Samsung ने आज वैश्विक बाजार में Samsung Galaxy Tab S10 FE और Tab S10 FE+ को लॉन्च कर दिया है। दोनों टैबलेट्स को कुछ चुनिंदा बाजारों में ही पेश किया गया है, जिसमें भारत का नाम भी शामिल है। इनमें Circle to Search, Solve Math, Object Eraser, Best Face जैसे कई AI फीचर्स को भी शामिल किया गया है। आगे Samsung Galaxy Tab S10 FE और Tab S10 FE+ की कीमत, उपलब्धता, और स्पेसिफिकेशंस से संबंधित चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Snapdragon 8s Gen 4 लॉन्च, मिलेगी 49 प्रतिशत तक बेहतर परफॉरमेंस
Samsung Galaxy Tab S10 FE, Galaxy Tab S10 FE+ कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने दोनों ही टैबलेट्स को वैश्विक बाजार में पेश किया है, जिसमें भारत का भी नाम शामिल है। Galaxy Tab S10 FE 5G में 8GB+128GB वेरिएंट वाले 5G मॉडल की कीमत 50,999 रुपये, 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 61,999 रूपये और WiFi मॉडल की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 42,999 रूपये, 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 53,999 रूपये है।
वहीं Galaxy Tab S10 FE+ में 8GB+128GB वेरिएंट वाले 5G मॉडल की कीमत 63,999 रुपये, 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 73,999 रूपये और WiFi मॉडल की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 55,999 रूपये, 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 65,999 रूपये है।
दोनों ही टैबलेट्स को Silver, Gray और Blue इन तीन रंगों में पेश किया गया है, और ये प्री बुकिंग के लिए 3 अप्रैल 2025 से उपलब्ध होंगे। हालांकि, इनकी बिक्री 11 अप्रैल से शुरू होगी। इन्हें आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, और Amazon ईकॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy Tab S10 FE+ स्पेसिफिकेशंस
इसमें 13.1 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। टैबलेट Samsung Exynos 1580 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और इसमें 12GB की RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे SDCard से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। ये Android 15 पर रन होता है।
बैक पैनल पर 13MP का कैमरा दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 12MP सेल्फी कैमरा मिल जाता है। टैबलेट 10,090mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है, और 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi Direct, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, S-Pen, और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Samsung Galaxy Tab S10 FE स्पेसिफिकेशंस
इस टैबलेट में 10.9 इंच का LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। ये टैबलेट Samsung Exynos 1580 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और Android 15 पर रन होता है। इसमें भी आपको 12GB की RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
बात करें, कैमरा की तो इसमें भी बैक पैनल पर 13MP कैमरा और फ्रंट में 12MP कैमरा दिया गया है। ये 8,000mAh बैटरी के साथ आयेगा, और 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसमें आपको ड्यूल स्पीकर्स, Bluetooth 5.3, Wi-Fi 6, और Samsung’s S-Pen stylus सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
ये पढ़ें: Vivo V50e लॉन्च की तारीख रिवील, 10 अप्रैल को लेगा इन धांसू फीचर्स के साथ एंट्री
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































