Home रिव्यु Samsung Galaxy S23 Ultra रिव्यु: नए अपग्रेडों के साथ बेहतरीन अनुभव

Samsung Galaxy S23 Ultra रिव्यु: नए अपग्रेडों के साथ बेहतरीन अनुभव

0

Samsung Galaxy S23 Ultra रिव्यु का संक्षिप्त विवरण

सम्पादक की रेटिंग: 4.2/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

परफॉरमेंस

बैटरी

कैमरा

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4.5 out of 5.

Rating: 4.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

खूबियां

  • परफेक्ट डिस्प्ले
  • बिल्ट-इन S Pen
  • बेहतरीन परफॉरमेंस
  • पहले से बेहतर कैमरा सेटअप
  • लम्बी बैटरी लाइफ
  • बनाने में ईको-फ्रेंडली चीज़ों का इस्तेमाल

खामियाँ

  • बड़ा और लगभग वही पुराना डिज़ाइन
  • S Pen में नए फीचरों की कमी
  • फ़ास्ट चार्जिंग में भी कोई बदलाव नहीं
  • बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा

Samsung Galaxy S23 Ultra भारत में पिछले सप्ताह ही लॉन्च हुआ है और ये Galaxy S22 Ultra का सक्सेसर है, जिसने Galaxy Note सीरीज़ की जगह ली और ये सफल भी हुआ। अब Galaxy S23 Ultra कुछ नए बदलावों के साथ सामने आया है, हालांकि फिर भी ये S22 Ultra से बहुत ज़्यादा अलग नहीं है। इसमें नया 200-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और Qualcomm के बेहतरीन चिपसेट का कस्टमाइज़्ड वर्ज़न है, जिनके साथ Samsung इसे स्मार्टफोन ऑफ़ द ईयर 2023 (Smartphone of the Year in 2023) कह रही है। अब हम Smartprix में इस स्मार्टफोन को पिछले एक हफ्ते से टेस्ट कर रहे हैं और हमने इसके परफॉरमेंस, बैटरी लाइफ और नए कैमरा की टेस्टिंग की है, जिनकी जानकारी आपको हमारे इस Galaxy S23 Ultra रिव्यु में मिलेगी। तो आइये शुरू करते हैं –  

सीधे जाएँ .

Samsung Galaxy S23 Ultra अनबॉक्सिंग

Samsung की पर्यावरण के अनुकूल ही काम करने की सोच इस सीरीज़ के साथ भी जारी है। जिस तरह उन्होंने S22 Ultra के लिए 100% रीसायकल मटेरियल के साथ बॉक्स बनाया था, वही चीज़ इस बार S23 Ultra के साथ भी की गयी है। यहां बॉक्स के साथ स्मार्टफोन के पार्ट भी रीसायकल करके इस्तेमाल किये गए हैं। Galaxy S23 Ultra के इस बॉक्स में फ़ोन, डॉक्यूमेंट (मैन्युअल, क्विक गाइड), और एक चार्जिंग केबल है, जिसमें दोनों तरफ Type-C पोर्ट हैं।  

Samsung Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशन और कीमतें

डिवाइसSamsung Galaxy S23 Ultra
ओएस Android 13 के साथ OneUI 5.1
डिस्प्ले 6.8-इंच OLED QHD+ डिस्प्ले
रेज़ॉल्यूशन 1440×3088 पिक्सल
रिफ्रेश रेट 120Hz तक की अडैप्टिव रिफ्रेश रेट
माप 78.1 x 163.4 x 8.9 mm
वज़न 234 ग्राम
बैटरी 5,000mAh
प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 CPU (Galaxy S23 सीरीज़ के लिए ऑप्टिमाइज़्ड)
रैम 8GB, 12GB
स्टोरेज 256GB, 512GB, 1TB
रियर कैमरे 200MP (f/1.7), 12MP (f/2.2) अल्ट्रा-वाइड, 10MP (f/2.4 / f/4.9) टेलीफ़ोटो लेंस
फ्रंट कैमरा 12MP (f/2.2) फ्रंट कैमरा
बायोमेट्रिक अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक
सर्टिफिकेशन IP68 रेटिंग
UWBYes
वायरलेस चार्जिंग 15W वायरलेस चार्जिंग
कनेक्टिविटी 5G mmWave / sub-6GHz, LTE, Wi-Fi 6E (6Ghz), Bluetooth 5.2
भारत में कीमतें ₹1,24,999 / ₹1,34,999 / ₹1,54,998

Samsung Galaxy S23 Ultra रिव्यु: डिज़ाइन

Samsung Galaxy S23 Ultra का पहला लुक हमने एक्सक्लूसिव तौर पर आपके साथ सितम्बर 2022 में शेयर किया था और ये फ़ोन बिलकुल वैसा ही है। कंपनी ने यहां बहुत अधिक बदलाव नहीं किये हैं। S23 Ultra के कैमरा मॉड्यूल को छोड़कर इसका डिज़ाइन लगभग इसके प्रेडेसर के जैसा ही है। हालांकि एज पर आपको थोड़ा अंतर नज़र आएगा। Galaxy S23 Ultra का डिज़ाइन वैसा ही रेक्टेंगुलर आकार में है, लेकिन इस बार चारों कोने कर्व्ड न होकर, फ्लैट कर दिए गए हैं।

इन फ्लैट एजों के साथ फ़ोन की ग्रिप तो बेहतर हुई है, साथ ही इसे हाथ में पकड़ने पर Galaxy Note का एक अनुभव मिलता है।

इसका आकार यानि साइज़ भी लगभग इसके प्रेडेसर के बराबर ही है, कंपनी ने फ़ोन की लम्बाई, चौड़ाई में कोई ख़ास अंतर नहीं दिया है। Galaxy S23 Ultra का माप 163.4×78.1×8.9mm है, यानी ये अपने प्रेडेसर से .1mm बड़ा और .72m चौड़ा है। हालांकि थिकनेस वही है।

हालांकि इस बार Samsung ने रीसायकल मटेरियल का इस्तेमाल, पिछले बार के मुकाबले काफी ज़्यादा किया है। कंपनी का दावा है कि उन्होंने Galaxy S23 सीरीज़ के सभी फोनों को बनाने में 80 प्रतिशत रीसायकल हुए PET, 20 प्रतिशत ओशियन यानि समुन्दर से लिए हुए प्लास्टिक और 22 प्रतिशत रीसायकल हुए ग्लास मटेरियल का इस्तेमाल किया है। इन स्मार्टफोनों के रंगों के लिए भी आर्गेनिक मटेरियल ही इस्तेमाल किये गए हैं। Galaxy S23 Ultra में आपको चार रंग काला (Phantom Black), हल्का बैंगनी (Lavender), क्रीम (Cream) और हरा (Green) मिलेंगे। यूँ तो ये सभी रंगों में अच्छा लग रहा है, लेकिन हमारी पसंद हरे कलर का वैरिएंट है।

फ़ोन देखने में पहले जैसा ही है, इसमें चारों तरफ आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम है और बीचे में आपको ग्लास सैंडविच डिज़ाइन है। इसमें दोनों तरफ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी मिलेगा। इसके अलावा ये फ़ोन IP68X रेटिंग के साथ आएगा, यानि फ़ोन पानी और धूल से सुरक्षित है। S23 Ultra को हाथ में पकड़ने पर ही फ़ोन काफी मज़बूत लगता है और वास्तव में भी इसकी बिल्ड क्वॉलिटी भी काफी अच्छी है।

Samsung Galaxy S23 Ultra रिव्यु: डिस्प्ले, ऑडियो और S-Pen

Samsung S-सीरीज़ के इस फ़ोन की डिस्प्ले, बेहतरीन डिस्प्ले वाले फोनों में से एक है और S-सीरीज़ के फोनों में कम्पनी हमेशा ही बेहतरीन डिस्प्ले देने की कोशिश करती है और Galaxy S23 Ultra के साथ ही ऐसा ही है। Galaxy S22 Ultra की तरह, S23 Ultra में भी 6.8-इंच की QHD+ डिस्प्ले, 3088 X 1400 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ दी गयी है। ये डिस्प्ले 1750 निट्स की ब्राइटनेस डिलीवर करती है और इसमें डायनामिक AMOLED 2X LTPO पैनल का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ आपको रंग और डिटेल भी अच्छे देखने को मिलते हैं। इसके अलावा यहां 1Hz-120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ डिस्प्ले काफी स्मूथ भी है।

Galaxy S23 Ultra की डिस्प्ले आपको पानी तरफ आकर्षित करती है। इसके विविडनेस और शार्पनेस देखकर आप हैरान रह जायेंगे। किसी ऐप पर कुछ पढ़ते हुए या गेमिंग के दौरान भी डिस्प्ले के विज़ुअल्स और टेक्स्ट में आपको क्लैरिटी (एक करारापन सा) नज़र आएगा। फ़ोन पर बैंगलोर से दिल्ली तक के सफर में हमने इस पर Black Panther: Wakanda Forever देखी और वाकई बहुत मज़ा आया। इसके कॉन्ट्रास्ट, डायनामिक रेंज और रंग कमाल थे।

अगर आप इसे नेचुरल मोड में इस्तेमाल करते हैं तो, Samsung Galaxy S23 Ultra एक दम सटीक है और रंग भी प्राकृतिक दीखते हैं। वहीँ अगर आपकी पसंद थोड़े चटकीले रंग हैं, तो इसमें Vision Booster फ़ीचर है, जो रंगों और कॉन्ट्रास्ट को थोड़ा बढ़ा देता है। इसके अलावा लम्बे समय तक आँखों के लिए ये डिस्प्ले आरामदायक रखने के लिए आप इसके eye comfort मोड या विकल्प को चुन सकते हैं।

120Hz अडैप्टिवे रिफ्रेश रेट के साथ, इस पर स्क्रॉलिंग का अनुभव काफी अच्छा रहा। इसका Adaptive मोड कंटेंट के अनुसार अपने आप स्क्रीन के रिफ्रेश रेट को 1Hz से 120Hz के बीच एडजस्ट करता रहता है। . 

पिछले साल के Ultra की तरह, Galaxy S23 Ultra में भी आपको S-Pen स्टाइलस मिलता है और इसका अनुभव भी बिलकुल वैसा ही है। जैसे ही आप पेन को फ़ोन के नीचे की तरफ से खींचते हैं, आपको स्क्रीन पर एक पॉप-अप मेन्यू नज़र आएगा, जिसमें Samsung Notes और स्केचिंग टूल जैसे ऐप्स दिखेंगे, जिनके लिए आपको S-Pen की आवश्यकता होती है। S-Pen उनके लिए काफी अच्छा है, जिन्हें स्क्रीन पर डॉक्यूमेंट साइन करना हो।

S23 Ultra पर ऑडियो का अनुभव इसके प्रेडेसर से काफी बेहतर है। Samsung ने यहां बॉटम पर स्पीकर और इयरपीस के साथ एक अच्छा स्टीरियो सेटअप दिया है। हालांकि इस सेटअप के साथ ये पहला स्मार्टफोन नहीं है, यहां ऑडियो सिस्टम को जो चीज़ बेहतर बनाती है, वो ये है कि ये सेटअप AKG द्वारा दिया गया है। Galaxy S23 Ultra में आपको काफी डिटेल, गहराई के साथ और सटीक साउंड सुनाई देता है, जिसकी उम्मीद आप एक फ्लैगशिप फ़ोन से ही कर सकते हैं।

Samsung Galaxy S23 Ultra रिव्यु: परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर

Qualcomm का फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2 वैसे तो काफी अच्छा है, लेकिन Samsung की इस 2023 में आयी S-सीरीज़ में इसे कस्टमाइज़ करके और बेहतर बनाया गया है। अगर आपने OnePlus 11 5G में इसे देखा है, तो आप खुद महसूस कर पाएंगे, कि S23 Ultra का Snapdragon 8 Gen 2 इससे बेहतर है। यहां ये SD 8 Gen 2 का ओवरक्लॉक्ड वर्ज़न है, जिसमें मुख्य कोर की क्लॉक स्पीड 3.2 GHz से 3.36GHz कर दी गयी है।

Galaxy S23 Ultra एकदम स्मूथ चलता है। ई-मेल से सोशल मीडिया तक, वेब ब्राउज़िंग से वीडियो स्ट्रीमिंग तक, और वीडियो एडिटिंग से हाई-एन्ड गेमिंग तक। ये फ़ोन हैवी वर्कलोड जैसे 60-fps पर हैवी गेम जैसे Genshin Impact, Fortnite, Real Racing 3, इत्यादि, 4K वीडियो एडिटिंग, फ़ोन पर अन्य कामों के साथ बैकग्राउंड में GPS नेविगेशन, इत्यादि सब करने में सक्षम है।

Samsung ने इस बार बड़े कॉपर वेपर चैम्बर के साथ हीट मैनेजमेंट को भी सुधारा है। ये वेपर चैम्बर S22 Ultra के मुकाबले लगभग दोगुना ही है। इसके साथ फ़ोन की थर्मल एफिशिएंसी तो बेहतर होगी ही, हैवी गेम भी एक लम्बे समय तक Max सेटिंग पर खेले जा सकते हैं।

बेंचमार्क की बात करें तो, Galaxy S23 Ultra का स्कोर बाकी Snapdragon 8 Gen 2 फोनों से बेहतर है। यहां नीचे आप बेंचमार्क टेस्ट के नतीजे देख सकते हैं :

Samsung Galaxy S23 Ultra बेंचमार्क स्कोर

बेंचमार्क टेस्ट स्कोर
Antutu V9.5.51228912
GeekBench 5 (Single and Multicore)1538, 4835
3D Mark Extreme Stress test3843
PC Mark Work 3.016430

इस फ़ोन में Android 13 के साथ नया One UI 5.1 दिया गया है, जिसमें आपको कुछ उपयोगी अपग्रेड दिए गए हैं। Samsung ने अपने One UI 5.1 में कुछ बेहतरीन बदलाव किये हैं, जिनसे कनेक्टिविटी में सिधार हुआ है। अब PC और टैबलेट के साथ कनेक्टिविटी और आसान होगी, जैसी Apple के ईको-सिस्टम में देखने को मिलती है।

Samsung ने यहां चार साल तक के Android OS अपडेट का वादा किया है, जबकि Google ने Pixel 7 और 7 Pro में केवल तीन साल के अपडेट की बात कही है, तो यहां Samsung ने लोगों को काफी खुश किया है।

Samsung Galaxy S23 Ultra कैमरा रिव्यु

हालांकि ये 200MP रियर कैमरा के साथ पहला फ़ोन नहीं है, लेकिन Samsung के नए HP2 सेंसर के साथ ये पहला फ़ोन है, जिसे हम टेस्ट कर रहे हैं। अब अगर इस 200MP से अच्छे डिटेल शॉट लेने की बात करें तो, इसमें 16-टू-1 पिक्सल बिंनिंग टेक्नोलॉजी के साथ काफी बेहतरीन शॉट्स आते हैं और लो-लाइट में भी इसके नतीजे उतने ही अच्छे हैं। इसके अलावा इस क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और दो 10MP के टेलीफ़ोटो लेंस मौजूद हैं। इनमें एक टेलीफ़ोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आएगा और दूसरा 10x ज़ूम के साथ।  

ये नया कैमरा सेटअप ड्यूल-पिक्सल ऑटोफोकस के साथ काफी तेज़ी से फोकस करता है। इस प्राइमरी कैमरा से आप Exert RAW ऐप के साथ 12MP या 50MP की रॉ तस्वीरें ले सकते हैं, और ये ऐप इस फ़ोन के कैमरा ऐप में से ही सीधी डाउनलोड की जा सकती है। इस बार यहां नया एस्ट्रोफोटोग्राफी (astrophotography) मोड भी है, जिसके साथ आप रात में आसमान के बेहतरीन फोटो खींच सकें, लेकिन जिन लोगों के शहर प्रदूषण, धुएं से भरे हैं, उनके लिए ये मोड ज़्यादा कामयाब नहीं होगा।  

दिन के समय में, प्राइमरी 200MP का कैमरा काफी आकर्षक तस्वीरें क्लिक करता है। इनमें आपको सैमसंग के वही पंची कलर नज़र आएंगे जैसे स्काई ब्लू थोड़ा और नीला, हरा थोड़ा और हरा। वैसे सच कहें तो हमें, Samsung की कलर साइंस काफी पसंद है, जो तस्वीरों में जान सी डाल देते हैं। तस्वीरों में काफी अच्छा कॉन्ट्रास्ट है, जो तस्वीरों को एकदम सजीव सी दर्शाता है, लेकिन Pixel फोनों से क्लिक करने पर आपको ये फोटो काफी अलग नज़र आएँगी।

Samsung Galaxy S23 Ultra के प्राइमरी सेंसर से लो-लाइट में ली गयी तस्वीरें भी इसके प्रेडेसर से काफी बेहतर हैं। कम रौशनी में भी ये कैमरा सही डिटेल, रंग और टेक्सचर क्लिक करने में कामयाब रहा है।

अब अगर इस फ़ोन के ज़ूम कैमरों की बात करें तो, Samsung ने यहां दोनों टेलीफ़ोटो कैमरों में वही Sony IMX754 सेंसर इस्तेमाल किये हैं। पिछले साल की ही तरह ये कैमरे भी अच्छी तस्वीरें लेते हैं, लेकिन आप 10x ज़ूम वाले पेरिस्कोप लेंस से बहुत ज़्यादा अच्छे परिणाम की उम्मीद नहीं रख सकते। 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस की परफॉरमेंस भी पिछले साल के कैमरे जैसी ही है। ये अच्छा काम करता है, हालांकि लो-लाइट में इसकी परफॉरमेंस प्राइमरी कमर जैसी नहीं है।

और अंत में बात करते हैं Galaxy S23 Ultra के 40MP फ्रंट कैमरा की, जिसे यहां पिछले साल के Ultra में मौजूद 12MP सेल्फी सेंसर की जगह मिली है। इस नए कैमरा में आपको Super HDR और 60FPS पर वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है। Galaxy S23 Ultra के इस सेल्फी कैमरा से ली गयी तस्वीरों में डिटेल की कोई कमी नहीं है, और ये तस्वीरें काफी अच्छी हैं। इस कैमरा का परफॉरमेंस भी काफी अच्छा है और हमें इससे कोई शिकायत नहीं है।

Samsung ने यहां वीडियो की क्षमता में भी सुधार किया है। अगर आप अच्छी रौशनी में S23 Ultra से वीडियो शूट करते हैं, तो इसमें भी ये अच्छी फिल्म डिटेल के साथ कैप्चर करता है, जिसमें फ्रेम क्रिस्प और साफ़ नज़र आते हैं। इसे आप Apple के फ्लैगशिप फ़ोन के वीडियो से तुलना करके भी देख सकते हैं।

Samsung Galaxy S23 Ultra रिव्यु: बैटरी

Galaxy S22 Ultra में भले ही 5,000mAh की बैटरी थी, लेकिन ये अन्य 5000mAh बैटरी वाले फोनों की तुलना में उतनी अच्छी परफॉरमेंस नहीं दे पायी। हालांकि Galaxy 23 Ultra के साथ ऐसा नहीं है, यहां Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ स्थिति बदल गयी है। जब डिस्प्ले FHD+ पर सेट रहती है, तो Samsung Galaxy S23 Ultra लगभग 8 घंटे से थोड़ा ज़्यादा का बैटरी बैकअप देता है। वहीँ हमें इस फ़ोन की 5000mAh की बैटरी के साथ 6 घंटे का बैटरी बैकअप तब मिला, जब हमने ऑल्वेज़ ऑन मोड को ऑन रखा और डिस्प्ले सेटिंग 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ QHD+ पर सेट थी।

Samsung Galaxy S23 Ultra रिव्यु: वर्डिक्ट

Samsung Galaxy S23 Ultra एक लगभग परफेक्ट एंड्राइड फ्लैगशिप फ़ोन है, जिसे आप साल के बेहतरीन फोनों में शुमार कर सकते हैं। इसके अतरंगी कैमरा डिज़ाइन के अलावा यहां बहुत ज़्यादा कुछ नहीं बदला है। हालांकि इसमें नया बहुत कुछ नहीं है, लेकिन यहां कंपनी ने इसमें कुछ ख़ास चीज़ों पर ध्यान दिया है, जैसे इसकी आकर्षक डिस्प्ले, एक मज़बूत बिल्ट क्वॉलिटी और बेहतरीन परफॉरमेंस, जिसके साथ ये दिन भर का लोड आराम से और स्मूथली ले सकता है।

ये प्रेमम बेस्ट फ्लैगशिप फोनों में से एक है, हालांकि हमारे इस्तेमाल करने के बाद, हम आपको इसकी खूबियाँ और कमियाँ बता सकते हैं, जिनके आधार पर आप इसे खरीदने या ना खरीदने का निर्णय ले सकते हैं।

क्यों खरीदें Galaxy S23 Ultra:

  • परफेक्ट डिस्प्ले
  • बिल्ट-इन S Pen
  • बेहतरीन परफॉरमेंस
  • पहले से बेहतर कैमरा सेटअप
  • लम्बी बैटरी लाइफ
  • बनाने में ईको-फ्रेंडली चीज़ों का इस्तेमाल

क्यों नहीं खरीदें Samsung Galaxy S23 Ultra:

  • बड़ा और लगभग वही पुराना डिज़ाइन
  • S Pen में नए फीचरों की कमी
  • फ़ास्ट चार्जिंग में भी कोई बदलाव नहीं
  • बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version