Samsung Galaxy S24 सीरीज़ को लेकर कई लीक आ चुकी हैं और अब एक नयी लीक में इन रंगों के विकल्प और AI फ़ीचर भी सामने आ रहे हैं। इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन Galaxy S24, S24 Plus और S24 Ultra शामिल हैं। नवीनतम लीक में इन तीनों स्मार्टफोनों के फ्लैट डिस्प्ले, गोल किनारे और इनके नए AI फ़ीचर को लेकर डिटेल दी गयी है। आइये जानते हैं कि इन नए फीचरों में आपको क्या फ़ीचर मिलने वाले हैं।
ये पढ़ें: OnePlus 12 की रियल तस्वीरों में देखें फ़ोन का शानदार डिज़ाइन
Samsung Galaxy S24 सीरीज़ का डिज़ाइन लीक
Samsung Galaxy S24 सीरीज़ के डिज़ाइन की बात करें तो, इसमें साइड एज और सामने डिस्प्ले, फ्लैट हैं। वहीँ फ़ोन के चारों किनारों पर कर्व दिखाई देता है। कुछ समय पहले Windows Report की एक खबर के अनुसार Galaxy S24 Ultra में Titanium फ्रेम होगा। वहीँ बेस मॉडल S24 और Plus मॉडल में वही एल्युमीनियम बॉडी मिलेगी।
इन तीनों स्मार्टफोनों के रंगों की जानकारी भी लीक हुई है। Galaxy S24 Ultra चार रंगों में रिलीज़ किया जा सकता है, जिनमें काला (Titanium Black), ग्रे (Titanium Gray), बैंगनी (Titanium Violet) और पीला (Titanium Yellow) रंग शामिल हैं। इसके अलावा Galaxy S24 और S24+ में भी यही चार रंग अलग नामों के साथ आएंगे। इस दोनों में आपको Onyx Black, Marble Grey, Cobalt Violet और Amber Yellow कलर वैरिएंट मिल सकते हैं।
ये पढ़ें: दिसंबर 2023 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in December 2023
Galaxy S24 सीरीज़ में मिलेंगे बेहतर AI फ़ीचर
इस समय टेक्नोलॉजी जगत में सबसे ज़्यादा चर्चा AI की है। Samsung भी अपनी नयी स्मार्टफोन सीरीज़ में ChatGPT और Dall-E जैसे फ़ीचर ला सकती है। ये फ़ोन मैसेज ऐप्स में से 12 से ज़्यादा भाषाओँ में टेक्स्ट को ट्रांसलेट कर सकेंगे। इसके अलावा फोटो को और बेहतर करने के लिए भी इसमें AI का इस्तेमाल होगा, जैसे कि हमने Pixel 7 सीरीज़ में देखा है। साथ ही इनमें AI द्वारा आप गैलरी में से कोई भी फोटो केवल उसमें मौजूद ऑब्जेक्ट का नाम ढूंढकर भी आसानी से पा सकते हैं। Samsung को “AI phone” और “AI Smartphone” जैसे ट्रेडमार्क के साथ भी पिछले कुछ दिनों में स्पॉट किया गया है।
Samsung Galaxy S24 सीरीज़ स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
Samsung Galaxy S24 में 6.2-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले और Galaxy S24+ व S24 Ultra में 6.7 व 6.8 इंच की QHD+ डिस्प्ले मिलने के आसार हैं। इन सभी में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें बेस मॉडल को छोड़कर, बाकी दोनों में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर आएगा, वहीँ S24 ओक्टा कोर Exynos 2400 प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है। S24 और S24+ में 50MP प्राइमरी कैमरा सहित 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 10MP का टेलीफ़ोटो सेंसर रियर पैनल पर शामिल हो सकते हैं। वहीँ S24 Ultra में 200MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 10MP टेलीफ़ोटो लेंस और 50MP 5x ज़ूम लेंस शामिल हो सकते हैं।
इनमें से दो फोनों में 4000mAh की बैटरी और Ultra मॉडल में 5000mAh की बैटरी आने के आसार हैं, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग में यहां अब भी बहुत ज़्यादा अंतर नहीं आया है।