Home न्यूज़ Samsung Galaxy S9 पर मिल रहा है 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट;...

Samsung Galaxy S9 पर मिल रहा है 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट; जल्द उठाये फायदा

0

सैमसंग हमेशा से ही अपने फ्लैगशिप फ़ोनों की कीमत के लिए जाना जाता है। हर साल एक नए फ्लैगशिप फोन के साथ कीमत का स्तर बढ़ता ही जाता है। लेकिन लगता है की कंपनी अब अपने ट्रेंड में बदलाव का मन बना चुकी है। कम से कम कंपनी द्वारा पेश किये गये 50,000 रुपए से डिस्काउंट ऑफर से तो यही लगता है।

यह भी पढ़िए: Asus Zenfone 5Z बनाम OnePlus 6: कौन है सबसे किफायती फ्लैगशिप फोन?

Samsung Galaxy S9 पर पाएँ 50,000 का डिस्काउंट

Samsung यह डिस्काउंट अपनी आधिकारिक साईट के माध्यम से पेश कर रहा है। जहाँ पर आपको लगभग 33,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके अलावा आपको लगभग 15,000 से अधिक कीमत के ऑपरेटर ऑफर भी दिया जा रहे है। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI और डिवाइस-अपग्रेड प्रोग्राम का विकल्प भी आपको काफी फायदा पहुंचा सकता है।

सभी ऑफर इस प्रकार है:

  • 256GB/128GB वरिएन्त की खरीद पर 6000 रुपए का डिस्काउंट एवं 64GB स्टोरेज वरिएन्त पर 5000 रुपए का डिस्काउंट
  • HDFC क्रेडिट कार्ड धारको को अतिरिक्त 6000 रुपए का कैशबैक ऑफर
  • लगभग 6000 रुपए तक की एक्स्ट्रा एक्सचेंज कीमत
  • इसके अलावा आपको एयरटेल के सिम पर अगले 30 महीनों तक दुगना डाटा मिलेगा
  • जिओ सिम के उपयोग पर आपको सिर्फ 4,999 रुपए की कीमत में 1TB डाटा फ्री दिए जायेगा
  • वोड़ाफोन के सिम पर आपको लगभग 6,000 रुपए की कीमत वाली Netflix की 12 महीने की सदस्यता और लगभग 3.6TB तक का डाटा एक्स्ट्रा (प्लान के मुताबिक)

अगर सभी ऑफर को ध्यान में रखे तो कुल मिलकर आपको लगभग 33,000 रुपए का डायरेक्ट और लगभग लगभग 15,000 रुपए तक का कैशबैक+ऑपरेटर का लाभ मिलता है।

Samsung Galaxy S9 के फीचर

सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन में आपको 5.8-इंच की QHD+ sAMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसका स्क्रीन रेज़ोलुशन 1440×2960 तथा आस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 रखा गया है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर नवीनता फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 4GB रैम के साथ 64GB/128GB/256GB स्टोरेज की सुविधा दी गयी है।

यह भी पढ़िए: Asus Zenfone 5Z हुआ स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ इंडिया में लांच; जाने कीमत…

सॉफ्टवेयर की बात करे तो यह डिवाइस आपको एंड्राइड 8.0 आधारित सैमसंग कस्टम UI पर रन करता हुआ मिलता है जीको 3000mAh की बैटरी द्वरा संचारित किया गया है। पीछे की तरफ 12MP का कैमरा सेंसर तथा सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा युक्त इस डिवाइस में आपको ड्यूल सिम, 4G VoLTE, GPS, NFC, Wi-Fi, ब्लूटूथ की सुविधा भी दी गयी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version