Home अफवाहे/लीक्स Samsung Galaxy Fold होगा 1 अक्टूबर को इंडिया में लांच: जाने क्या...

Samsung Galaxy Fold होगा 1 अक्टूबर को इंडिया में लांच: जाने क्या हो सकती है स्पेसिफिकेशन

0
Galaxy A11 India Launch

Samsung के फोल्डेबल फोन Galaxy Fold से जुड़ी आ रही दिक्कत के बाद इसको दोबारा से लांच किये जाने की ख़बरें सामने आ रही है। कंपनी ने डिवाइस को पहले भी लांच करने की तैयारी की थी लेकिन डिवाइस की डिस्प्ले में आई खराबी की वजह से इसके लांच को पोस्टपोंड कर दिया गया। कंपनी ने US सेल के लिए 27 सितम्बर की तारीख रखी है। अब वहीँ नई रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 अक्टूबर को यह सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड फोन भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़िए:

Samsung Galaxy Fold की फीचर

Samsung Galaxy Fold में आपको ड्यूल डिस्प्ले मिलेगी। इसमें 4.6-inch HD+ Super AMOLED डिस्प्ले डिवाइस के बाहरी ओर मिलेगी और साथ ही अनफोल्ड करने पर 7.3-inch QXGA+ Dynamic AMOLED पैनल मिलेगा। डिवाइस Qualcomm Snapdragon 855 SoC के साथ 12GB RAM/512GB स्टोरेज से लैस होगा। डिवाइस में 4380 mAh की बैटरी होगी जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

यह भी पढ़िए: साल 2019 में 90Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले बेस्ट स्मार्टफोन

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर कुल 6 कैमरा सेंसर दिए गया है। पीछे की तरफ 12MP+12MP+16MP का ट्रिपल  कैमरा, सामने की तरफ बड़ी स्क्रीन पर 10MP+8MP का ड्यूल सेल्फ़ी कैमरा तथा छोटी स्क्रीन पर 10MP का सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

सैमसंग द्वारा किये गये इन नए सुधारों की लिस्ट:
  • टॉप प्रोटेक्शन लेयर को अप सिर्फ डिस्प्ले तक सिमित ना रखते हुए बेज़ेल से भी थोडा आगे तक रखा गया है ताकि ये डिवाइस का एक जरूरी हिस्सा बनी रहे और कोई इसको उतारने का प्रयास ना करे।
  • गैलेक्सी फोल्ड में अब पहले की तुलना में बेहतर स्ट्रक्चर देखने को मिलता है जो अब डिवाइस को अच्छी सुरक्षा प्रदान करेगा।
  • डिवाइस में ऊपर और नीचे हिन्ज एरिया में बेहतर तरीके से मजबूत किया गया है तथा प्रोटेक्शन कैप्स भी देखने को मिलती है।
  • हार्डवेयर के अलावा सॉफ्टवेयर के तहत डिवाइस के Flex UI और UX में बदलाव के साथ कुछ ऑप्टिमाइज़ एप्लीकेशन को जगह दी गयी है।

सैमसंग ने गैलेक्सी फोल्ड के लिए लगभग सभी टेस्ट कर लिए है। हम उम्मीद करते है की लांच के समय तक डिवाइस से जुडी और भी जानकारी सामने आ सकती है। हो सकता है की जल्द ही हमको अब Huawei Mate X और अन्य फोल्डेबल फोन भी मार्किट में देखने को मिले।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version