Home अफवाहे/लीक्स Samsung Galaxy Note 10 Lite हो सकता है Exynos 9810 चिपसेट के...

Samsung Galaxy Note 10 Lite हो सकता है Exynos 9810 चिपसेट के साथ 2020 में लांच

0
Samsung Galaxy Note 10 Lite
Source: Winfuture

Samsung Galaxy Note 10 Lite अगले साल जल्द ही लांच किया जा सकता है। साफ़ तौर पर ये Galaxy Note 10 का एक किफायती वर्जन होगा। हाल ही में यह डिवाइस SM-N770F मॉडल नंबर के साथ इन्टरनेट पर लीक हुआ है। मॉडल नंबर के अलावा यहाँ पर डिवाइस से जुडी कुछ खास जानकरी भी सामने आई है।

WinFuture, जर्मन पब्लिकेशन के जरिये सामने आई जानकरी के अनुसार यह अपकमिंग स्मार्टफोन आपको Exynos 9810 पर रन करता हुआ मिलता है। इसके अलावा डिवाइस से जुडी और भी जानकरी अलग-अलग सोर्स से सामने आई है तो चलिए सभी इनफार्मेशन और लीक्स पर नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy Fold 2 की इमेज हुई लीक: वर्टीकल फोल्ड डिस्प्ले के साथ आया सामने

Samsung Galaxy Note 10 Lite फीचर

पहले अगर बात करे तो डिवाइस का डिजाईन भी काफी बार लीक हो गया है। फोन में आपको स्क्रीन के बीच में पंच-होल दिया जायेगा। फोन में काफी पतले बेज़ेल के साथ आपको S-पेन का सपोर्ट भी दिया गया है। रेंडर में डिवाइस के लिए Aura Glow, Red और Black कलर देखने को मिल सकती है।

सामने की तरफ 6.7इंच sAMOLED पैनल 2400 x 1080 पिक्सेल और 398 पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल सकती है। रिपोर्ट के अनुसार डिस्प्ले, HDR और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के सपोर्ट के साथ दी जा सकती है। पंच होल कट-आउट में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। पीछे की तरफ देखे तो इसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर, एक टेलीफ़ोटो लेंस, और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया होगा।

अंदर की बात करे तो फ़ोन Exynos 9810 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप चिपसेट पर ध्यान दे तो यह प्रोसेसर Galaxy S9+ में भी देखने को मिला है। फोन में हाई-एंड चिप के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया जा सकता है। बैकअप के लिए फोन में 4,500mAH की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है।

किफायती वरिएन्त होने की वजह से यहाँ शायद वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को ना मिले। इसके साथ फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, 512GB एक्सटर्नल स्टोरेज सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, UHD रिकॉर्डिंग, NFC, ड्यूल-बैंड WiFi के अलावा एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर भी मिलेगा।

Samsung Galaxy Note 10 Lite की कीमत और उपलब्धता

रिपोर्ट के अनुसार यह डिवाइस जनवरी 2020 में लांच की जा सकती है। अगर कीमत की बात करे तो यह 609 यूरो यानि लगभग 48,000 रुपए के आस-पास लांच की जा सकती है।

Galaxy Note 10 Lite की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy Note 10 Lite
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित Samsung One UI 2
प्रोसेसर Exynos 9810 2.7GHz ओक्टा-कोर CPU
डिस्प्ले इनफिनिटी-O, ऑलवेज ऑन AMOLED डिस्प्ले, 6.7 इंच, FHD+, 398PPI, HDR, ब्लू-लाइट फ़िल्टर
रियर कैमरा ट्रिपल कैमरा सेटअप (12 MP ड्यूल पिक्सेल, f / 1.7, 12 MP अल्ट्रा-वाइड एंगल f / 2.2, 12 MP टेलीफ़ोटो लेंस, f / 2.4), ऑटो-फोकस, फ़्लैश, क्विक स्टार्ट, इमेज सीन रिकग्निशन
फ्रंट कैमरा 32 MP (f / 2.0, ऑटो-फोकस, मोशन डिटेक्शन, वौइस् कण्ट्रोल, स्क्रीन-फ़्लैश)
विडियो UHD 4K 60 fps
बैटरी 4500 mAh, क्विक चार्ज 25W
मेमोरी 6 GB रैम, 128 GB स्टोरेज, 512GB तक का सपोर्ट
फीचर 3.5mm हेडफोन जैक, अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.0, WiFi, NFC, USB-C

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version