Samsung Galaxy M31s हुआ 64MP क्वैड कैमरा और 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

सैमसंग ने आज अपनी किफायती कीमत वाली M-सीरीज के तहत Galaxy M31s को लांच कर दिया है। M31s में आपको 64MP कक्वैड कैमरा सेटअप, Exynos 9611, aur 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। यह डिवाइस मार्किट में साफ़ तौर पर Redmi Note 9 Pro Max और Realme 6 Pro पट टक्कर देने के लिए पेश की गयी है तो चलिए फोन के फीचरों पर नज़र डालते है:

Samsung Galaxy M31s की कीमत और उपलब्धता

Galaxy M31s को आप 6 अगस्त से Amazon.india और Samsung Shop से खरीद सकते है। Galaxy M31s को 2 रैम वरिएन्त में पेश किया है तो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वरिएन्त को 19,499 रुपए तथा 21,499 रुपए की कीमत में 8GB+128GB वरिएन्त को लांच किया है जो Mirage Black और Mirage Blue कलर में उपलब्ध होंगे।

Samsung Galaxy M31s के फीचर

Samsung Galaxy M31s साफ़ तौर पर Galaxy M31 का ही अपग्रेड वरिएन्त है जिसको कुछ महीने पहले ही लांच किया गया है। सैमसंग ने यहाँ पर Exynos 9611 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। फोन में आपको 6GB/8GB रैम तथा 128GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया है।

सामने की तरफ आपको FHD+ AMOLED डिस्प्ले 6.5-इंच साइज़ 420-निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 91% स्क्रीन टू बॉडी के साथ दी गयी है। साथ ही यहाँ Widewine L1 सर्टिफिकेशन भी दिया गया है यानि आप HD कंटेंट स्ट्रीमिंग कर सकते है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में पीछे की तरफ आपको 64MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल, 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर भी मिलता है। सामने की तरफ 32MP का SonyIMX616 सेंसर आपको सेल्फी और विडियो कॉल के लिए दिया है।

आपको 512GB तक की एक्सटर्नल स्टोरेज सपोर्ट के साथ एंड्राइड 10 आधारित One UI 2.0 सॉफ्टवेयर भी मिलता है। फोन में आपको 6,000mAh की बड़ी बैटरी 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है जो लगभग 2 दिन का बैकअप देने में सक्षम है।

Samsung Galaxy M31s की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy M31s
डिस्प्ले 6.5-इंच, FHD+, AMOLED, इनफिनिटी-O डिस्प्ले
चिपसेट 2.3 GHz Octa-core Exynos 9611 (10nm) chipset,  Mali G72 MP3 GPU
रैम 6GB/8GB LPDDR4X
स्टोरेज 128GB, UFS 2.1 storage, EXPANDABLE
बैटरी 6000mAh, 25W फ़ास्ट चार्जर
माप और वजन 8.9mm मोटाई; 188 grams
फ्रंट कैमरा 32MP
रियर कैमरा 64MP प्राइमरी +12MP वाइड-एंगल +5MP डेप्थ सेंसर + 5MP मैक्रो
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित OneUI 2.0
इंडियन प्राइस 19,499 रुपए / 21,499 रुपए

Related Articles

ImageRealme Narzo 70 5G Vs Moto G64 5G: किफ़ायती दाम में कौन है बेहतर साथी ?

Realme ने कल ही अपनी Narzo सीरीज़ में Narzo 70 5G और 70x 5G को लॉन्च किया है। इनमें Narzo 70 5G 15,999 रुपए की कीमत पर आया है। इस बजट में ये स्मार्टफोन आपको AMOLED डिस्प्ले, 45W फ़ास्ट चार्जिंग और ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 7050 6nm प्रोसेसर जैसे फीचर ऑफर करता है। हालांकि स्पेसिफिकेशन …

ImageSamsung Galaxy M31 हुआ 64MP क्वैड कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samsung ने इस साल A-सीरीज और इंडिया-ओनली M-सीरीज के साथ मार्किट में काफी बेहतर तरीके से आकर्षक ऑप्शन उपलब्ध करवाए है और इसी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने आज अपनी M-सीरीज में Galaxy M31 को लांच कर दिया है जिसकी खासियत है इसकी 6,000mAh की बैटरी और 64MP कैमरा सेटअप। तो चलिए नजर डालते …

ImageSamsung Galaxy M31s इंडिया में 30 जुलाई को 6,000mAh बैटरी के साथ होगा लांच, जाने इसकी खासियत

Samsung एक बार फिर अपनी किफायती M-सीरीज एक तहत नए स्मार्टफोन को लांच करने के लिए तैयार है। कंपनी 30 जुलाई को इंडिया में Galaxy M31s को लांच करने वाली है। यह डिवाइस M30 का अपग्रेड वर्जन होगा जो मिड-रेंज प्राइस टैग के साथ पेश किया जायेगा। साउथ कोर्रियाई कंपनी ने Amazon India पर डिवाइस का …

ImageSamsung Galaxy F41 हुआ 6,000mAh बैटरी, 64MP ट्रिपल कैमरा के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samsung ने इस फेस्टिवल सीज़न में अपनी नयी F-सीरीज को इंडिया में लांच कर दिया है। उएज सीरीज कंपनी ने युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेश की है। सीरीज का पहला स्मार्टफोन Galaxy F41 आपको बड़ी बैटरी 6,000mAH, 64MP रियर कैमरा और sAMOLED डिस्प्ले के साथ आता है तो चलिए डिवाइस के फुल …

ImageSamsung Galaxy A32 हुआ MediaTek Helio G80 चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग ने आज अपने किफायती 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A32 के 4G मॉडल को लांच कर दिया है। फोन में आपको MediaTek Helio G80 चिपसेट, 64MP क्वैड कैमरा और 20MP सेल्फी कैमरा के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है। तो चलिए डिवाइस के फीचरों पर नज़र डालते है: Samsung Galaxy A32 के …

Discuss

Be the first to leave a comment.