Samsung Galaxy M10 की सेल हुई शुरू; डिवाइस के साथ खरीदे ये आकर्षक केस-कवर

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

सैमसंग ने एंट्री लेवल सेगमेंट में अपनी लोकप्रियता को वापस हासिल करने के लिए नयी M-सीरीज के तहत Galaxy M10 को ड्यूल कैमरा सेंसर, फेस-अनलॉक और वाटर-ड्राप डिस्प्ले जैसे आकर्षक फीचर के साथ पेश किया है जो आज से Amaozn India पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy M10 में आपको सामने की तरफ 6.2-इंच इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी गयी है जिस पर ड्रैगन-टेल ग्लास प्रोटेक्शन भी दी गयी है। ग्लास प्रोटेक्शन के बावजूद भी आप पूरी तरह से इस पर निर्भर नही रह सकते है इसलिए आपको एक अच्छी क्वालिटी के केस-कवर का इस्तेमाल करके का सुझाव तो हम जरुर देंगे और साथ ही आपके लिए अच्छी क्वालिटी के किफायती केस, कवर भी नीचे सूची में दिखाएँ गये। तो चलिए डालते है एक नज़र:

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy M10 का हिंदी में रिव्यु: एंट्री लेवल सेगमेंट में सैमसंग फैनों के लिए

Samsung Galaxy M10 के लिए आकर्षक केस और कवर

1. Casotec Soft TPU Back Cover

सैमसंग की यह डिवाइस पीछे की तरफ से काफी अच्छी नज़र आती है और अगर आप अपने फोन का यह लुक बनाये रखना चाहते है तो यह ट्रांसपेरेंट बेक कवर आपके लिए काफी बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यह कवर डिवाइस को चारों तरफ से अच्छे से ढक लेती है लेकिन आप आसानी से वॉल्यूम बटन और पॉवर बटन का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा यह केस आपके Samsung Galaxy M10 को हर तरह से स्क्रैच के साथ-साथ डस्ट और शॉक से भी सुरक्षा देती है।

यहाँ से खरीदे

2. Casotec Premium Leather Finish Back Cover

अगर आप अपनी डिवाइस को थोडा प्रीमियम लुक देना चाहते है तो लेदर मटेरियल सबसे पहला विकल्प साबित होता है तो अगला यह केस आपके लिए बहुत आकर्षक साबित होता है क्योकि यहाँ पर आपको लेदर फिनिश दी गयी है जो आपके Galaxy M10 को सभी तरह के झटको और खरोचों से बचाएगी साथ-के-साथ एक अच्छा लुक भी देगी। इस केस के टेक्सचर को ख़ास तरह से डिजाईन किया गया है ताकि आपको एक अच्छी ग्रिप मिल सके।

यहाँ से खरीदे

3. Casotec Comfort Soft Silicon Back Cover

सॉफ्ट सिलिकॉन मटेरियल से निर्मित यह केस आपकी डिवाइस को एक आची सुरक्षा देती है। ये केस Galaxy M10 को काफी अच्छे से कवर कर लेता है जिसके साथ आप वॉल्यूम और पॉवर बटन को भी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है। केस का मटेरियल दैनिक उपयोग में लगने वाले झटको, और खरोचों से आपकी डिवाइस को अच्छी प्रोटेक्शन तो देता है साथ ही Galaxy M10 के वजन में कोई भी ख़ास इजाफ़ा नहीं करता है।

यहाँ से खरीदे

4. Mitzvah Printed Back Cover

अगर आपको मोटिवेशन वाली कहावते पसंद है तो यह केस आपके लिए एक काफी अच्छी कहावत के साथ पेश किया गया है जिसका मतलब सिर्फ बहाने बनाने से वजन कम नहीं होगा है। यह कवर आसानी से आपकी डिवाइस को पीछे से कवर कर लेता है और एक स्लीक डिजाईन देता है। यह केस आसानी से दैनिक झटकों और चोटों से आपके Galaxy M10 को बचायेगा। इसकी अच्छी ग्रिप और सॉफ्ट टेक्सचर की वजह से यह ड्यूल प्रोटेक्शन वाला केस आपको काफी पसंद आ सकता है।

यहाँ से खरीदे

5. Onlite Printed Back Cover

इंडिया में क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है और आज के समय का सबसे पसदीदा प्लेयर M.S.Dhoni ही साबित होता है चाहे कोई भी खिलाडी कैप्टेन हो लेकिन असली DRS कैप्टेन को धोनी ही साबित होता है तो धोनी के फैनों को यह कवर एक दम से बहुत ज्यादा पसंद आएगा। यहाँ पर आपको हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जाती है जिसके तहत कवर पर एक और एक्स्ट्रा लेयर मिलती है ताकि बेहतर ड्राप प्रोटेक्शन प्राप्त हो। Galaxy M10 के लिए परफेक्ट इस केस में आपको शॉक झेलने के लिए रिजिड-बैक के साथ थोडा फ्लेक्सिबल बम्पर भी दिया गया है।

यहाँ से खरीदे

6. YuniKase Flip Cover

अगर आपको सिर्फ एक मोबाइल कवर से कुछ एक्स्ट्रा चाहिए तो यह फ्लिप कवर आपको जरुर पसंद आएगा। इस फ्लिप कवर में आपको मोबाइल प्रोटेक्शन के अलावा एक वॉलेट की सुविधा भी देता है। यहाँ पर आपको कार्ड करने के लिए और पैसे रखने के लिए भी जगह दी गयी है जो इसको एक अलग तरह का मोबाइल कवर बनाता है। यह स्मार्ट कवर ना सिर्फ डिवाइस को बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है बल्कि काफी हल्का और पतला भी है जो आपकी डिवाइस को और सुन्दर बनाएगा। कवर में दिया गया मगेंटिक लॉक भी इसकी काफी बेहतर बनाता है।

यहाँ से खरीदे

7. Mitzvah Iron Man Back Cover

एवेंजर को शायद ही कोई होगा जो नहीं जनता होगा तो आपको कौन पसंद है कैप्टन अमेरिका या हल्क। मुझे तो निजी रूप से आयरन मैंन पसंद है तो ये केस आपके लिए एक आदर्श विकल्प साबित होता है। यहाँ पर पीछे की तरफ आपको आयरन मैंन और टोनी स्टार्क दोनों की झलक देखने को मिलती है। ये केस आसानी से आपकी डिवाइस को पूरी तरफ से कवर करके दैनिक इस्तेमाल में लगने वाले झटको और चोटों से सुरक्षा देता है।

यहाँ से खरीदे

8. Onlite Music Printed Back Cover

खाली समय में काफी लोग होने जो संगीत सुनना पसंद करते होंगे तो ऐसे ही संगीत को समझने और पसंद करने वाले लोगो के लिए यह केस पीछे की तरफ्र गिटार की इमेज के साथ पेश किया गया है।  ये केस आसानी से आपकी डिवाइस को पूरी तरफ से कवर करके दैनिक इस्तेमाल में लगने वाले झटको और चोटों से सुरक्षा देता है। यहाँ पर आपको ड्यूल लेयर टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है जो डिवाइस को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करती है।

यहाँ से खरीदे

9. Sswastik Back Cover

भारत के काफी इलाकों में क्रिकेट के बाद जो खेल सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है वो है फुटबॉल। यहाँ पर आप अगर इस खेल को जसामान्य भी पसंद करते है तो शायद ही कोई होगा जिसमे Messi का नाम नहीं सुना होगा।Messi बार्सिलोना के सबसे लोकप्रिय खिलाडियों में से एक है। यह कवर आपकी डिवाइस को किनारों तक अच्छे से ढक लेता है तथा अचानक से गिरने या धक्का लगने से होने वाली नुकसान से बचाता है। कवर पर बनी हुई इमेज कभी भी खराब नहीं होगी और यह कवर आपकी डिवाइस के वजन में भी कोई ख़ास इजाफा भी नहीं करता है।

यहाँ से खरीदे

10. PEGANORM Rubber back cover

सबसे अन्त में जगह दी गयी है पिछले साल से सबसे लोकप्रिय गेम PUBH की इमेज के साथ पेश किये गये इस कवर को भी यूजर काफी पंसद करेंगे। यह रबर मटेरियल से बना हुआ कवर है जो आपके Galaxy M10 के वजन में थोडा इजाफा तो कर देता है लेकिन सुरक्षा भी काफी अच्छे से करता है। मटेरियल काफी सॉफ्ट और फ्लेक्सिबल है जो आपको हाथ में पकड़ने पर कोई परेशानी नहीं देता है।

यहाँ से खरीदे

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

ImageSamsung Galaxy M20 की बिक्री शुरू; डिवाइस के साथ खरीदे ये केस-कवर

सैमसंग ने 30 जनवरी को इंडिया में अपनी डिवाइस Galaxy M20 को पेश किया था। यह डिवाइस किफायती कीमत के साथ वाटर-ड्राप नौच, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर के साथ आज से Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। Samsung Galaxy M20 में आपको सामने की तरफ 6.3-इंच इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी गयी है जिस पर …

ImageSamsung Galaxy M10 का हिंदी में रिव्यु: सैमसंग प्रशंसको के लिए बेहतर डिवाइस

सैमसंग M-सीरीज लांच से पहले ही इन्टरनेट पर काफी चर्चा में बनी रही है जिसका मुख्य कारण था डिवाइस की कीमत और लीक होने वाले स्पेसिफिकेशन। कल सैमसंग ने अपनी M-सीरीज को इंडिया में लांच कर दिया है जिसके तरह Galaxy M10 और Galaxy M20 स्मार्टफोनों को पेश किया गया है। (Samsung Galaxy M10 Review Read …

ImageASUS Zenbook S 14 प्री बुकिंग शुरू हुई, 25 सितम्बर को इन शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होगा

ASUS का ASUS Zenbook S 14 जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है, कंपनी ने हाल ही में इससे सम्बंधित घोषणा की थी और अब कंपनी द्वारा ASUS Zenbook S 14 प्री बुकिंग की सुविधा को भी शुरू कर दिया है। ये लैपटॉप एल्युमीनियम ड्यूरेबिलिटी के साथ पेश किया जायेगा, और इसमें 2,715 CNC-machined vents …

ImageSamsung ने की Samsung Galaxy S24 FE की घोषणा, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Samsung काफी समय से Samsung Galaxy S24 FE को लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है, काफी लीक्स के बाद हाल ही में कंपनी ने गलती से US वेबसाइट पर फ़ोन की लिस्टिंग कर दी थी, जिसे बाद में हटा लिया गया था, और अब कंपनी ने फ़ोन की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products