Home अफवाहे/लीक्स Samsung Galaxy A-सीरीज में होगा बड़ा बदलाव; मार्च महीने के अंत में...

Samsung Galaxy A-सीरीज में होगा बड़ा बदलाव; मार्च महीने के अंत में लांच होंगे A10, A20, A30

0
Galaxy A11 India Launch

भारतीय बाजारों में M-सीरीज को सैमसंग ने अभी हाल ही में लांच किये था और आज इनकी पहली सेल भी थी जिसमे काफी कम समय में ही दोनों डिवाइस स्टॉक-आउट हो गयी है जिसका साफ़ मतलब है की गैलेक्सी M10 और M20 को काफी पसंद किया जा रहा है। अब इनके बाद आज एक और खबर सामने आई है की कपानी अपने 3 और नए स्मार्टफोन को काफी किफायती कीमत पर Galaxy A-सीरीज के तहत मार्च महीने में लांच कर सकती है।

अभी हाल ही में सैमसंग की Galaxy A-सीरीज की इन तीन डिवाइसों को गीकबेंच पर भी देखा गया था जहाँ यह साफ़ हुआ की फ़ोनों में आपको Exynos 7885 ओक्टा-कोर प्रोसेसर देखा जा सकता है। इसके अलावा यहाँ पर आपको अलग-अलग रैम वरिएन्त और अलग-अलग बैटरी क्षमता भी देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़िए: आगामी फरवरी महीने में लांच होने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A-सीरीज (2019) से जुडी जानकारी

सैमसंग एंट्री लेवल और बजट सेगमेंट को लेकर अपनी रणनीति में काफी बदलाव कर रही है और इसी क्रम में कंपनी अपने नए गैलेक्सी A-सीरीज के 3 नए स्मार्टफोनों पर काम कर रही है जिनको शायद Galaxy A10. A20 और A30 नाम दिया जा सकता है। इन तीनो किफायती कीमत वाले फ़ोनों में आपको AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी।

सैमसंग इनफिनिटी-V डिस्प्ले

इस नयी A-सीरीज की शुरूआती कीमत सिर्फ 8,499 रुपए रखी जा सकती है जिसका मुख्य उद्देश्य चीनी ब्रांड जैसे शाओमी, ओप्पो और विवो आदि की लोकप्रियता को कम करना है। यह सीरीज आपको मिड-रेंज सेगमेंट में कुछ आकर्षक स्पेसिफिकेशन के साथ पेश की जा सकती है। अगर रिपोर्ट सही साबित होती है तो यहाँ यह भी साफ़ हुआ है की Galaxy A30 में आपको 4000mAh की बैटरी तथा A20 और A10 में क्रमशः 3500mAh तथा 3300mAH की बैटरी दी जा सकती है।

Galaxy M-सीरीज की ही तरह यहाँ पर सम्भावना है की आपको Infinity-V डिस्प्ले या Infinity-U डिस्प्ले दिया जा सकता है। लीक के अनुसार आपको गीकबेंच के अनुसार Exynos 7885 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। अगर रैम की बात करे तो Galaxy A10 में 2GB रैम और Galaxy A20 में 3GB रैम दी जा सकती है जबकि सीरीज के शीर्ष मॉडल Galaxy A30 में आपोक 4GB रैम भी देखने को मिल सकती है। यह तीनो ही स्मार्टफोन उम्मीद के अनुसार एंड्राइड पाई आधारित One UI के साथ पेश किये जा सकते है।

20 फरवरी को Galaxy S10 होगा लांच?

कंपनी के हाल ही में भेजे गये इनवाइट से यह साफ़ हो जाता है की 20 फरवरी को MWC 2019 से पहले सैमसंग अपना साल का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन S10 और S10+ को पेश करने वाली है। सारी रिपोर्ट और लीक्स के बाद यह साफ़ हो गया है की आपको यहाँ S10-सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन देखने को मिल सकते है जिनमे पंच-होल कैमरा डिस्प्ले तथा ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है।

हाँ पर आपको 3 अलग-अलग वरिएन्त में क्रमशः 5.8 / 6.1 / 6.4-इंच की डिस्प्ले के साथ आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट या Exynos 9820 प्रोसेसर दिया जा सकता है। बैटरी बैकअप के लिए यहाँ 4000mAh की बड़ी बैटरी के साथ पीछे की तरफ ड्यूल या ट्रिपल कैमरा सेंसर भी दिया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version