Samsung 22 जनवरी को भारत में अपनी Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है, हाल ही में एक यूरोपीय रिटेलर वेबसाइट के माध्यम से इस सीरीज की कीमत की जानकारी सामने आयी थी, और अब Android Headlines द्वारा Samsung Galaxy S25 सीरीज स्पेसिफिकेशंस की जानकारी रिवील हो गई है, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: iPhone 16e स्पेसिफिकेशन्स लीक, कम कीमत पर बड़े डिस्प्ले के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
Samsung Galaxy S25 सीरीज स्पेसिफिकेशंस लीक
Android Headlines द्वारा इस सीरीज के तीनों फोन्स की जानकारी साझा की गई है, जो इस प्रकार है:
Samsung Galaxy S25 स्पेसिफिकेशंस
इस फ़ोन में 6.2 इंच का FHD+Dynamic AMOLED 2X फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फ़ोन Snapdragon 8 Elite के ओवरक्लॉक्ड वर्जन द्वारा संचालित हो सकता है। इसमें 12GB RAM के साथ 128GB, 256GB, और 12GB स्टोरेज ऑप्शंस देखने को मिल सकते हैं। फ़ोन One UI 7 लेयर के साथ Android 15 पर रन हो सकता है।
फ़ोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 10 टेलीफ़ोटो (OIS, 3x) कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल (f/2.2) सेल्फी कैमरा दिए जा सकता है। फ़ोन 4,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है, और 25W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। फ़ोन में eSIM सपोर्ट मिल सकता है, और कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 7 and Bluetooth 5.3 जैसे ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इसका साइज 146.9 x 70.5 x 7.2mm, और वजन 162g हो सकता है।
Samsung Galaxy S25+ स्पेसिफिकेशंस
इस फ़ोन को 6.7 इंच के WQHD Dynamic AMOLED 2X फ्लैट डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फ़ोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite के ओवर क्लॉक्ड वर्जन द्वारा संचालित हो सकता है, इसके अतिरिक्त इसमें 12GB RAM के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शंस मिल सकते हैं। इसमें भी One UI 7 लेयर के साथ Android 15 मिलेगा।
इस फ़ोन के बैक पैनल पर भी 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 10 टेलीफ़ोटो (OIS, 3x) कैमरा के ट्रिपल कैमरा सेटअप को शामिल किया जा सकता है और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल (f/2.2) सेल्फी कैमरा मिल सकता है। फ़ोन 4,900mAh बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है, और 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। eSIM सपोर्ट के साथ Wi-Fi 7 and Bluetooth 5.3 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिल सकते हैं। इसका साइज 158.4 x 75.8 x 7.3mm और वजन 190g है।
Samsung Galaxy S25 Ultra स्पेसिफिकेशंस
इस फ़ोन में 6.9 इंच का WQHD फ्लैट Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फ़ोन Snapdragon 8 Elite के ओवर क्लॉक्ड वर्जन द्वारा संचालित हो सकता है, और One UI 7 लेयर के साथ Android 15 पर रन हो सकता है। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।
बैक पैनल पर 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल (OIS, 5x) पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा, और 10 मेगापिक्सल (OIS, 3x) कैमरा दिया जा सकता है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 12 मेगापिक्सल (f/2.2) सेल्फी कैमरा मिल सकता है। फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, और ये 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। इसमें भी eSIM सपोर्ट के साथ Wi-Fi 7 and Bluetooth 5.3 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिल सकते हैं। इसका साइज 162.8 x 77.6 x 8.2mm और वजन 218g है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।