाभ हर उस एंड्रॉइड स्मार्टफोन में उठाया जा सकता है जिसमें कम से कम 1280 x 720 के रेसोलुशन के साथ एंड्रॉइड लॉलीपॉप (5.0) ओएस हो। सैमसंग ने कहा है कि एक अपडेट के माध्यम से सैमसंग पे मिनी को अन्य डिवाइसेस में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

गौरतलब है कि एंड्रॉइड की अपनी खुद की ‘एंड्रॉइड पे’ नामक मोबाइल भुगतान सेवा है, लेकिन यह अब तक कुछ ही देशों के समूह तक सीमित है। तो अब देखना है कि यह नया ऐप सैमसंग को मोबाइल पेमेंट सेगमेंट में अपनी अगुवाई को आगे बढ़ाने में मदद करेगा या नहीं।

सैमसंग पे मिनी जल्द ही Google Play स्टोर में उपलब्ध होगा, जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version