हर साल की तरह, इस साल भी नया साल आने से पहले Reliance Jio ने नया 2024 New Year Plan प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 2,999 रुपए है और ये 365 दिन यानि 1 साल की वैलिडिटी के साथ आया है। साथ ही नए साल के मौके पर इस प्लान में Happy New Year 2024 ऑफर के चलते 24 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी भी मिलेगी, यानि 389 दिनों की कुल वैलिडिटी। आइये जानते हैं कि Jio अपने इस नए प्लान में आपको क्या सर्विस उपलब्ध कराने वाला है।
ये पढ़ें: व्यस्त होने पर Jio, Airtel, Vi, और BSNL यूज़र्स इस तरह किसी और नंबर करें कॉल फॉरवर्ड
ये पढ़ें: नए Jio TV Premium Plans लॉन्च हुए – मात्र 398 रुपए की शुरूआती कीमत पर मिलेंगे फ्री OTT सब्सक्रिप्शन
2024 New Year Plan में मिलेंगी क्या सुविधाएं
365 दिनों की वैलिडिटी वाले 2024 New Year Plan में आपको प्रति दिन 2.5GB डाटा (कुल 912.5 GB) मिलता है और रोज़ 100 SMS की सर्विस भी है। इसके अलावा अन्य सभी प्रीपेड प्लानों की तरह Jio के इस सालाना प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आपको Jio की सभी ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस नए प्लान के साथ आप Jio Welcome ऑफर का इस्तेमाल भी कर पाएंगे, जिसमें आपको 5G सपोर्ट मिलेगा।
ये पढ़ें: भूल गए आप Jio नंबर, इन 5 ट्रिक्स से कहीं भी आसानी से कर सकते हैं पता
ये पढ़ें: Jio यूज़र कैसे सेट करें Jio कॉलर ट्यून – ये हैं 3 सबसे आसान तरीके
इस प्लान को आप आज से ही Jio की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने फ़ोन में MyJio ऐप पर जाकर रिचार्ज कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।