Home न्यूज़ Samsung Galaxy M40 इन्फिनिटी-O डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ इंडिया...

Samsung Galaxy M40 इन्फिनिटी-O डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ इंडिया में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Samsung Galaxy M40
Source: Samsung

काफी दिनों के बाद सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी M-सीरीज के तहत Galaxy M40 को इंडिया में लांच कर दिया है। M40 के साथ कंपनी ने M-सीरीज को थोडा नया और ट्रेंडी लुक दिया है। यहाँ पर आपको इनफिनिटी-O डिस्प्ले, स्लिम एंड स्लीक डिजाईन के साथ स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट और OneUI सॉफ्टवेयर भी देखने को मिलता है।

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy A20 का हिंदी में रिव्यु

Samsung Galaxy M40 की कीमत

M40 के 6GB रैम वरिएन्त को Amazon India पर 19,999 रुपए की कीमत में लांच किया गया है। फ़ोन की बिक्री 18 जून को 12 बजे शुरू की जाएगी जिसमे डिवाइस Midnight Blue और Seawater Blue कलर आप्शन दिए गये है।

Samsung Galaxy M40 के फीचर

Samsung के इस नए Galaxy M40 में आपको सामने की तरफ आकर्षक इनफिनिटी-0 डिस्प्ले के साथ 6.3-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेज़ोलुशन 2340×1080 पिक्सेल तथा आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 रखा गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए सैमसंग ने Dragon Trail ग्लास का इस्तेमाल किया है। डिस्प्ले के चारों और आपको काफी पतले बेज़ेल देखने को मिलते है।

प्रोसेसर की बात करे तो डिवाइस में आपको सैमसंग का स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ-साथ आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है। स्टोरेज को आप डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट द्वारा 512GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी इस डिवाइस का मुख्य आकर्षण है क्योकि किफायती कीमत में आपको पीछे की तरफ 32MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा वाइड) +5MP (डेप्थ सेंसर) कॉम्बिनेशन वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ देखने तो सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमेरा दिया गया है। यहाँ पर आपको AR स्टीकर, लाइव फोकस, और ब्यूटी मोड जैसे फीचर दिए गये है।

अन्य फीचर के रूप में, आपको फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3500mAh की बड़ी बैटरी, 4G VoLTE, Wi-Fi, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एंड्राइड 9.0 ओरियो आधारित OneUI सॉफ्टवेयर दिए गये है।

Samsung Galaxy M40 स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy M40
डिस्प्ले 6.3-इंच, 1080 x 2340 पिक्सेल, इनफिनिटी-O डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.0 GHz, ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर
रैम 6GB, LPDDR4x
इंटरनल स्टोरेज 128GB, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई, OneUI
रियर कैमरा 32MP (F1.7) + 8MP (F2.2,अल्ट्रा-वाइड)+ 5MP (f/2.2 डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 16MP
अन्य फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C, 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल सिम, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi, GPS,GLONASS
बैटरी 3500mAh, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
प्राइस 19,990 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version