Home अफवाहे/लीक्स Samsung Galaxy Note 9 को मिला FCC सर्टिफिकेट, होगा बेहतर S Pen...

Samsung Galaxy Note 9 को मिला FCC सर्टिफिकेट, होगा बेहतर S Pen सपोर्ट के साथ लांच

0

Galaxy S9 और S9+ को लांच करने के बाद कंपनी ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को काफी बेहतर बना दिया है लेकिन कंपनी अब वापस अपने नोट-सीरीज डिवाइस पर ध्यान दे रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Galaxy Note 9 पर काम कर रही है जो शायद से अगस्त 9 को न्यूयॉर्क में लांच किया जा सकता है।

लेकिंन ताज़ा लीक के अनुसार सैमसंग की इस आगामी डिवाइस को उम्मीद से पहले ही FCC सर्टिफिकेट मिल गया है जो यह दर्शाता है की शायद से यह डिवाइस जल्द ही लांच की जा सकती है। डिवाइस के साथ S Pen में भी इस बार कुछ बहुत ही बेहतरीन अपडेट दिए जा सकते है।

यह भी पढ़िए: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 1000 से जुडी जानकारी आई सामने; होगा नोटबुक्स में इस्तेमाल

Samsung Galaxy Note 9 के फीचर(लीक)

डिवाइस सेव जुड़े CAD रेंडर पहले ही नइन्टरनेट पर लीक हो चुके है जिस से यह तो साफ़ हो जाता है की यह अपने पिछले साथी से डिजाईन के मामले में भी थोडा अलग और बेहतर होगा। पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर को भी नयी जगह दी गयी है। इसके अलावा डिवाइस के साथ आने वाली S Pen के बारे में यह सामने आया की यहाँ पर S Pen में ‘रिमोट फीचर’ दिए जा सकते है जो काफी आकर्षक अपडेट साबित हो सकता है।

यह भी पढ़िए: Xiaomi ला सकता है 3 जुलाई को एक नयी डिवाइस; हो सकती है Mi Max 3

यहाँ पर GSMArena के अनुसार, डिवाइस के दो मॉडल पेश किये जा सकते है जिसमे SM-N960F एक इंटरनेशनल वरिएन्त तथा SM-N960U US वरिएन्त के रूप में पेश किये जा सकते है। FCC सर्टिफिकेशन में आपको LTE बैंड्स के अलावा Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC, और MST की सुविधा दिए जाने की भी सम्भावना दिखाई गयी है।

पहले प्राप्त लीक के अनुसार फोन में आपको 6.4-इंच की AMOLED डिस्प्ले Exynos 9810 चिपसेट, 4,000mAh बैटरी के अलावा 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज के विकल्प दिए जा सकते है। फोटोग्राफी के लिए, 12MP +12MP सेंसर कॉम्बिनेशन वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन से जुडी स्पेसिफिकेशन कितनी सच साबित होती है यह तो डिवाइस के आधिकारिक लांच के समय ही साफ़ हो पायेगा तो अधिक जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ!!!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version